Know about Shanvika from Thukra Ke Mera Pyaar:आज कल हॉटस्टार की एक वेब सीरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” काफी ज्यादा चर्चाओं में है, दर्शकों की तरफ से इस सीरीज को काफी ज्यादा प्यार मिला है हालांकि इस सीरीज के अभी केवल 12 एपिसोड ही आए हैं।
और दर्शक आगे के एपिसोड देखने के लिए बेचैन है, “ठुकरा के मेरा प्यार” सीरीज में धवल ठाकुर और संचिता बासु मुख्य किरदार में है और आज हम इस आर्टिकल में अभिनेत्री संचिता बासु के बारे में बात करेंगे जो बिहार के एक छोटे से गांव से टिक टोक विडिओ बनाकर आज सबके दिलो पर राज कर रही हैं।
बिहार के छोटे से गांव से बनाती थी वीडियो
संचिता बासु यादव का जन्म 24 मार्च 2003 को सिंथुआ गांव मे हुआ था जो बिहार के सेहरसा जिले मे स्थित हैं। संचिता ने माउंट कॉर्मेल स्कूल से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई की हैं।संचिता के परिवार मे उनकी माँ बीना यादव पापा सुरेंद्र यादव और एक छोटी बहन ख़ुशी यादव हैं।उनको अपनी फैमिली से पूरा सपोर्ट मिलता है जिसकी वजह से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है।
टिक टोक से की थी एक्टिंग की शुरुआत
संचिता बॉसु ने टिक टोक से विडिओ बनाना स्टार्ट किया था जहां पर वह डांसिंग और एक्टिंग की वीडियो बनाती थी,और इन विडिओ को शूट करने मे उनकी माँ उनकी हेल्प करती थी कुछ समय के बाद संचिता का टिकटोक पर वीडियो वायरल होने लगे और संचिता की काबिलियत और मेहनत की वजह से उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए थे पर 2020 में टिकटोक पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया।
जिससे संचिता को काफी अफसोस हुआ पर उसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर वह स्नेक वीडियो पर वीडियो बनाने लगी और संचिता कि यहां पर भी वीडियो वायरल होने लगी उसके बाद संचिता ने इंस्टाग्राम पर भी रील्स बनाई उनकी एक्टिंग और अदाएँ लोगो को काफ़ी पसंद आती थी और इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोर्स बढ़ते चले गए आज संचिता के इंस्टाग्राम हैंडल पर 4.6 मिलियन फोलोवर्स हैं।
साउथ फ़िल्म जगत मे की पहली फ़िल्म
संचिता की वीडियो से उन्हें काफ़ी ऑफर आने लगे थे उन्होंने म्यूजिक एल्बम मे भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा उनकी टैलेंट को देखते हुए उन्हें साउथ फ़िल्म “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” मे अभिनेता श्रीकांत रेड्डी के साथ लीड रोल मिला यह फ़िल्म 2 सितम्बर 2022 को तेलुगु भाषा मे रिलीज़ की गयी थी और उसके बाद इस फ़िल्म को हिंदी भाषा मे भी रिलीज़ किया गया जिसे बिहार मे बहोत प्यार मिला।
यहीं नहीं संचिता की फ़िल्म “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” के प्रमोशन में सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी योगदान दिया था और अब यह खबरें भी आ रही है की उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ एक फ़िल्म साइन की हैं और वह बहुत जल्द अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म मे दिखाई देने वाली हैं उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आज टिकटोक स्टार से फिल्म स्टार बना दिया।
ठुकरा के मेरा प्यार से हैं चर्चा मे
हाल ही में संचिता बासु की वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार 22 नवंबर को हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, इसके केवल 7 एपिसोड आए थे और इस वेब सीरीज को इन सा एपिसोड से ही बहुत ज्यादा प्यार मिला उसकी कुछ दिन बाद दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और 4 एपिसोड और आ चुके हैं हालांकि अभी आगे के एपिसोड का दर्शक इंतजार कर रहे हैं जो 6 दिसंबर को आएंगे , इस सीरीज में उन्होंने ने एक बेबाक लड़की का किरदार निभाया है।
जो एक अमीर बाप की बेटी है वह बताती है कि जब उन्हें इस वेब सीरीज का ऑफर आया था तब वह यह किरदार निभाने में थोड़ा हिचकिचा रही थी पर वह इस रोल में भी बहुत अच्छे से फिट हो गई और दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई उनके साथ इस वेब सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस मिणाल ठाकुर के भाई धवल ठाकुर ने काम किया है उनके काम को भी काफी सराहा जा रहा है।टिक टोक से सफर शुरू करने वाली संचिता बासु आज सबके दिलों पर राज कर रही हैं।
READ MORE
24 साल पुरानी धड़कन फिल्म की याद दिलाता “thukra ke mera pyar”
thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में