क्या प्रभास के स्टारडम के लिए बनेगी बड़ा खतरा पुष्पा 2

Pushpa 2 the rule dubai First review

Pushpa 2 the rule dubai First review:फ़िल्मी दुनिया में एंटरटेनमेंट का तूफान उठ चुका है, क्योंकि वर्ल्डवाइड ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और दुबई में पुष्पा 2 के शो स्टार्ट हो चुके हैं।इंडिया की तो बात ही अलग है,विदेशों में पुष्पा 2 का इतना ज्यादा क्रेज़ है कि थिएटर्स पूरे हाउसफुल जा रहे हैं।

सिर्फ एक दो थिएटर्स में फ्रंट रॉ खाली मिल सकती है बाकी सब फुल है।फ़िल्म का एक दम ग्रैंड स्टार्ट हुआ है वर्ल्ड वाइड और इंडिया में क्या होने वाला है ये आपको कल सुबह पता चल जायेगा। कल इंडिया में साउथ और नॉर्थ में बहुत सारे शोज देखने को मिलेंगे।

आज इस आर्टिकल में हम पुष्पा 2 का फर्स्ट रिव्यू लेकर आए हैं कैसी है यह फिल्म और आपको इस फिल्म के लिए अपना कितना टाइम देना होगा क्या यह फिल्म आपके एक्सपेक्टशंस पर खरी उतरेगी।

FILMYDRIP

PIC CREDIT X

कैसी है फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत रश्मिका मंडाना और अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर के साथ होती है फर्स्ट पार्ट में इन दोनों का रिश्ता शुरु होते हुए दिखाया गया था इस पार्ट 2 में दोनों का रिश्ता भी आगे बढ़ता हुआ दिखाया गया है।दोनों के बीच का रिश्ता खूब सारी नोक झोक के साथ एक मजबूत प्यार में बदल जाता है।

फ़िल्म में आपको लव एंगल के साथ साथ अच्छी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी जो आपको फील गुड कराएगी।
फिल्म की असली कहानी शुरू होती है भंवर सिंह (फहद फाजिल) की एंट्री के बाद जब आपको घने जंगलों के बीच का सीन दिखाया जाएगा जहां पर आपको पुष्पा का असली अवतार देखने को मिलेगा जो अब इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है और उसे पकड़ने के लिए पूरी फौज तैयार की गई है।

Untitled 2

PIC CREDIT X

के फर्स्ट हाफ में आपको यह सब देखने को मिलेगा जो आपका इंटरेस्ट को पूरी तरह से बांध लेगा यह जानने के लिए के आगे क्या होने वाला है।फर्स्ट हाफ में पुष्पा 2 गायब हो जाता है जो इस फिल्म का एक प्लस पॉइंट है दर्शकों को यह जानने के लिए बांध कर रखता है कि आगे पुष्पा कि वापसी कैसे होगी पुष्पा का इंटरनेशनल ब्रांड, एक दम नया रूप देखने के लिए।

फिल्म का रनिंग टाइम-

पुष्पा 2 एक्शन थ्रीलर फिल्म,जिसका फर्स्ट शो दुबई में स्टार्ट हो गया है जिसके फर्स्ट शों को देखने के बाद फर्स्ट रिव्यू से हमारे पास ये जानकारी आयी है के पुष्प 2 की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 3 घंटे से ऊपर का समय देना होगा।

स्ट्रॉन्ग इंगेजिंग एलिमेंट –

इस फिल्म में आपको तगड़ा इंगेजिंग पावर देखने को मिलेगा भले ही फिल्म की लेंथ 3 घंटे से ज्यादा की है लेकिन आपको यह फिल्म बिल्कुल भी बोर नहीं करेगी।

फिल्म का फर्स्ट हाफ एक नॉरमल लेंथ का है लेकिन सेकंड हाफ थोड़ा सा लेंथी होने वाला है जो कहीं पर एक दो मोमेंट के लिए आपको डिसेप्वाइंट कर सकता है लेकिन उसके बाद भी कहानी बहुत ही स्ट्रॉन्ग इंगेजिंग पावर के साथ बनाई गई है। फिल्म विजुअली बहुत ही बेहतरीन है जिसे आप लास्ट तक देखना चाहेंगे।

कैसा है फिल्म का प्रोडक्शन?

बात करें अगर फिल्म के प्रोडक्शन की तो बहुत ही डिटेलिंग के साथ फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है हर एक छोटे बड़े सीन को जिस तरह से प्रेजेंट करना चाहिए मेकर्स ने उन सींस को बनाने में अपना पूरा एफर्ट दे दिया है जो आपको देखते ही पता लग जाएगा।

फिल्म का म्यूजिक-

जिस तरह पुष्पा के पार्ट वन का म्यूजिक दर्शकों के लिए एक एक्स्ट्रा गिफ्ट था वो गिफ्ट आपको पुष्पा के इस पार्ट से नहीं मिल पायेगा। फ़िल्म का म्यूजिक फर्स्ट पार्ट के कंपैरिजन में बहुत ही लो रहा है।

फिल्म का कोई भी गाना उतना ज़्यादा हिट नहीं हुआ है जो हर दर्शक के मुँह पर रटा हो जैसा पुष्पा के पार्ट वन सॉन्ग तेरी झलक शरफी… से लोग पागल हुए थे।

कुल मिलकर ये एक ऐसी फ़िल्म बनकर तैयार हुई है जो पुष्पा 1 की सारी यादें मिटा देगी।पिछले सारे रिकॉर्ड ब्रेकर फ़िल्म साबित होगी ये फ़िल्म।

जो लोग इस फिल्म को 3D में देखना चाहते थे उन्हें थोड़ा बहुत निराशा का सामना करना पड़ेगा क्योंकि 3D के सारे शोज कैंसिल कर दिए गए हैं जिसके लिए आपको 13 दिसंबर का इंतजार करना होगा।

READ MORE

Jaat: गदर 2 की सुनामी के बाद सन्नी देओल का ‘जाट’ कहर।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment