जियो सिनेमा के प्लेटफार्म पर बीते दिनों 22 नवंबर को आई वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है। फिर चाहे बूढ़े हों या जवान, सभी वर्ग के लोगों को यह वेब सीरीज खासा पसंद आ रही है।
इससे पहले भी जियो सिनेमा ने अपने प्लेटफार्म पर बहुत सारे बड़े बजट के शोज को रिलीज किया था, पर जितनी प्रशंसा उनकी इस वेब सीरीज की की जा रही है, इससे पहले किसी की भी नहीं की गई।
शो की प्रसिद्धता के कारण
‘ठुकरा के मेरा प्यार’ सीरीज के फेमस होने का एक मुख्य कारण यह भी माना जा सकता है, जो कि इसकी कहानी है, जिसमें गांव देहात की कहानी पर फोकस किया गया है। जिससे हमारे और आप जैसे सभी प्रकार के मिडिल क्लास फैमिली के लोग इस शो से कनेक्ट कर पा रहे हैं।
शो में दिखाया गया इंस्पायरिंग फॉर्मेट
फेमस प्रोडक्शन हाउस टीवीएफ पिक्चर्स के बहुत सारे इंस्पायरिंग फॉर्मेट पर बने हुए वेब सीरीज आपने देखे होंगे, जिनमें ‘अस्पिरेंट्स’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसे शो शामिल हैं। जिनमें एक बड़ा आईएएस और आईपीएस अफसर बनने की कहानी तो यूनिक थी ही, पर साथ ही साथ इनमें दिखाया गया स्टूडेंट लाइफ का स्ट्रगल भी लोगों के दिलों को छू गया। ठीक इसी फॉर्मेट को ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के मेकर्स ने भी अपने शो में दिखाया है।
ठुकरा के मेरा प्यार टोटल एपिसोड्स
फिलहाल इस वेब सीरीज के 12 एपिसोड को जियो सिनेमा पर लाइव कर दिया गया है, लेकिन हम आपको बता दें, आगे इस सीरीज के 19 एपिसोड आने वाले हैं, जिनकी शूटिंग ऑलरेडी कंप्लीट की जा चुकी है।
एपिसोड 13-15 रिलीज डेट
‘ठुकरा के मेरा प्यार’ शो के बचे हुए एपिसोड जल्दी ही देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें एक साथ नहीं, बल्कि हर हफ्ते चार एपिसोड के हिसाब से रिलीज किया जाएगा। यानी कि पहले हफ्ते में इसके चार एपिसोड रिलीज किए जाएंगे, और दूसरे हफ्ते में अगले बचे हुए चार।
एपिसोड 13 रिलीज डेट
‘ठुकरा के मेरा प्यार’ वेब सीरीज के एपिसोड 13 से लेकर 15 एपिसोड तक फिलहाल इस शुक्रवार रिलीज होंगे। अब अगर बात करें इसके बाकी के बचे 4 एपिसोड की, तो यह 15 एपिसोड के रिलीज होने के बाद, यानी 6 दिसंबर के ठीक 1 हफ्ते बाद रिलीज कर दिए जाएंगे। जिसके बाद आप इस वेब सीरीज को पूरी तरह से इंजॉय कर सकते हैं।
READ MORE
Heart touching ❣️❣️❣️
✨
Ladki ke chakkar mai mat pado padhai likhai karo 1000 ladkiya khud aajayegi
Shi bola annand bhau