साल 2019 में रिलीज़ हुआ एक चाइनीज़ ड्रामा शो, जिसके टोटल 58 एपिसोड थे, जिन्हें पूरे 4 सालों में वीकली बेस पर दो सीज़न के साथ स्ट्रीम किया गया था।
पहले सीज़न में आपको पूरे 28 एपिसोड देखने को मिले थे, और फिर उसके बाद सीज़न 2 में 30 एपिसोड इस शो के रिलीज़ किए गए थे।
दर्शकों ने इस शो को बहुत ज़्यादा पसंद किया था, जिसके फर्स्ट सीज़न की आईएमडीबी रेटिंग है 8.2, और वहीं दूसरे सीज़न को 8.8 की रेटिंग मिली हुई है।
यही वजह है कि फैन्स को इसके हिंदी डब का इंतज़ार था, जो अब खत्म होने वाला है, बहुत जल्द इस चाइनीज़ शो का सीज़न 2 हिंदी डब्ड में आपको देखने को मिल जाएगा।
आज इस आर्टिकल में हम माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन नाम के शो की हिंदी डब से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए हैं, कब और कहाँ, किस प्लेटफॉर्म पर ये शो आपको देखने को मिलेगा।
कब आया था सीज़न 2 और कब आएगा सीज़न 3?
इस बेहतरीन ड्रामा का सीज़न 2, 2022 में रिलीज़ किया गया था। शो इतना ज़्यादा इंगेजिंग था, एक एलियन के साथ प्यार की कहानी को इतने इंट्रेस्टिंग वे में पेश किया गया था, जिसके बाद फैन्स को इसके अगले सीज़न का इंतज़ार भी बेसब्री से है, जो बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।
सीज़न 3 का प्रोडक्शन वर्क अभी प्रोग्रेस पर है, जिसको 2026 तक रिलीज़ कर दिया जाएगा।
क्या है सीज़न 2 की कहानी?
इस शो के सीज़न 2 में आपको फेमस चाइनीज़ एक्टर और एक्ट्रेस बी ई थास्सापक (फेंग लेंग) और वान पेंग (चाई जिओकी) जैसे कलाकार शो के मुख्य रोल में नज़र आए थे, जिनके साथ अलीना झांग, वांग यूजुन, चेन यीशिन आदि कलाकार सपोर्टिंग रोल में देखने को मिले थे।
किस तरह की बीमारी से जूझ रहा है फेंग लेंग?
आप जानना चाहते हैं कि कैसे और क्यों शुरू हुई थी फेंग लेंग और चाई जिओकी के बीच प्रेम कहानी, तो आपको बता दें चाई जिओकी, जो एक एलियन है, पृथ्वी पर आकर फेंग लेंग, एक ऐसे रोगी जो बारिश की वजह से सब कुछ भूलने जैसे डिमेंशिया से गुज़र रहा है।
दोनों का आपस में फ्रेंडशिप से कहीं आगे वाला रिश्ता शुरू होता हुआ देखने को मिलेगा। एलियन पहले तो फेंग लेंग की मदद करती है उसकी बीमारी को हील करने में, और फिर उसके ही साथ ऐसे प्यार में बंध जाती है, जहाँ से वापस जाना इस एलियन के लिए नामुमकिन हो जाता है।
शो की कहानी एक ऐसी लव स्टोरी को दिखाती है, जिसमें हीरो को जिस लड़की से प्यार हो जाता है, वो कोई नॉर्मल लड़की नहीं होती, बल्कि एक दूसरे ग्रह से आई हुई एक एलियन होती है।
अभी तक आपने बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में देखी होंगी, जिसमें आपको रोबोट के साथ लव स्टोरी देखने को मिली होंगी, लेकिन अब एकदम नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइए, जब आपको एक एलियन लड़की के साथ प्यार की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में देखने को मिलेगी, जिसे अपने ग्रह वापस भी जाना है, लेकिन साथ ही इंसानों की इस दुनिया में मिले प्यार के साथ भी रहना है।
कब और कहाँ आएगा इसका हिंदी डब?
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें इस शो के सीज़न 2 के हिंदी डब का इंतज़ार था, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है, शो का हिंदी डब आपको नए साल पर देखने को मिलेगा। शो को सबसे पहले JioHotstar पर भी स्ट्रीम किया गया था, लेकिन तब इसका हिंदी डब नहीं आया था।
अब इस शो का हिंदी डब आपको 15 जनवरी 2026 को सी महल नाम के यूट्यूब चैनल पर अच्छी हिंदी डब में बिलकुल फ्री में स्ट्रीम कर दिया जाएगा, जिसे आप एंजॉय कर सकेंगे एक बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
क्या लकी भास्कर फिल्म स्कैम 1920 फिल्म की टाइमलाइन पर आधारित है?