दिसंबर को ख़त्म होगा इंतजार, एक दम फ्री में देखें एलियन और इंसान की लव स्टोरी

My girlfriend is an alien season 2

My girlfriend is an alien season 2 hindi dubbed release date:साल 2019 मे रिलीज हुआ एक कोरियन ड्रामा शो जिसके टोटल 58 एपिसोड थे जिन्हें पूरे 4 सालों मे वीकली बेस पर दो सीजन के साथ स्ट्रीम किया गया था।

पहले सीजन मे आपको पूरे 28 एपिसोड देखने को मिले थे और फिर उसके बाद सीजन 2 मे 30 एपिसोड इस शो के रिलीज़ किए गए थे।

दर्शकों ने इस शो को बहुत ज्यादा पसंद किया था जिसके फर्स्ट सीजन की आईएमडीबी रेटिंग है 8.2* और वहीं दूसरे सीजन को 9* की रेटिंग मिली हुई है।

यही वजह है कि फैन्स को इसके हिंदी डब का इंतजार था जो अब खत्म होने वाला है बहुत जल्द इस चाइनीज शो का सीजन 2 हिंदी डब्ड में आपको देखने को मिल जाएगा।

आज इस आर्टिकल में हम माय गर्लफ्रेंड इज एन एलियन नाम के शो की हिंदी डब से जुडी सारी जानकारी लेकर आये है कब और कहाँ किस प्लेटफार्म पर ये शो आपको देखने को मिलेगा।

कब आया था सीजन 2 और कब आएगा सीजन 3-

इस बेहतरीन ड्रामा का सीजन 2, 2022 मे रिलीज़ किया गया था। शो इतना ज़्यादा इंगेजिंग था, एक एलियन के साथ प्यार की कहानी को इतने इंट्रेस्टिंग वे में पेश किया गया था जिसके बाद फैन्स को इसके अगले सीजन का इंतेज़ार भी बेसबरी से है जो बहुत जल्द ख़त्म हो जायेगा।

सीजन 3 का प्रोडक्शन वर्क अभी प्रोग्रेस पर है जिसको 2025 तक रिलीज़ कर दिया जायेगा।

क्या है सीजन 2 की कहानी?

इस शो के सीजन 2 में आपको फेमस चाइनीज एक्टर और एक्ट्रेस बी ई थास्सापक (फेंग लेंग) और वान पेंग (चाई जिया ओ क्यू) जैसे कलाकार शो के मुख्य रोल में नज़र आये थे जिनके साथ अलीना झांग,वांग यू जून, चेन यी शिन आदि कलाकार सपोर्टिंग रोल में देखने को मिले थे।

किस तरह की बीमारी से जूझ रहा है फेंग लेंग-

आप जानना चाहते है कि कैसे और क्यों शुरू हुई थी फेंग लेंग और चाई जिआ ओक्यू के बीच प्रेम कहानी, तो आपको बता दें चाई जिआ जो एक एलियन है पृथ्वी पर आकर फेंग लेंग एक ऐसे रोगी जो बारिश की वजह से सब कुछ भूलने जैसे डाइमेंशिया से गुज़र रहा है।

दोनों का आपस में फ्रेंडशिप से कहीं आगे वाला रिश्ता शुरु होता हुआ देखने को मिलेगा।एलियन पहले तो फेंग लेंग की मदद करती है उसकी बीमारी को हील करने में और फिर उसके ही साथ ऐसे प्यार में बंध जाती है जहाँ से वापस जाना इस एलियन के लिए नामुमकिन हो जाता है।

शो की कहानी एक ऐसी लव स्टोरी को दिखाती है जिसमें हीरो को जिस लड़की से प्यार हो जाता है वो कोई नॉर्मल लड़की नहीं होती है बल्कि एक दूसरे ग्रह से आयी हुई एक एलियन होती है।

अभी तक आपने बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में देखी होंगी जिसमें आपको रोबोट के साथ लवस्टोरी देखने को मिली होंगी लेकिन अब एक दम नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइये ज़ब आपको एक एलियन लड़की के साथ प्यार की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे में देखने को मिलेगी जिसे अपने ग्रह वापस भी जाना है लेकिन साथ ही इंसानों की इस दुनिया में मिले प्यार के साथ भी रहना है।

कब और कहाँ आएगा इसका हिंदी डब?

अगर आप भी उन लोगों में से है जिन्हें इस शो के सीजन 2 के हिंदी डब का इंतजार था तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है, शो का हिंदी डब आपको नए साल पर देखने को मिलेगा।शो को सबसे पहले एम एक्स प्लेयर पर भी स्ट्रीम किया गया था लेकिन तब इसका हिंदी डब नहीं आया था।

अब इस शो का हिंदी डब आपको 9 दिसंबर 2024 को सी महल नाम के यू ट्यूब चैनल पर अच्छी हिंदी डब में बिलकुल फ्री में स्ट्रीम कर दिया जायेगा जिसे आप एन्जॉय कर सकेंगे एक बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए।

Read more

एक ऐसा शो जिसके दो एपिसोड देखकर आप सारे एपिसोड देखने का करेंगे इंतजार

क्या लकी भास्कर फिल्म स्कैम 1920 फिल्म की टाइमलाइन पर आधारित है?

5/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment