jigra on netflix:आलिया भट्ट की सोलो फिल्म जिगरा को 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज कर दिया गया था। फिल्म का बजट 90 करोड़ का बताया गया पर फिल्म ने उतना ज्यादा कलेक्शन नहीं किया जिगरा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया है।
हालांकि ओटीटी, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स को मिलाकर यह अपनी फिल्म के बजट को पूरा कर चुकी है अब यह एक फ्लॉप फिल्म की श्रेणी में नहीं आती है।
बेसिकली जिगरा फिल्म को मास ऑडियंस के लिए नहीं बनाया गया था यह फिल्म क्लासी ऑडियंस के लिए ही है यही वजह रही है कि मासी ऑडियंस के थिएटर में इसे बहुत कम शो मिले वही अच्छे मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म की बहुत सराहना की गयी ।
क्योंकि यह फिल्म भारत के छोटे शहरों में नहीं लगी थी इसलिए आलिया भट्ट के फैन इस फिल्म के ओटीटी का इंतजार कर रहे हैं कब होगी जिगरा फिल्म की ओटीटी रिलीज आइये जानते हैं।
PIC CREDIT INSTAGRAM
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं जिगरा
जिगरा ओटीटी रिलीज का टाइम पीरियड दिसंबर 11 को पूरा हो जाएगा 2 महीने के इस टाइम पीरियड के बाद किसी भी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने की परमीशन मिल जाती है।
आलिया भट्ट हमेशा से सोलो फिल्म में बहुत अच्छा परफॉर्म करती दिखाई दी है पिछले दिनों उनकी फिल्म राजी आई थी राजी में इनकी एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी। आलिया भट्ट की राजी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था पर वही जिगरा फिल्म उस तरह का कलेक्शन ना कर सकी।
PIC CREDIT INSTAGRAM
जिगरा फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है आने वाले टाइम में नेटफ्लिक्स पर हमें बहुत सारी फिल्में देखने को मिलेगी। जिगरा फिल्म भी उन्हीं फिल्मों में से एक है।
नेटफ्लिक्स पर 28 नवंबर को लकी भास्कर फिल्म को रिलीज किया जाएगा और इसके बाद विकी विद्द्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज किया जयेगा। हमारी टीम के अनुसार इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है।
कैसी है जिगरा
जिगरा फिल्म दो भाई बहन की कहानी को दर्शाती है आलिया भट्ट के भाई को एक झूठे ड्रग्स केस में फसाया जाता है अब आलिया भट्ट की ये जिम्मेदारी होती है कि वह अपने भाई को छुड़ाएं पर जिस कंट्री में इसका भाई ड्रग्स केस में फसता है उस कंट्री में ड्रग्स की सजा सिर्फ मौत होती है।
आलिया बॉर्डर पार करके उस कंट्री में अपने भाई को छुड़ाने जाती है आलिया के पास सिर्फ 3 महीने होते है अपने भाई को छुड़ाने के लिए आपको यह सुनने में थोड़ी हैरानी होगी कि कैसे एक लड़की जेल तोड़कर अपने भाई को छुड़ा सकती है।
पर जब आप यह फिल्म देखेंगे तो आपको हैरानी होगी यह सब देखकर की किस तरह से कितनी मुश्किलों के साथ आलिया भट्ट अपने भाई को जेल तोड़कर छुड़ाकर अपने देश वापस लाती है।
फिल्म में नारी सशक्तिकरण के बारे में भर भर के दिखाया गया है यह फिल्म महिलाओं को मोटिवेट करती है जिनको लगता है कि वह महिला है कुछ नहीं कर सकती ,फिल्म में दिखाया गया है कि अगर एक महिला कुछ करने की ठान ले तो उसे पूरा करके दिखाती है
फिर चाहे उसे काम में कितनी भी बड़ी मुश्किलें क्यों ना आए जेल के सभी दृश्य रोमांच से भरे हुए हैं एक परफेक्ट राइटिंग और बीजीएम इस फिल्म को और भी आकर्षित बनाता है।
अगर आप एक मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म देखने के शौकीन है तो शायद यह फिल्म आपके लिए नहीं बनी है यदि आप एक डीसेंट वॉच मीनिंग फुल फिल्म देखने की शौकीन है तब आप इस फिल्म को देख सकते हैं यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक है।
READ MORE
कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी बघीरा हिंदी में
thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में
Ye kali kali ankhen Season 2:जानिये विक्रांत, पूर्वा और अखिराज की इस कहानी का अंत
Thukra Ke Mera Pyaar :क्या ये आपके समय के लायक है ?
“Thukra Ke Mera Pyaar”शानविका (शानू) के पिता चौहान की जाने अनसुनी कहानी