Naam movie 2024:Ajay Devgn की यह फिल्म आखिर क्यों हुई 20 साल बाद रिलीज़?

Naam movie premiere reaction

Naam movie premiere reaction:अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘नाम’ (NAAM) जल्दी ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग फिलहाल की जा चुकी है।

जिसमें अजय देवगन हमें ऐसे शख्स की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जिनकी मेमोरी लॉस हो चुकी है और इनके पीछे सारी पुलिस फोर्स लगी हुई है और वे पूरी फिल्म में खुद को ढूंढते हुए नजर आते हैं। साथ ही पुरानी फिल्मों की तरह ही फिल्म में लारा दत्ता का आइटम सॉन्ग भी डाला गया है।

क्योंकि यह फिल्म 20 साल पहले ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन कुछ मतभेदों के कारण इसे रिलीज नहीं किया जा सका लेकिन अब फाइनली 22 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जानी है।

जिसे देखते हुए साफ नजर आ रहा है कि यह फिल्म 20 साल बाद सिर्फ इस लिए रिलीज की जा रही है कि प्रोड्यूसरस के लगाए गए पैसे को रिकवर किया जा सके।

नाम फिल्म रिलीज़ में क्यों हुई देरी-; फिल्म के प्रोड्यूसर ‘दिनेश पटेल‘ ने एक बड़े बिजनेस मैंन की बीवी ‘वंदना जैन’ नाम की लेडी से फिल्म बनाने के लिए एक करोड़ का कर्ज अपनी बीवी के नाम पर उधार लिया था

जिसे वापस न कर पाने के कारण केस के चलते दिनेश की बीवी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें अदालत द्वारा यह शर्त रखी गई जब तक वह वंदना का सारा पैसा अदा नहीं कर देते तब तक उनकी वाइफ को नॉन बेलेबल ऑफेंस के तहत जेल में ही रहना होगा।

जिसके कारण फिल्म की रिलीज बढ़ती चली गई और दिनेश अपना बकाया पैसा चुका नहीं पाया हालांकि साल 2008 आते-आते दिनेश ने थोड़े-थोड़े पैसे कर कर उधर की रकम को छुपता कर दिया और अपनी बीवी को भी जेल से छुड़ाया।

हालांकि यह सब होने के बाद उन्होंने सन 2019 में इसे रिलीज करने का मन बनाया था पर कोविड महामारी के चलते उसे वक्त भी यह संभव न हो सका अब फाइनली 2024 में सभी परेशानियों को खत्म करते हुए या फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है।

नाम फिल्म की कास्ट- फिल्म के मुख्य किरदार में अजय देवगन और भूमिका चावला नजर आने वाली है। अन्य कलाकारों की बात करें तो इनमें समीरा रेड्डी, श्रेया वर्मा अमृता सिंह विजय राज राजपाल यादव राहुल देव मुकेश तिवारी यशपाल शर्मा और संजय दत्त जैसे बड़े एक्टर नजर आने वाले हैं।

बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन– जैसा कि आप जानते हैं बीते दिनों अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचा रही है।

जिसने सीधी टक्कर भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म से ली है और इससे पहले आई फिल्म शैतान में भी अजय देवगन नजर आए थे जो की काफी हिट साबित रही थी अजय के पिछले रिकार्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि इनकी अपकमिंग फिल्म नाम भी अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आएगी।

हालांकि फिल्म की कहानी 20 साल पहले की टाइम लाइन में सेट है जो कि इसके लिए एक बड़ा ड्रॉबैक साबित हो सकता है। फिल्मी दुनिया का यह चलन भी बरसों से चला आ रहा है जिसमें कोई भी रुकी हुई पिक्चर रिलीज होने पर कभी सफल नहीं रही। पर अगर अजय किया फिल्म हिट साबित होती है तो इससे चमत्कार ही कहा जा सकता है।

क्या है अजय की मर्जी– अगर अजय देवगन की बात करें तो वह बिल्कुल भी नहीं चाहते कि इस समय फिल्म को रिलीज किया जाए।

क्योंकि वह जानते हैं कोई भी रुकी हुई फिल्म कभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं सकती और हाल ही में उनकी फिल्म सिंघम अगेन बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है ऐसे में अजय बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि अब उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप हो, जिससे उनके करियर पर दाग लगे।

क्योंकि अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म नाम का कोई भी ट्रेलर या पोस्ट अपने किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं किया जिससे यह साफ होता है कि वह इसे रिलीज करने पर कितना एग्री है।

4/5 - (2 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Naam movie 2024:Ajay Devgn की यह फिल्म आखिर क्यों हुई 20 साल बाद रिलीज़?”

  1. I do believe that this movie Naam will do well because nowadays there is a trend of releasing old movies. I’m sure that this movie will work wonders at the Box Office

    Reply

Leave a Comment