Rajpal yadav biography in hindi:अपनी कमी को बनाया अपनी ताकत एक्टर राजपाल यादव ने बॉलीवुड में खिताब लिया कॉमेडी किंग का बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा सितारा जिनकी फिल्मे रोते हुए को भी हंसा दिया करती हैं।
इन्होंने बॉलीवुड में 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है,इन्होंने अपनी कमी को ही अपनी ताकत बना लिया और मुंबई चले आये और आज इनकी बहुत फैन फॉलोइंग है।
परिवार, हाइट और उम्र
यू.पी के एक छोटे से शहर शाहजहांपुर के रहने वाले हैं राजपाल इनका जन्म 16 मार्च 1971 में हुआ था इस हिसाब से वह 53 साल के हैं इनके पिता का नाम नवरंग सिंह यादव हैं , इनकी हाईट 5.3 इंच है।
इन्होने अपनी कम हाईट को ही अपनी ताकत बना लिया। ये 6 भाई है इनहोने दो शादियां की हैं इनकी पहली बीवी करुणा के देहांत के बाद उन्होंने दूसरी शादी की इनकी दुसरी पत्नी का नाम राधा यादव है जिनकी दो बेटियां हैं।इनकी पहली बीवी से भी एक बेटी है जिसकी इन्होंने शादी कर दी है।
एक छोटे से शहर से आ के बनाया नाम
इन्हे बचपन से एक्टिंग का शौक था इसलिए उनका पढ़ाई में भी ज्यादा मन नहीं लगा, और इन्होंने शाहजहाँपुर में ही एक थिएटर ज्वाइन कर लिया।
एक्टिंग को और भी ज्यादा बारीकी से समझने के लिए दिल्ली में 1994 में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया।
उसके बाद साल 1997 में इन्होंने मुंबई की सर जमीन पर कदम रखा पर यहां आकर उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा और काफी मेहनत के बाद दूरदर्शन के मुंगेरी लाल शो में काम करने का मौका मिला जहां उन्होंने मुंगेरी लाल के भाई नवरंगी लाल का किरदार निभायाजिसके बाद लोग इन्हें राजपाल यादव के नाम से नहीं बल्कि नवरंगी लाल के नाम से जानने लगे थे।
सन 1999 से हुई फिल्मों में शुरुआत
काफी संघर्ष के बाद इनको फिल्म में काम करने का मौका मिला राजपाल ने 1999 में दिल क्या करे फिल्म में एक छोटा सा रोल प्ले किया और बस यहीं से बॉलीवुड में एंट्री हो गई।
इसके बाद वह 1999 में रोमांस कॉमेडी फिल्म मस्त और एक्शन थ्रिलर फिल्म शूल जैसी फिल्मों में भी छोटे-छोटे किरदार निभाते नजर आए।
राज पाल का टैलेंट देख कर राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म जंगल में इनको नेगेटिव रोल दिया जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया और ये फिल्म सुपरहिट हुई साथ ही इस फिल्म के लिए राज पाल यादव को बेस्ट नेगेटिव रोल स्क्रीन अवार्ड भी मिला।
उसके बाद इनको साल 2003 में “मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं” फिल्म में मेन लीड रोल मिला। और इसके बाद राजपाल यादव कई फिल्मों में नजर आए जैसे – क्रेजी4 ,ढोल ,फ़िर हेरा फ़ेरी, भूतनाथ,मालामाल वीकली,भूल भुलैया आदि। राजपाल यादव अब तक 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
कॉमेडी रोल ही करेंगे ऐसा कोई इरादा नहीं था
राजपाल यादव एक इंटरव्यू में बताते हैं कि ऐसा जरूरी नहीं था कि उन्हें कॉमेडी रोल ही करना था, बस उन्हें एक अच्छा एक्टर बनना था, इसीलिए अपनी शुरुआती दौर में फिल्मों में निगेटिव रोल भी प्ले किए हैं और उनको भी काफी सराहा गया है बाद में उन्हें कॉमेडी रोल दिए गए और उसमें लोगों ने उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया और देखते ही देखते राजपाल यादव कॉमेडी के किंग बन गए।
इनकी फिल्मों में की गई कॉमेडी सीन से रोते हुए लोग भी हंस दिया करते हैं।
और यहीं नहीं उन्हें क्रेजी 4 फिल्म के लिए 2009 में बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला,2009 में ही उन्हें भूतनाथ के लिए भी कॉमिक रोल के लिए अवॉर्ड मिला था, इनके अलावा भी उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।
शाहरुख खान का डर मूवी वाला रोल भी पानी कम है इस खूबसूरत लेडी साइको किलर के सामने