सिद्धार्थ रॉय तेलुगु मूवी रिव्यू हिंदी में

Published: Tue Nov, 2024 8:00 PM IST
Siddharth Roy Telugu movie review in Hindi

Follow Us On

23 फरवरी 2024 को एक तेलुगु फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी और अब इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी हम सबके लिए रिलीज कर दिया गया है जो आपको आहा Aha के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।

फिल्म की हिंदी डबिंग बहुत ही बेहतरीन की गई है। इस फिल्म की कहानी रोमांस और सच्ची मोहब्बत पर आधारित है जो प्यार की एक बेहतरीन लेकिन आपके मन को अशांत करने वाली कहानी हमारे सामने प्रस्तुत करती है। फिल्म में आपको डायरेक्टर “वी यशस्वी” का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और फिल्म की कहानी के लेखक हैं लुधीर बायरेड़्डी, वी यशस्वी।

इस फिल्म के कलाकारों में आपको मुख्य रूप से 5 कलाकार नजर आएंगे जिनके नाम हैं गौरव माहौर, कल्याणी नटराजन, तन्वी नेगी, दीपक सरोज, मैथ्यू वर्गीज आदि।

फिल्म की कहानी

बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको सिद्धार्थ नाम का किरदार देखने को मिलेगा जो बहुत ही अमीरजादा टाइप का लड़का है, जिसे आप एक बिगड़ा हुआ लड़का कह सकते हैं। इस पैसे वाले लड़के की मुलाकात एक दिन इंदुमति नाम की लड़की से होती है।

जिससे मिलने के बाद अब इसका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। अब सिद्धार्थ के दिमाग पर दिन-रात सिर्फ और सिर्फ इंदुमति ही छाई रहती है। इंदुमति के प्यार में सिद्धार्थ पूरी तरह से पागल हो जाता है और किसी भी हद तक जाने के लिए मजबूर हो जाता है।

कहानी में आपको एक बार फिर से खूब सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे जब सिद्धार्थ को अपने प्यार में पागल करके इंदुमति कहीं गायब हो जाती है और सिद्धार्थ के बहुत ढूंढने पर भी इंदुमति का कहीं पता नहीं चलता। इस फिल्म में सिद्धार्थ और इंदुमति के द्वारा प्यार की एक नई मिसाल देखने को मिलेगी।

फिल्म के प्लस पॉइंट

इस फिल्म को उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें पागलपन वाली प्यार भरी कहानी देखना पसंद है जिसमें कुछ एडल्ट कॉन्टेंट भी ऐड हो। अगर आपको कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्में पसंद आई थीं और आप उन फिल्मों के फैन हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है जिसमें प्यार के लिए पागलपन और एक जुनून देखने को मिलेगा।

फिल्म के माइनस पॉइंट

फिल्म की कहानी में कोई नयापन नहीं मिलेगा, आपको फिल्म पूरी की पूरी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह की डिट्टो कॉपी करने की नाकाम कोशिश फील होगी। फिल्म में आपको वही कबीर सिंह वाला पागलपन, और कुछ इर्रिटेटिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे। प्यार और रोमांस को इस तरह से दिखाया गया है जो कहानी को पॉजिटिव वे की बजाय नेगेटिव वे में ले जाते हैं।

निष्कर्ष

अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है तो एन्जॉयमेंट के लिए और अपने टाइम को पास करने के लिए इस फिल्म को फन टू वॉच के परपज से एक बार देख सकते हैं। फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.8* और मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 2*।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Deadpool And Wolverine: डेडपूल और वॉल्वरिन जियोहॉटस्टार रिलीज टाइम और डेट

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment