Deadpool And Wolverine disney hotstar Release Time and date:डेडपूल वॉल्वरिन को डिजनी + हॉटस्टार पर हिंदी के साथ सभी भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। 12 नवंबर को यह मूवी आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलने वाली है।
अब जिन लोगों ने इस फिल्म को थिएटर में देख लिया था और अब वह फिर से OTT पर देखना चाह रहे हैं। तब आप इस फिल्म को 12 नवंबर से डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकेंगे। अब यह जानते हैं कि ये फिल्म कौन से टाइम पर रिलीज़ होगी । यह फिल्म आपको रात के 12: 00 बजे जैसे ही 12 नवंबर लगेगा OTT पर देखने को मिल जाएगी।
अगर डिजनी + हॉटस्टार के इतिहास को जाने तो इन्होंने पिछली बहुत सारी फिल्मों को दोपहर के 12: 00 बजे स्ट्रीम किया है। अभी के टाइम पर जो हमें इनफार्मेशन मिली है उसके अनुसार डेडपूल वॉल्वरिन को रात के 12: 00 के बाद रिलीज किया जा सकता है।
इस फिल्म में हमें बिहाइंड द सीन या कुछ एक्स्ट्रा शार्ट जो थिएटर में नहीं दिखाए गए थे यहां भी देखने को नहीं मिलेंगे यह फिल्म उतनी ही डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज की जानी है जितनी की सिनेमाघर में रिलीज की गई थी।
फिल्म आपको उस हाई क्वालिटी में देखने को मिलेगी जिस तरह का आपका सब्सक्रिप्शन प्लान होगा। अब इस फिल्म की क्वालिटी आपके सब्सक्रिप्शन पर डिपेंड करती है कि जिस तरह का आपका सब्सक्रिप्शन प्लान होगा उसी तरह की आपको फिल्म में क्वालिटी देखने को मिलेगी इस फिल्म का आईमेक्स वर्जन ड्रॉप होता है या नहीं इस बारे में अभी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है।
कैसी है ये फिल्म
अगर इस फिल्म का एक लाइन में रिव्यू किया जाए तो आप इस फिल्म को देखकर इंजॉय कर सकते हैं। इस की हिंदी डबिंग बहुत ही जबरदस्त है हिंदी डबिंग में देसी तड़का पूरी तरह से डाला गया है। सभी कैमियो और शुरू के 10 मिनट इन दो चीज़ो से आप पूरी तरह से फिल्म से इंगेज हो जाएंगे कोमेडी टाइम और प्रेजेंटेशन को पूरी फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है।
फिल्म के सभी एक्शन सीक्वेंस और वीएफएक्स हाई लेवल के है । फिल्म की स्टोरी लाइन कोई खास नहीं है । न हीं फिल्म के विलन को बहुत पावरफुल दिखाया गया है अगर आप डेडपूल के फैन है तो यह फिल्म आपको डेफिनेटली अच्छी लगने वाली है।
संकेत महात्रे ने डेडपूल की आवाज का वॉयस ओवर इतना बेहतरीन किया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है फिल्म के हिंदी डायलोग जिनको बहुत अच्छे से लिखा गया हैं।
फिल्म का दमदार डायलॉग कॉमेडी एक्शन एंड कैमियो जो आपको पूरी तरह से एंटरटेन करने में मदद करेंगे
READ MORE
इन डबिंग कलाकारों ने की Deadpool and Wolverine की हिंदी डबिंग