रामचरण की 5 टॉप ग्रॉसिंग फिल्में “ये रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली कहानियां”

Ram Charan 5 top grossing films

Ram Charan 5 top grossing films:“रामचरण तेज कोनीडेला” इनका जन्म 27 मार्च 1985 में चेन्नई में हुआ था, ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में साउथ के फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर है।इन्होने कई बेस्ट फिल्मो में एक्टिंग भी की है और कई फिल्मो को प्रोडूस भी किया है।


2007 में इनकी पहली फ़िल्म आयी थी जिसका नाम था चिरूठा, ये एक तेलुगु लैंग्वेज की फ़िल्म थी। इसके बाद एक एक करके कई बेस्ट फ़िल्में इन्होने टॉलीवुड के नाम की है।

आज इस आर्टिकल में हम इनकी फिल्मो के बारे में जानेंगे के बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फ़िल्म ने किस तरह का प्रदर्शन किया ,और लोगों को ये फ़िल्में कितना पसंद आयी हैं ।

1- मगधीरा Magdheera

ad 5

pic credit imdb

2009 में रिलीज़ हुई ये एक एक्शन फैंटसी फ़िल्म हैं जिसमे आपको मुख्य कलाकारों में रामचरण (हर्ष)और काजल अग्रवाल (इंदु) के रोल में नज़र आये थे।ये एक बेहतरीन स्टोरी हैं।

जिसमे खूब सारे एक्शन और फैंटासी के साथ एक अच्छी प्रेमकहानी देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म ने अपने समय में खूब कमाई की थी। फिल्म के डायरेक्टर और कहानी के लेखक हैं एसएस राजामौली।

फ़िल्म की कहानी 400 साल पहले मित्रविंदा और उसके प्रेमी कालभैरव से शुरू होती हैं जो 1609ई में मर जाते हैं अपने राजयकी रक्षा और प्यार को पाने की तलाश में। इनका पुनर्जन्म कहानी को बहुत इंट्रेस्टिंग बनाता हैं।

इस फ़िल्म को 35 से 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।2009 से 2013 तक 4 साल तक सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में अपना रिकॉर्ड बनाया था इस फिल्म ने जिसे IMDB पर 7.7* की रेटिंग मिली है।ये फ़िल्म आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

2- येवदु Yevadu

Untitled 2

pic credit imdb

2014 की एक्शन थ्रीलर फ़िल्म जिसे तेलुगु लैंग्वेज में बनाया गया है,आपको एक इंट्रेस्टिंग कहानी देखने को मिलेगी इस फ़िल्म में।

जिस तरह फ़िल्म का मेन करैक्टर चरण (रामचरण) अपनी प्रेमिका की मृत्यु के बाद उसका बदला लेने के लिए आगे आता है इसे देख आप फ़िल्म के दीवाने हो जायेंगे।रामचरण के आलावा फ़िल्म में आपको अल्लू अर्जुन,श्रुति हसन, काजल अग्रवाल आदि बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे।

वामसी पैडिपल्ली द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को बनाने में 45 करोड़ का बजट लगाया गया और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 79 करोड़ का कारोबार किया । फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग है 5.9*।

3- नायक Nayak

3

pic credit imdb

2013 में रिलीज़ हुई रामचरण की एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म नायक का रनिंग टाइम 2 घंटे 40 मिनट का है। इस फिल्म में रामचरण नायक के किरदार में डबल रोल निभाते हुए दिखाई देंगे।

नायक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता है और इसके हमशक्ल ने एक कत्ल कर दिया होता है जिसके इलज़ाम में नायक को जेल जाना पड़ता है लेकिन जैसे सच्चाई सामने आती है नायक जेल से रिहा हो जाता है और असली कातिल को ढूंढ़ने में लग जाता है।

ये एक इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसका निर्देशन वी वी विनायक ने किया है इस फ़िल्म को 21 करोड़ के बजट में बनाया गया था, नायक ने 60 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है। इस फ़िल्म की IMDB रेटिंग है 5.6*।

4- रंगस्थलम Rangsthalam

4 1

pic credit imdb

2018 में आयी ये एक एक्शन थ्रीलर ड्रामा फ़िल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 54 मिनट का है। फिल्म में रामचरण आपको चिट्टी बाबू के रोल में नज़र आते है। जो रंगास्थलम नामक गांव में षड्यंत्र में फंसे अपने बड़े भाई को बचाने के लिए एक ग्रुप बनाता है और उसकी लाइफ को खतरों से सेफ करता है।


फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं सुकुमार और फिल्म का टोटल बजट है 60 करोड़। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 216 करोड़ का कारोबार किया था और साउथ की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में अपना नाम दर्ज किया । इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग है 8.2*।

5- विनय विधेया रमा Vinay Vidheya Rama

5

pic credit imdb

2019 में आयी राम चरण की यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 26 मिनट का है। फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में आपको रामचरण, राम कोनीडेला के रोल में नज़र आएंगे। जब राम के परिवार पर खतरा मंडराता है।

तो राम अपने परिवार को बचाने के लिए हर प्रयास करता है। फिल्म के डायरेक्टर हैं बोयापति श्रीनू। इसकी आईएमडीबी रेटिंग है 3.3 स्टार, इस फिल्म को बनाने में 70 करोड़ का बजट लगाया गया था लेकिन फिल्म लगभग 63 करोड़ का ही कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया।

ये भी पढिये

कंगुवा में एनिमल के अबरार हक सूर्या के साथ निभाएंगे अधिरन का रोल

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment