Gangster Telugu 2024 Hindi REVIEW:गैंगेस्टर तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की एक्शन और थ्रीलर फिल्म है फिल्म का निर्देशन किया है चंद्रशेकर राठौर ने जो खुद भी फिल्म के लीड रोम में नज़र आरहे है। आइये जानते है क्या ये फिल्म आपके टाइम को डिजर्व करती भी है या नहीं। दर्शको का मनोरंजन करने में कितनी सफल रही है ये फिल्म,इन सभी बातो को विस्तार से हमने अपने इस आर्टिकल में कवर किया है।
कहानी
गैंगेस्टर की कहानी बेस्ड है,एक कॉन्ट्रेक्ट किलर माइकल पर माइकल भावात्मक रूप से थोड़ा सा डिस्टर्ब है। माइकल की ज़िंदगी में गन खून खराबा के सिवा कुछ भी नहीं है। एक दिन माइकल की मुलाक़ात जस्सी से हो जाती है जो माइकल की ज़िंदगी में फिर से एक नया रंग भर देती है,और तब इसकी ज़िंदगी में बदलाव आता है। कहानी का पहला हिस्सा डार्क साइड से भरा हुआ है। जहा पर इसकी ईमानदारी और कैरेक्टर पर सवाल उठते है।
निर्देशक ने कहानी को कुछ इस तरह से दिखाया है के आप इस फिल्म के हर एक ट्विस्ट और टर्न को इंजॉय कर सकेंगे। माइकल के कैरेक्टर में एक मिस्ट्री को भी जोड़ा गया है। जिस मिस्ट्री का खुलासा कलाइमेक्स में किया जाता है।
कास्ट परफॉर्मेंस
गैंगेस्टर फिल्म की कास्ट और परफॉर्मेंस की बात की जाये तो चंद्र शेखर राठौर ने डायरेक्शन के साथ फिल्म में लीड रोल भी प्ले किया है। इनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस फिल्म को लाजवाब बना देती है। चंद्रशेखर माइकल के कैरेक्टर के साथ पूरी तरह से जुड़ जाते है जिससे दर्शक इनके कैरेक्टर से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाते है। जेस्सी का रोल कस्वी कंचन ने निभाया है जिनकी कैमिस्ट्री माइकल के साथ अच्छी दिखती है।
अभिनव जनक और अदला सतीश कुमार ने भी अपने रोल को बखूबी निभाया है जो फिल्म को और भी आकर्षित बनाने में मदद करते है।
डायरेक्शन और स्क्रीन प्ले
चंद्रशेकर राठौर ने फिल्म को डिसेंट तरह से बनाया है फिर चाहे वो फिल्म में दिखाए जाने वाले एक्शन सीक्वेंस हो या इमोशनल मूवमेंट का परफेक्ट बैलेंस। फिल्म के एक्शन सीन कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करते है। जो आपको पूरी फिल्म से बांधे रखते है। कहानी में बेमतलब के सीन नहीं है जो भी सीन दिखाये जाते है उनका कोई न कोई मतलब निकल रहा होता है।
सिनेमॅटोग्रफी और म्यूज़िक
जीएल बाबू ने फिल्म के विजुवल को कुछ इस तरह से दिखाया है के एक्शन सीक्वेंस देखते टाइम पर आप की दिल की धड़कन तेज़ हो सकती है। धर्मा का म्यूज़िक भी फिल्म में एक नयी जान डालता है। इनको ये अच्छी तरह से पता है के किस सीन में किस तरह का म्यूज़िक देने से उस सीन में जान आजाती है।
बीजीएम फिल्म के नेरेटिव से पूरी तरह से कनेक्ट करता है,जो आपको माइकल की इस भावात्मक सफर का हिस्सा बनाता है।
फिल्म के पॉजिटव पॉइंट
फिल्म की एंगेजिंग स्टोरी और एक्शन इसे यूनिक बनाता है। चंद्र शेखर ने फिल्म को इस ढंग से बनाया है के आप फिल्म के हर मूवमेंट को इंजॉय करते है। फिल्म का एक्शन और सिनेमॅटोग्रफी बहुत इम्पेक्ट फुल है जिसमे आपको थ्रीलिंग मूवमेंट देखने को मिलते है। फिल्म की कहानी का भावात्मक पहलू भी कहानी को एक नया आयाम देने में कामयाब रहता है।
फिल्म के निगेटिव पॉइंट
कही-कही पर स्टोरी थोड़ी स्लो होती नज़र आती है जो कुछ दर्शक को बोर कर सकती है अगर आपको एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्म देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए है अगर आपको इस तरह की खून खराबे वाली फिल्मे देखने पसंद नहीं तो आप इस फिल्म से दूर रह सकते है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।
READ MORE
थ्रीलर जोनर में इस साल की बेस्ट कन्नड़ फिल्म,जिसे देख कर आपके रोंगटे खडे हो जायेंगे