एक घंटा चालीस मिनट की यह फिल्म ऑर्गन डोनेशन पर आधारित है। यह फिल्म वास्तविक ज़िंदगी पर आधारित है। इस फिल्म के द्वारा बहुत सारे संदेश दर्शकों को दिए गए हैं। यह फिल्म हर कोई नहीं देख सकता क्योंकि फिल्म काफी धीमी गति से चलती है। पर फिल्म में इमोशन हमें भरपूर देखने को मिलते हैं।
कहानी विनय नाम के लड़के की है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। विनय को एक दिन पता लगता है कि उसके लिवर में कैंसर हो गया है। धीरे-धीरे वह बहुत कमज़ोर महसूस करने लगता है। बीमारी के बढ़ने की वजह से उसे काम करने में भी समस्या होने लगती है। विनय का एक भाई है जो उसे हॉस्पिटल ले जाता है।
हॉस्पिटल में एक लेडी डॉक्टर मिलती है जो कहती है कि आपका लिवर बदलने में बीस से पच्चीस लाख रुपये लगेंगे, पर शर्त यह है कि इसके लिए एक डोनर चाहिए जो आपको अपना लिवर डोनेट करे। अब कौन विनय को अपना लिवर देता है, क्या विनय बच भी पाता है, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस फिल्म में मिलेंगे, जिसके लिए आपको इस फिल्म को ज़ी5 पर देखना होगा।
जो इंसान विनय को अपना लिवर देता है, वह ट्विस्ट फिल्म में देखकर आप शॉक्ड हो जाएंगे। शुरुआत में यह फिल्म बहुत बोरिंग लगती है, पर धीरे-धीरे फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ती है और आखिर तक आते-आते आकर्षक हो जाती है। फिल्म के सभी एक्टर ने अच्छी एक्टिंग की है, जिसमें अगर सबसे अच्छी एक्टिंग है तो वह है रेवती की। विनय ने भी बहुत अच्छी एक्टिंग की है फिल्म में।
अगर आप एक अच्छी एक्टिंग वाली इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म देखने के शौकीन हैं, तब आप इस फिल्म को देख सकते हैं। अगर आप भावुक हैं, बात-बात पर रो देते हैं, तब आप इस फिल्म से दूर ही रहें क्योंकि यह फिल्म आपको अंदर से रुलाती है। यह आपको ऐसा महसूस कराती है कि अगर आपके अपने किसी के साथ ऐसा हो, तब क्या होगा। अनिरबान बोस ने इस फिल्म को लिखा भी है और इसका निर्देशन भी किया है, जो बहुत शानदार है।
यह फिल्म पॉपकॉर्न दर्शकों के लिए नहीं बनी है, जिसमें हर दो मिनट में सीटियाँ-तालियाँ बजाई जा सकें। यह एक सच्ची घटना पर आधारित इमोशनल यात्रा है। आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं, बस शर्त एक है कि आपका दिल कमज़ोर न हो। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Zwigato Movie Review: कपिल शर्मा की पहली सीरियस फ़िल्म,क्या दर्शकों को पसंद आएगा यह नया अवतार?


