“पुष्पा २” रिलीज़ से पहले कमाये 1060 करोड़ प्रोडूसर हुए मालामाल जानिए हिंदी बेल्ट की कमायी ?

Pushpa 2 earned 1060 crores pre release

पुष्पा २ ने रचा इतिहास

जनता का प्यार किसी को भी अर्श से फर्श तक पहुंचा सकता है, जिसका उदाहरण हमें पुष्पा २ द रूल में देखने को मिल गया। ये फिल्म अभी आई नहीं है, बार-बार रिलीज़ डेट भी डिले हुई, फिल्म विवाद का हिस्सा भी बनी। पर अब फिल्म रिलीज़ से पहले ही इतना कमा चुकी है कि लोग ये देखकर दांतों तले उंगलियां चबा रहे हैं। और सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। पुष्पा २ को 6 दिसंबर 2024 में रिलीज़ किया जाना है।

पुष्पा २ का जो डेटा कलेक्शन और रिकॉर्ड हमारे सामने निकलकर आ रहा है, वो देखकर पुष्पा २ अपने आप में एक नया इतिहास रचती हुई दिखाई दे रही है। पुष्पा २ के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को शायद आमिर खान या शाहरुख खान की फिल्म ही आगे चलकर तोड़ सके। रिलीज़ होने से पहले ही पुष्पा २ कमा चुकी है “1100 करोड़”। 500 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म ने आखिर कैसे ‘1100’ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया, अभी तो फिल्म रिलीज़ होना बाकी है।

किस तरह से पुष्पा २ ने कमाए 1100 करोड़

पुष्पा २ के सिनेमाघर राइट्स बिके हैं 700 करोड़ के, मतलब कि जो इस फिल्म की कुल लागत थी, उस बजट से कहीं ज्यादा रुपये में मेकर ने इसके सिनेमाघर राइट्स को बेच दिया है, जिसने अपने आप में एक नया इतिहास रच दिया है।

प्रोड्यूसर को पुष्पा २ के रिलीज़ से पहले तगड़ा मुनाफा हो गया है, अब फिल्म के मेकर को किसी भी तरह का डर नहीं है कि ये फिल्म चले या न चले।

पुष्पा २ के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स को 400 करोड़ में बेचे गए हैं। पुष्पा २ रिलीज़ से पहले टोटल कलेक्शन बनता है एक हजार सौ करोड़ रुपये। मतलब कि ये फिल्म अपने बजट से ऊपर 600 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

क्या है पुष्पा २ का स्टेट वाइज़ कलेक्शन

तेलुगु

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस फिल्म के सिनेमाघर राइट्स बिके हैं 250 करोड़ रुपये के। पुष्पा २ मूल रूप से एक तेलुगु फिल्म है, तेलुगु सिनेमा में इसका एक अलग ही पागलपन देखने को मिलता है। पर पुष्पा १ का क्रेज खैर तेलुगु के साथ ही पूरे भारत में फैला था। पर तेलुगु में इसका क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिला था।

हिंदी

हिंदी बेल्ट में पुष्पा २ के सिनेमाघर राइट्स बिके हैं 250 करोड़ की। हिंदी बेल्ट में इसकी कीमत लगा दी गई है और खबरों की मानें तो ये डील हो चुकी है। अब 500 करोड़ पुष्पा २ को नॉर्थ इंडिया और तेलुगु से मिल गए।

तमिल

तमिलनाडु से पुष्पा २ ने 50 करोड़ के थिएट्रिकल राइट्स बेचे हैं।

कर्नाटक

कर्नाटक में पुष्पा २ के मेकर ने 30 करोड़ के सिनेमाघर राइट्स बेचे हैं।

केरल

केरल में इस फिल्म के सिनेमाघर राइट्स को 20 करोड़ रुपये में बेचा गया है।

ओवरसीज़ मार्केट

ओवरसीज़ मार्केट से इस फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई कर ली है।

अब आपको क्या लगता है कि जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी तो ये डील बढ़ती जाएगी। ऐसा नहीं है, मेकर ने पहले ही कह दिया है कि डील में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाने वाली है। प्रोड्यूसर ने सीधी डील की है डिस्ट्रीब्यूटर के साथ, अब डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमाघर मालिक के बीच में प्रॉफिट बांटा जाएगा। प्रोड्यूसर से अब कोई मतलब नहीं है, ये अपना प्रॉफिट निकालकर किनारे से निकल गए हैं।

नेटफ्लिक्स

नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ में इस फिल्म को खरीदा है। इतनी बड़ी रकम में खरीदकर शायद नेटफ्लिक्स को ये भरोसा है कि पुष्पा २ ब्लॉकबस्टर होने वाली है। पुष्पा २ को दो महीने के बाद ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

म्यूज़िक

म्यूज़िक राइट्स से इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

सैटेलाइट राइट्स

पुष्पा २ के सैटेलाइट राइट्स को 85 करोड़ में बेचा गया है।

अब प्रोड्यूसर ने फिल्म में लगाए 500 करोड़, अब 1100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही प्रोड्यूसर को मालामाल कर दिया।

पुष्पा १ का स्टेट वाइज़ कलेक्शन

कर्नाटक: 19.69 करोड़ रुपये
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: 131.81 करोड़ रुपये
केरल: 11.80 करोड़ रुपये
भारत के दूसरे हिस्सों से: 128.86 करोड़ रुपये
तमिलनाडु: 21.64 करोड़ रुपये

इंडिया नेट कलेक्शन: 267.55 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 350.1 करोड़ रुपये
ओवरसीज़ कलेक्शन: 36.3 करोड़ रुपये
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन: 313.8 करोड़ रुपये

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

गोरेयां नाल लगदी ज़मीन जट्ट दी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment