पुष्पा 2 का रोमांचक!अंत इसे समझने के लिए जरूर पढ़ें

pushpa 2 ending explain

pushpa 2 ending explain:पुष्पा 2 अगर आप लोगों ने देख ली है और इसकी एंडिंग आपकी समझ में नहीं आई है। हम अपने इस आर्टिकल में इसकी एंडिंग को एक्सप्लेन करने जा रहे है।अगर आपने यह फिल्म अभी नहीं देखी है तो आप इसे अपने नज़दीकी सिनेमा हाल में जाकर देख सकते है। हिंदी में यह फिल्म 5 दिसम्बर को वर्ड वाइड रिलीज़ कर दी गयी है।

पुष्पा की फैमिली जिनके लिए पुष्पा कभी सौतेला हुआ करता था उन्होंने अब पुष्पा को अपना लिया है। ऐसा इन्होंने इस लिए किया क्योंकि पुष्पा अपने सौतेले भाई की बेटी यानी अपनी भतीजी को बचा लेता है जिसे वीर प्रताप रेड्डी के भाई और भतीजे ने पैसों के लिए किडनैप कर लिया था।

वीर प्रताप रेड्डी अपने भाई और भतीजे का अंतिम संस्कार कर रहे हैं और तभी एक फूलों का गुलदस्ता वहां पहुचता है तब रेड्डी कहते हैं,कि जिसको आना था वह अभी तक नहीं आया। किसके आने की बात कर रहा होता है वीर प्रताप रेड्डी?हमें ऐसा लगता है की यहाँ पर वो नायडू या शेखावत की बात कर रहा है।

फिल्म के अगले सीन में एक्जेक्ट इसी टाइम पर एक और फूलों से भरा गुलदस्ता वहां पहुँचता है जहां इसी टाइम पर पुष्पा भाऊ की भतीजी की शादी हो रही है। लास्ट में दिखाया गया है कि एक इंसान के हाथ में रिमोट है और वो जले हुए हाथ वाला इंसान रिमोट को दबाता है जिससे एक जोरदार धमाका होता है।

और जहां पर पुष्पा की भतीजी की शादी हो रही थी उस लोकेशन को धमाके से उड़ा दिया जाता है। इसको देखकर ऐसा लगता है कि यह काम शेखावत का ही है।

क्योंकि तभी एक जला हुआ हाथ भी दिखाया जाता है तो शायद वह नकली चंदन को जलाने के बाद शेखावत का हाथ जल गया होगा।एंडिंग में शेखावत को क्या हुआ ये रिवील नहीं किया गया।इसके बाद की पूरी स्टोरी आपको इसके पार्ट 3 में ही देखने को मिल सकती है।

पुष्पा के पीछे रेड्डी पड़ा हुआ है नायडू भी डगमगाता दिखाई दे रहा है। शीनू भी है या फिर यह भी हो सकता है कि वो जला हुआ हाथ शेखावत का न हो।इनका कोई और दुशमन हो जो कि बदला लेना चाह रहा हो। पुष्पा २ की एंडिंग ने एक बेस तैयार किया है पुष्पा रैम पेज का अब देखना ये होगा की आने वाली फिल्म पुष्पा ३ और कितनी ब्रूटल होने वाली है।

इसके आने वाले पार्ट ने अपना माहौल तैयार कर लिया है। पुष्पा २ को दर्शको का बहुत प्यार मिल रहा है ये प्यार देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म 1100 करोड़ आसानी से कवर कर लेगी, जिससे डिस्ट्रीब्यूटर अपनी जमा राशि निकाल लेंगे और प्रॉफिट के लिये आगे बढ़ेंगे। आगे आने वाली फिल्म पुष्पा 3 100% पुष्पा २ से भी बेहतर बन कर आने वाली है।

READ MORE

जाने पुष्पा 3 रैम पेज के बारे में
पुष्पा 3 का टीजर दिखेगा पुष्पा 2 में
पुष्पा 2 की ये गलती कही इसे ले ना डूबे
“पुष्पा 2″अल्लू अर्जुन की फीस सुनकर होश उड़ने वाले है
“पुष्पा २” रिलीज़ से पहले कमाये 1060 करोड़ प्रोडूसर हुए मालामाल जानिए हिंदी बेल्ट की कमायी ?

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment