हम सब ने नए साल का स्वागत खूब सारी शुभकामनाओं और धमाकेदार जश्न के साथ किया है। नए साल की खुशियों को और भी ज्यादा दोगुना करने के लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में आ रही है।
एंटरटेनमेंट के पावर पैक के साथ। एक से बढ़कर एक फिल्में थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। आईए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में हमें थिएटर में देखने को मिलेगी।
9 जनवरी 2025
1- रेखाचित्रम
आसिफ अली और अनस्वरा राजन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसके निर्देशक हैं जॉइंट टीचर को और कहानी के सह लेखक है जॉन मैंथरीकल, और रामू सुनील है।
मलयालम भाषा की इस फिल्म की कहानी थ्रीलिंग ड्रामा पर आधारित है जिसमें कहानी आपको एक ऐसे इंस्पेक्टर की देखने को मिलेगी जो ड्यूटी पर ऑनलाइन जुआ खेलने की वजह से सस्पेंड कर दिया जाता है।
लेकिन सिस्टम को एक बार फिर से उसकी जरूरत पड़ती है जब 40 साल पुराने एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए एक योग्य डिटेक्टिव की जरूरत होती है। थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस से भारी यह कहानी आपको 9 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
10 जनवरी 2025
2- नॉशफेरातू
फेंटेसी हॉरर और सस्पेंस वाली यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को अमेरिका में रिलीज कर दी गई थी और अब यह फिल्म भारत में थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे प्रेमी जोड़े के साथ आगे बढ़ती है जो वास्तव में आम मनुष्य की तरह नहीं है। प्रेमिका प्रेतवाधित है जबकि दिखाया गया प्रेमी पिशाच है। डर और रहस्य से भरी ये कहानी आपको 10 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
3- संतोष
संतोष नाम की यह फिल्म 17 जुलाई 2024 को फ्रांस में रिलीज किया गया था एक्शन थ्रिलर और सस्पेंस से भरी एक इंट्रस्टिंग कहानी है । हिंदी भाषा की यह फिल्म एक विधवा की कहानी को दिखाती है। उसके पति की मर जाने के बाद उसे अपने पति की पुलिस इंस्पेक्टर की नौकरी मिल जाती है
जिसकी वजह से उत्तर के ग्रामीण इलाकों में संतोष को ड्यूटी पर जाना पड़ता है। नारी सशक्तिकरण को दिखाती हुई है यह फिल्म है जिसे जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की डायरेक्टर और सहलेखिका है संध्या सूरी। 7.1 स्टार की रेटिंग वाली इस फिल्म में आपको सहाना गोस्वामी सुनीता राजभर और प्रतिभा अवस्थी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
4- गेम चेंजर
एस शंकर द्वारा निर्देशित और साईं माधव बुर्रा, राजेंद्र सप्रे द्वारा लिखित ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा वाली फिल्म है जिसमें एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की ड्यूटी किस तरह चुनौतियों के साथ निभाई जाती है यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म फैन्स के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है।
5- फतेह
2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली सोनू सूद के निर्देशन और सहलेखन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में भी आपको सोनू सूद देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस,विजय राज, दिव्येंदु भट्टाचार्य शिव ज्योति राजपूत नसीरुद्दीन शाह आदि जैसे बेहतरीन कलाकार भी इस फिल्म की कास्ट टीम में शामिल है। शक्ति सागर और जी स्टूडियो द्वारा बनाई गई इस फिल्म की शूटिंग अमृतसर पंजाब में की गई है। इस हफ्ते धूम मचाने वाली फिल्मों में से एक फिल्म ये भी शामिल है।
6- राहेल
मलयालम भाषा में बनी एक फिल्म जिसका प्रोडक्शन बादुशा प्रोडक्शन हाउस पेन और पेपर क्रिएशंस के द्वारा किया गया है, यह इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के निर्देशक हैं आनंदीनी बाला और फिल्म की कहानी लिखी है राहुल मनाप्पट और अब्रिड शाइन ने।
फिल्म के मुख्य कलाकारों की तो इसमें विनीत थाटील डेविड, जफर इडुक्की और कला भवन साझोहन जैसे बेस्ट कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। ये फिल्म भी 10 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
7- संगीत मनपमान
मराठी भाषा में बनी ये फिल्म जिसका प्रोडक्शन जिओ स्टूडियोज और श्री गणेश मार्केटिंग प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। यह एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसका निर्देशन सुबोध भावे ने किया है। फिल्म की कहानी लिखी है पराजक्त देशमुख, शिरीष गोपाल देशपांडे, ऊर्जा देशपांडे ने।
कलाकारों में आपको अर्चना निपनकर,सुबोध भावे, उपेंद्र लिमिये, वैदेही परशुरामी और शैलेश दातार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
8- मोम तने नहीं समझे
10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाला यह एक गुजराती फैमिली ड्रामा है जिसका उत्पादन उज्जवल यात्रा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग यूके में की गई है। फिल्म की कहानी के लेखक हैं राधेश्याम और इसको निर्देशन दिया है धर्मेश मेहता ने।
एक इमोशनल फैमिली ड्रामा जिसने एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है जो लंदन में रह रहे हैं लेकिन अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति से जुड़े संस्कार देना चाहते हैं जिसके लिए ये दंपति हर प्रयास करते हैं। यहां तक की अशका नाम की फिल्म की मेंन फीमेल कैरक्टर अपनी नौकरी और करियर को छोड़कर बच्चों की देखभाल में लगी रहती हैं।
9- इक्कीस
यह बायोग्राफिकल फिल्म है जिसकी कहानी 1971 में हुए युद्ध से जुड़ी हुई है। फिल्म की कहानी दिखाती है कि किस तरह सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल 1971 के युद्ध के लिए खुद को समर्पित कर चुके थे।
इस के निर्देशक और सह लेखक हैं श्री राम राघवन मुख्य कलाकारों में आपको जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र, नमस्ते नंदा,एकावली खन्ना, श्री विश्नोई आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह आपको 10 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
10- छूमंतर
कन्नड़ भाषा की फिल्म जिसकी कहानी हॉरर से भरी हुई है 10 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर आधारित है जो एक खजाने की तलाश में एक मॉर्गन हाउस में घुस जाते हैं। आजादी से पहले यह मॉर्गन हाउस ब्रिटिश कर्मचारियों के लिए बनाया गया था।
सदियों पुराने इस हाउस में घुसने के बाद इन लोगों को किस तरह की डरावनी गतिविधियों का सामना करना पड़ता है यह सब जाने के लिए आपके इस फिल्म को देखना होगा।
11- संजू वेड्स गीताा 2
रचिता राम,रंगायन रघु, साधु कोकिला,रागिनी द्वेदी, श्रीनगर किटी और चेतन कुमार की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म जिसे नगशेखर के निर्देशन में बनाया गया है और फिल्म की कहानी लिखी है चक्रवर्ती ने। मलयालम भाषा की यह फिल्म आपके लिए 10 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
12- पाटलीगूंजेर पुतुल खेला
बंगाली भाषा में बनी ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसका प्रोडक्शन जालान प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है यह बहुत जल्द थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।
कॉमेडी से भरी यह फिल्म आपको एक अलग लेवल का एंटरटेनमेंट देगी जिसमें सोहम मजूमदार,द्वितीय प्रिया राय, परम बनर्जी, मानसी सिंहा,रजतभा दत्ता आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
13- 2K लव स्टोरी
सुसीनथीरन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म जिसमें मुख्य भूमिका के तौर पर वी.जय प्रकाश,बाला सरवनन, सिंगमपुली आज देखने को मिलेंगे यह इस हफ्ते की अपकमिंग फिल्मों में से एक है।
फिल्म की कहानी एक शादीशुदा फोटोग्राफर के जीवन को आपके सामने प्रस्तुत करती है। सिटीलाइट पिक्चर्स द्वारा बनाई गई यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।
14- वननगान
बाल जैसे निर्देशक द्वारा निर्देशित और से लिखित फिल्म वनांगन तमिल भाषा की एक फिल्म है जिसे वी स्टूडियो और वी हाउस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। यह ड्रामा फिल्म है जिसमें अरुण विजय, मिसिकीन, छाया देवी,समुथिराकानी, जॉन विजय, रोशनी प्रकाश आदि जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे इस फिल्म को भी 10 जनवरी 2025 को दर्शकों के लिए थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
15- एन्नू स्वंथम पुण्यालन
कॉमेडी थ्रिलर और फेंटेसी वाली यह फिल्म जिसके निर्देशक महेश मधु है और कहानी लिखी है श्याम जी एंटनी ने इस हफ्ते की अपकमिंग फिल्मों में से एक है। जिसमें आपको अर्जुन अशोकान अल्ताफ सलीम अनस्वरा राजन आदि बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से थॉमस नाम के कैरेक्टर के जीवन पर आधारित है। थॉमस एक पुजारी होता है जो अपनी मां की आज्ञा का पालन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहता है लेकिन कहानी में इंटरेस्ट तब आता है
जब एक महिला अपनी परेशानियों से निपटने के लिए चर्च में बनी एक हवेली में घुस जाती है। आगे क्या होगा,यह सब घटनाएं किस तरह की और नई परेशानियों को खड़ा करेंगी यह सब जाने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
16- ओपोरिचितो
जयदीप मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म जिसकी कहानी लिखी है पदमनाभ दास गुप्ता ने, बंगाली भाषा में बनी इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों के रूप में रित्विक चक्रवर्ती अनिर्बन चक्रवर्ती सेमी जोनाशिनी जेमी हमफ्री इशा शाह साहब भट्टाचार्य कमलेश्वर मुखर्जी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
फिल्म में खूब सारे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। एसके मूवीज और पैशनेट प्रोडक्शंस द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है जो 10 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज करने के लिए तैयार है।
17- मद्रासकारण
तमिल भाषा की फिल्म मद्रासकारण जिसकी कहानी दो अलग-अलग प्रकृति वाले व्यक्तियों के बीच की नोक झोक पर बनायी गयी है, दर्शकों के सामने यह दिखाने की कोशिश करती है कि कैसे किसी रिश्ते में छोटी सी दरार भी एक व्यापक और भयावह बदलाव ला सकता है।
बाली मोहन दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आपको सेन निगम, ऐश्वर्या दत्त, निहारिका कोनी डेला,कलैयारासन, करुनस , पंदियाराजान आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है।
18- शांतामी राथरिईल
जयराज जैसे निर्देशक के द्वारा निर्देशित फिल्म जिसकी कहानी एक फैमिली ड्रामा पर आधारित है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको ईस्टर अनिल, सिद्धार्थ भारतन और कृष्ण गोकुल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म आपको 10 जनवरी 2025 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
19- भग्गयोलोखी
मैनाक भौमिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिसे बंगाली भाषा में बनाया गया है 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। इस ड्रामा फिल्म में आपको रित्विक चक्रवर्ती,सोलंकी राय, स्वस्तिका दत्त सुब्रत विमल गिरी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी के लेखक भी मैनाक भौमिक है।
20- फुरलो
पंजाबी भाषा में बनी यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका रनिंग टाइम लगभग 2 घंटा 7 मिनट के आसपास का है। फिल्म की कहानी लिखी है गढ़वाल सिंह रटोल और परमिंदर सिंह ने। विक्रम ग्रोवर का निर्देशन आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
कहानी की बात करें तो एक खाद्य निरीक्षक की कहानी फिल्में आपको देखने को मिलेगी जो रिश्वत और भ्रष्टाचार से विचलित हो जाता है।
मुख्य कलाकारों में आपको पंजाबी सिनेमा के गुरप्रीत घुग्गी, लव गिल, मनवीर राय, गुरिंदर माखन और हानि मट्टू जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जो आपके नए साल के इस पहले हफ्ते को इंटरटेनमेंट से भर देंगी ।
READ MORE
Family Matters Review:मस्ट वॉच थ्रीलिंग के ड्रामा,2024 का लेकिन 2025 को बनाएगा यादगार