रिलीज़ से पहले हुई इन बिग बजट पंजाबी फिल्मो की ओटीटी डील

ott rights deal upcoming punjabi films

ott rights deal upcoming punjabi films:आज हम उन अपकमिंग पंजाबी फिल्मों की बात करेंगे जिनकी रिलीज से पहले उनके ओटीटी राइट्स एक्वायर कर लिए गए हैं इन पंजाबी फिल्मों में सबसे पहले जो फिल्म है वह है:-

होशियार सिंह

सतिंदर सरताज और सिमी चहल की फिल्म होशियार सिंह जिनका निर्माण कर रहे हैं उदय प्रताप सिंह और इसे लिखा है जगदीप सिंह वारिंग ने होशियार सिंह को 7 फरवरी को सभी सिनेमाघर में रिलीज किया जाना है। इसके ट्रेलर के साथ ही इसका एक गाना भी यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।

जोकि सतिंदर सरताज की आवाज में ही गाया गया है। इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही चौपाल टीवी ने इसके ओटीटी राइट्स को हासिल कर लिया है और अब यह सिनेमा रिलीज़ के बाद आपको चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।

इल्ति

यह फिल्म जगजीत सिंधु और तानिया की एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें आपको कॉमेडी के रूप में पाषाण काल की झलक देखने को मिलेगी यह फिल्म एक फ्रेश कंटेंट पर बनाई जा रही है जहां पर हमें हंसी मजाक के साथ एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया जाता है। प्यार बलिदान दुख सुख की यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। इसकी रिलीजिंग डेट कंफर्म कर दी गई है। आप इसे 14 फरवरी 2025 वेलेंटाइन के दिन सिनेमाघर में देख सकते हैं फिल्म की बड़ी हुई हाइप को देखकर इसके ओटीटी राइट पहले ही एक्वायर कर लिए गए हैं यह आपको रिलीज के बाद चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।

अकाल

गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म “अकाल” पंजाब के सच्चे योद्धाओं पर आधारित है, जिसका संकेत इसके रिलीज किए गए पोस्टर से स्पष्ट रूप से मिलता है। इसमें हमें निमरत कौर, गुरप्रीत घुग्गी और प्रिंस कवलजीत जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। फिल्म का संगीत बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि इसके सभी गाने बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए जाएंगे।

इसके टीजर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जिसको दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी गिप्पी ग्रेवाल के द्वारा लिखी गई है अकाल की रिलीजिंग डेट कंफर्म कर दी गई है इसे 10 अप्रैल 2025 से सभी सिनेमाघर में रिलीज किया जाना है। यह 2025 की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। इस साल के सबसे महंगे ओटीटी राइट्स अकाल फिल्म के ही बिके है। इस फिल्म को आप सिनेमा घर में रिलीज होने के बाद चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।

READ MORE

क्या शाहिद कपूर की देवा इस मलयालम ब्लॉकबस्टर का है हिंदी रीमेक

Badass Ravikumar:एक्शन के दीवानों हो जाओ तैयार,आगया है बैड ऐस रवि कुमार।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment