6 films flopped at the box office and hit on OTT platform:बदलते दौर के साथ लोगों की चॉइस भी बदल रही है, अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आती है और वह नहीं चलती तो इसका मतलब यह नहीं है
की फिल्म अच्छी नहीं है कभी-कभी फिल्म की हाइप नहीं होती जिस वजह से दर्शक थिएटर में नहीं पहुंचते हैं पर वही फिल्म जब ओटीटी पर रिलीज होती है तो कुछ और ही जादू चल देती है, ऐसा ही कुछ हुआ है इन 6 फिल्मों के साथ जब यह बॉक्स ऑफिस पर आई तो ज्यादा नहीं चल पाई पर ओटीटी पर आते ही कुछ अलग ही रंग दिखे।
1 – लाल सिंह चड्डा – आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिरल लाल सिंह चड्डा एक रोमांस कॉमेडी थी जो 11 अगस्त 2022 को थिएटर में आई थी, पर जब ये रिलीज हुई तो दर्शकों की भीड़ नजर नहीं आई और ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई पर जब लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तो इस फिल्म को काफी प्यार मिला।
2 – लापता लेडीज – ये फिल्म 1 मार्च 2024 में आई थी आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने के बावजूद इस फिल्म को देखने कोई नहीं गया और काफी निराशा हाथ आई जब ये फिल्म 26 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर आई तो इस फिल्म को देखने के दर्शकों ने रिकॉर्ड तोड़ दीये। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रीतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कलाकार शामिल थे
3- एक एक्शन हीरो – आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म एक एक्शन हीरो 2022 में सिनेमाघरो में आई थी ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी ये फिल्म निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनी थी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म चल नहीं पाई और कब आई, कब चली गई पता नहीं चला पर जब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तो दरशको ने इस फिल्म को देखा भी और पसंद भी किया।
4 – मिशन रानीगंज – अक्षय कुमार स्टारर मिशन रानीगंज 2023 में सिनेमाघरो में आई थी उस समय इस फिल्म के बारे में बहुत कम लोग ही जानते थे जबसे ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई तो सभी ने इस फिल्म को सराहा।इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं।
5- जर्सी – शाहिद कपूर और मृणुल ठाकुर स्टारर स्पोर्ट ड्रामा फिल्म जर्सी 19 अप्रैल 2019 को आई थी ये तेलुगु फिल्म जर्सी का रीमेक थी अच्छी कहानी होने के बावजूद भी दर्शकों ने इसे नहीं देखा,पर जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई तो फिल्म देखी गई और पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला।
6 – भोला – अजयदेवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरो में 2023 में आई थी फिल्म में अजयदेवगन का दमदार एक्शन और थ्रिल का तड़का था पर फिर भी सिनेमाघरो में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।पर जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई तो फिल्म को पसंद किया गया ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु ,मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई थी।
READ MORE
आगयी अनन्या पाण्डेय की हॉलीवुड की सस्ती कॉपी लेकिन पॉजिटिव मैसेज वाली स्टोरी