Loveyapa:क्यों नहीं चला, जुनैद की लवयापा का जादू,जानिए 5 मुख्य कारण।

5 reasons for the low collection of Loveyapa

5 reasons for the low collection of Loveyapa:बीते शुक्रवार 7 जनवरी 2025 के दिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता, आमिर खान’ के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘लवयापा‘ को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है,जिसमें जुनैद के अलावा एक और अभिनेत्री ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है,यह और कोई नहीं बल्कि श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर हैं।

लवयापा के जॉनर की बात करें तो यह कॉमेडी और रिलेशनशिप ड्रामा की कैटेगरी के अंतर्गत आती है, जिसमें चार चांद लगाने के लिए द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हास्य कलाकार किकू शारदा को भी लिया गया है, जिससे कहानी को और भी ज्यादा हल्का-फुल्का और मनोरंजन बनाया जा सके।

Why Junaids loveyapa magic did not work know the 5 main reasons 1

PIC CREDIT YOUTUBE

हालांकि रिलीज के पहले दिन लवयापा ने मात्र 2 करोड़ 75 लाख रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस बात की उम्मीद लवयापा के मेकर्स ने बिल्कुल भी नहीं की होगी, की फिल्म के मुख्य किरदार का नाम आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकार के साथ जुड़ा होने पर भी इस तरह से कमाई करेगी। आईए जानते हैं क्या हैं फिल्म लवयापा की बड़ी कमियां,जिनके कारण यह फिल्म सिनेमाघरों में सरवाइव नहीं कर पा रही है।

हिमेश की बैड ऐस रवि कुमार का वार:

बीते शुक्रवार जिस तरह से जुनैद की फिल्म लवयापा ने बॉक्स ऑफिस पर कदम पसारे ठीक उसी दिन हिमेश रेशमिया भी अपनी फिल्म बैड ऐस रवि कुमार के साथ बॉक्स ऑफिस की रणभूमि में जॉन विक वाले अवतार के साथ दिखाई दिए। और आज रिलीज के तीसरे दिन भी जुनैद पर हिमेश रेशमिया पूरी तरह से भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Why Junaids loveyapa magic did not work know the 5 main reasons

PIC CREDIT YOUTUBE

एडवांस बुकिंग ने लवयापा की नैय्या डुबाई:

जैसा की 2025 पूरी तरह से डिजिटल युग हो चुका है जिसमें फिल्मों की ऑफलाइन टिकट बुकिंग से ज्यादा ऑनलाइन एडवांस बुकिंग का चलन चरम सीमा पर है,रिलीज़ से पहले ही लवयापा की एडवांस बुकिंग बैड ऐस रवि कुमार से काफी कम थी।

जिसके चलते हिमेश की फिल्म को और भी ज्यादा हाईप मिली और हिमेश की फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा देखकर लोगों के जहनं में लवयापा को लेकर नेगेटिव धारणा बन गई, “कि शायद जुनैद की फिल्म अच्छी नहीं होगी, जभी इसकी एडवांस बुकिंग इतनी कम है”।

एक्शन फ़िल्मों का चलन उफान पर:

बीते सालों में जिस तरह से बहुत सारी एक्शन फिल्में सुपरहिट साबित रहीं, जिनमें पुष्पा 2 एनिमल और किल जैसी फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। ऑडियंस के इस बदलते टेस्ट के कारण लव स्टोरी पर बनी फिल्में सरवाइव नहीं कर पा रहीं। साथ ही अगर 2025 की बात करें तो बेड एस रवि कुमार के रूप में उदाहरण आपके सामने है।

Why Junaids loveyapa magic did not work know the 5 main reasons 2

PIC CREDIT YOUTUBE

आमिर खान की खराब छवि:

बीते सालों में जिस तरह से आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी में कई बार शादियां की। जिस कारण से दर्शकों की नजर में उनकी छवि काफी रंगीन मिज़ाज आदमी की हो गई है।

जिस के चलते अब लोग उन्हें और उनकी फिल्मों को ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं,और क्योंकि लवयापा के मुख्य किरदार जुनैद आमिर के ही बेटे हैं और उन्हीं से जुड़े हुए हैं, जिस कारण लोगों के ज़हन में उनकी छवि भी आमिर खान जैसी ही हो गई है।

लवयापा के प्रमोशन में हुई बड़ी चूक:

फिल्म के रिलीज होने से एक महीने पहले ही आमिर खान अचानक जनता और लाइमलाइट में नजर आने लगे। जोकि इससे पहले अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद अंडरग्राउंड हो गए थे।

Why Junaids loveyapa magic did not work know the 5 main reasons 3

PIC CREDIT YOUTUBE

अचानक आमिर को फिल्म का प्रमोशन करते देख, लोगों के ज़हन में उनके प्रति गलत विचारधारा जागृत हुई। जिसमें वह एक ग्रीडी इंसान के रूप मे नज़र आए, जो सिर्फ अपने मतलब के लिए जनता से कनेक्ट कर रहे थे।

निष्कर्ष:

फिल्मीड्रिप ने जुनैद खान की फिल्म लवयापा का फुल मूवी रिव्यू पहले ही लाइव कर दिया है और हमारे अनुसार जुनैद एक बेहतरीन कलाकार हैं। साथ ही उनकी फिल्म लवयापा भले ही साउथ मूवी लव टुडे का रीमेक हो। पर जिस तरह से फिल्म की कहानी को एग्जीक्यूट किया गया है वह काबिले तारीफ है।

जिसमें आपको कॉमेडी पंच लाइंस और हंसी के ठहाको के साथ-साथ रोमांटिक लव स्टोरी भी देखने को मिलती है। जिससे नई उम्र के सभी लोग पूरी तरह से कनेक्ट कर पाएंगे। पर जैसा कि हम जानते हैं, एक कड़वा सच: ‘फिल्म चाहे जितनी भी अच्छी हो, अगर वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं करती, तो उसे फ्लॉप की कैटेगरी में ही रखा जाता है।

READ MORE

गलती से हुआ स्पर्म डोनेट श्रिया बनी माँ,बाप को ढूढ़ने में हुआ खेल,जानिए हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट एंड टाइम

Love Scout Ending Explain:इस हफ्ते सबसे ज़्यादा देखे गए शो का अंत,हैप्पी और सैड???

आईएमडीबी 9.4 की रेटिंग वाली देवकी नंदन वासुदेव में जानिये क्या है ख़ास ?

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment