Squid Game 2:स्क्विड गेम की 3 ऐसी सीखें,जो आपकी जिंदगी बदल देंगी।

3 Life Changing Lessons from Squid Game 2

3 Life Changing Lessons from Squid Game 2:नेटफ्लिक्स का बेहद चर्चित शो स्क्विड गेम, जिसका सीजन 2 बीते गुरुवार, 26 दिसंबर को हिंदी में रिलीज किया गया। यह अपने सीजन 1 से भी ज्यादा रोमांचकारी और थ्रिल का ऐसा है

वी डोज है जोकि नेटफ्लिक्स की नैया पार लगा देगा। जिसे देखने के बाद दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिर चाहे वह शो के कंटेस्टेंट हों या फिर इसकी लाजवाब कहानी, सभी चीजें इंसानी जीवन से, किसी न किसी तरह रियल लाइफ से जुड़ी हुई हैं। ऐसी ही तीन मुख्य चीजों की बात करेंगे आज हमारे इस आर्टिकल में।

मानव का लालच सिर्फ पैसा चुनता है-

सीजन 2 के शुरुआती एपिसोड में जिस तरह से ‘द सेल्समैन’, यानी वह सूट-बूट वाला इंसान जो इस शो में लोगों की भर्ती करता है। वह कुछ भिखारियों को खाने और स्क्रैच कार्ड में से किसी एक को चुनने को कहता है। हालांकि उनमें से सभी भिखारी भले ही भूख से तड़प रहे होते, पर इसके बावजूद भी वे हर बार स्क्रैच कार्ड यानी अपने लालच को ही चुनते हैं।

एकता में ही शक्ति है-

स्क्विड गेम सीजन 2 में टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने लिए खेलते हैं। जिससे वे हर बार अपने किसी न किसी साथी की जान गवा बैठते हैं।

पर फर्स्ट हाफ में एक टास्क के दौरान जब यह सभी मिलकर खेलने लगते हैं। तब किसी की भी जान नहीं जाती। जिससे यह शो रियल लाइफ में भी सीख देने की कोशिश करता है कि अगर मिलकर किसी चीज पर काम किया जाए तो उसमें कामयाब होने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं।

लालच बुरी बला है-

स्क्विड गेम के सीजन २ में भी कई बार यह दर्शाने की कोशिश की गई थी, कि मानव का लालच ही उसके पतन का कारण बन जाता है। मानवी दिमाग लालच से उच्च स्तर तक भरा हुआ है। और इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है जब गेम शुरू होने से पहले सभी लोगों को सेलेक्ट किया जाता है।

तब उन सब में किसी न किसी की पैसों से जुड़ी हुई कोई न कोई मजबूरी देखने को मिलती है। और उनमें से हर कोई अपनी मजबूरी को खत्म करने के लिए,पैसे के लालच में आकर इस जान लेवा गेम के रूल बिना जाने। उसमें हिस्सा लेने को तैयार हो जाता है।

READ MORE

विजय सेतुपति की “सिंधुबाध हिंदी प्रीमियर” क्या मिस कर दिया कोई बात नहीं यहाँ देखे

कब और कहा देखे मैक्स हिंदी में

Authors

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment