2025 की ये चार फिल्में मिस किया तो पछताओगे

2025 top 4 must watch movies

2025 top 4 must watch movies:वैसे तो 2025 के पहले क्वार्टर में बहुत सी फिल्में रिलीज़ की गई हैं पर अगर आप सिनेमा प्रेमी हैं और सिनेमा को अलग नज़रिये से देखना पसंद करते हैं तब इस साल रिलीज हुई ये चार फिल्में बिल्कुल भी मिस नहीं करना है यह मास मसाला इंटरटेनमेंट फिल्में तो नहीं हैं पर हां एक बात की गारंटी है कि इनमें आपको प्योर सिनेमा के दर्शन होते दिखाई देंगे।

द डिप्लोमेट

14 मार्च 2025 होली के दिन पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट‘ जो कि निर्देशक शिवम नायर के द्वारा बनाई गई है। जॉन अब्राहम के साथ फिल्म के मुख्य भूमिका में हमें सादिया खतीब,कुमुद मिश्रा,शारिब हाशमी देखने को मिलते हैं। यह फिल्म 2017 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।

कहानी की बात करें तो उज़्मा नाम की भारतीय महिला मलेशिया में ताहिर पाकिस्तानी मूल के टैक्सी ड्राइवर से मिलती है दोनों में प्यार होता है तब ताहिर उसे पाकिस्तान ले आता है और शादी कर लेता है अब उज्मा को कुछ ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है

जिसकी वजह से वह जॉन अब्राहम से मिलती है जॉन अब्राहम भारतीय राजनयिक जेपी सिंह के रूप में हैं। अब क्या जॉन अब्राहम उज्मा को भारत वापस ला पाते हैं या नहीं यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

ऑफिसर ऑन ड्यूटी

अगर आपको इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी‘ के अंत तक आपको कुछ समझ नहीं आता कि आखिर ये सब चल क्या रहा है।फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना बढ़िया है जिसे देखते ऐसा लगता है कि आप खुद पुलिस हैं और किसी केस पर काम कर रहे हैं। यह एक मलयालम फिल्म है जो हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दी गई है।

कहानी एक मामूली चेन की चोरी से शुरू होती है जिसका अंत ऐसा होगा किसी ने भी सोचा न था।ऑफिसर ऑन ड्यूटी को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पास कुछ छिपा हुआ कंटेंट का खजाना है का जो हर साल हमें अच्छी-अच्छी फिल्में देते आ रहे हैं। यहाँ हरिशंकर नाम का एक पुलिस ऑफिसर दिखाया गया है जिसको एंगर इश्यू हैं मतलब कि इसे गुस्सा बहुत आता है अब ये गुस्सा क्यों आता है इसके पीछे भी एक बड़ा कारण छिपा है। कहानी बहुत आसान है पर इसकी प्रेजेंटेशन बहुत स्ट्रॉन्ग है ।

कुदुम्बस्थान Kudumbasthan

अगर आपको भी मेरी तरह फैमिली ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो जी5 कुदुम्बस्थान नाम की एक तमिल फिल्म हिंदी डबिंग में पेश की गई है। यहां कहानी एक ऐसे युवक की दिखाई गई है जो इंटरकास्ट शादी करता है, यह आर्थिक रूप से थोड़ा कमजोर है। फिल्म की लंबाई की बात की जाए तो यह 2 घंटे 27 मिनट की है।

के. मणिकंदन का परफॉर्मेंस शानदार है साथ ही सांवे मेघना ने भी अच्छा काम किया है।अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं तो सच में आप इसकी कहानी से खुद को पूरी तरह जोड़ लेंगे, क्योंकि यहां मध्यम वर्गीय चुनौतियां, पैसे को लेकर परेशानी, फैमिली इमोशन सब कुछ एक साथ एक जगह पर देखने को मिलता है जो दिल को छू लेती है ।

कोर्ट स्टेट वर्सेस नोबडी

तेलगू सुपरस्टार नानी के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म जिसकी रिलीज से पहले नानी ने बोल दिया था कि आप लोग इस फिल्म को सिनेमा घरों में देखने के लिए जरूर जाइए अगर यह पसंद नहीं आती है तो मेरी आने वाली अगली फिल्म हिट द थर्ड केस को भी मत देखना। फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती नजर आई यह पूरी फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक निराश नहीं करने वाली।

यह एक कोर्ट रूम ड्रामा है यहां पास्को एक्ट के बारे में खुलकर बात की गई है। अगर आपको सिनेमा से प्यार है तो इस फिल्म के सभी एक्टर की परफॉर्मेंस से भी प्यार हो जाएगा तो अगर आपने इस फिल्म को मिस किया है तो कोई बात नहीं जल्द ही यह ओटीटी पर 11 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

READ MORE

सन्नी देओल 67 की उम्र में ‘गदर 3’ के साथ फिर होगा धमाल

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now