14 मार्च 2025 को जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली थ्रिलर ड्रामा फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी। फिल्म का रनिंग टाइम है 2 घंटे 10 मिनट, जिसे डायरेक्शन दिया है शिवम नायर ने और कहानी लिखी है रितेश शाह ने।
मुख्य कलाकारों में जॉन अब्राहम के साथ सादिया, प्रपति शुक्ला, जगजीत संधू, अश्वेत भट्ट और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की गई है, जिसके चलते IMDb पर इस फिल्म को 7.9 स्टार की रेटिंग मिल गई है।
अभी ज्यादातर फिल्में थिएटर्स में रिलीज होते ही मार्केट में लीक हो जाती हैं और दर्शकों तक पहुँच जाती हैं, लेकिन डिप्लोमेट, जो कृष्ण कुमार, भूषण कुमार और जॉन अब्राहम द्वारा प्रोड्यूस की गई है, वह फिल्म है जो थिएटर रिलीज से अभी तक लीक नहीं हुई है और दर्शकों को घर बैठे देखने को नहीं मिली है। यही वजह है कि द डिप्लोमेट के ओटीटी रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है, जब वे घर बैठे इस फिल्म को एंजॉय कर सकें।
आज इस आर्टिकल में हम पैनोरमा स्टूडियोज के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट की गई फिल्म द डिप्लोमेट के ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं कि कब और किस प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म हमें देखने को मिलेगी।
द डिप्लोमेट स्टोरी:
बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की, तो इसकी शुरुआत उज्मा अहमद से होती है, जो पाकिस्तान के भारतीय दूतावास में खुद को एक भारतीय नागरिक साबित करने के लिए जाती है और वहाँ के लोगों से मदद माँगती है। उज्मा एक प्रताड़ित महिला है, जिसे उसके पति ताहिर द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर किया जाता है।
पहले तो दूतावास के लोगों को उस पर शक होता है कि या तो ये कोई आतंकवादी है या फिर ISI एजेंट। लेकिन जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ती है, उसके द्वारा दिए गए सभी प्रूफ सच्चे साबित होते हैं। जिसके बाद उसे दूतावास में शरण दे दी जाती है।
तभी कहानी में नया मोड़ आता है, जब ताहिर, उसका पति, दावा करता है कि भारतीय राजनायिक जेपी सिंह ने उज्मा को जबरदस्ती दूतावास में रखा है। ताहिर के इस दावे के बाद भारत की छवि अन्य देशों के सामने खराब होने लगती है, जिसे सही करने के लिए जेपी के पास सिर्फ तीन हफ्ते का समय है, जब तक उज्मा का वीजा समाप्त नहीं हो जाता। इस निर्धारित समय से पहले ही जेपी को सबके सामने ताहिर का सच लाना है। क्या यह सब तीन हफ्तों के अंदर हो पाएगा, जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
द डिप्लोमेट बजट एंड कलेक्शन:
जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है, जिसने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म ने अभी तक 28 से 30 करोड़ का कारोबार कर लिया है। अगर बात करें इस फिल्म के बजट की, तो लगभग 20 करोड़ का बजट बताया जा रहा है। इसके अनुसार फिल्म का कलेक्शन प्रॉफिटेबल रहा है।
द डिप्लोमेट ओटीटी रिलीज डेट एंड प्लेटफॉर्म:
इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं, जो किसी भी फिल्म के लिए अच्छा-खासा पे करता है, तो फिल्म को अभी आगे और मुनाफा होने वाला है। अभी ये फिल्म थिएटर में आए हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है, तो इसे जून तक नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की उम्मीद है। जैसे ही कोई कन्फर्मेशन आती है, आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
Ghibli: घिबली का मतलब? जानें सरल भाषा में।