16 October Ott Releases:ये पांच शॉकिंग फ़िल्में, आपको देंगी एंटरटेनमेंट का नया मजा

16 October Ott Releases

1 Napad नेटफ्लिक्स

ये फिल्म एक इंग्लिश फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर 16 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी ड्रामा की तरह है जिसमें आपको क्राइम थ्रीलर और मिस्ट्री देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी 90 के दशक के एक बर्खास्त पुलिस ऑफिसर से जुड़ी है जो बैंक में छापा डालने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अपने सभी प्रयास करता है और उसके इस काम के लिए उसकी खोयी हुई जगह एक पोलिस ऑफिसर की तरह ही वापस कर दी जाती है।

2- Sweet Bobby नेटफ्लिक्स

ये एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री शो है जिसका फाइनल पार्ट 16 अक्टूबर को स्ट्रीम कर दिया जायेगा।इस शो की कहानी एक ऑनलाइन रिलेशनशिप को दिखाती है जो ऑनलाइन शुरू होकर एक खतरनाक मोड लेता है जिसकी वजह से बॉबी नाम की इस भारतीय मूल की लड़की को बड़ा झटका लगता है।
इस क्राइम डॉक्यूमेंट्री को आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए।

3- Daman AaoNXT

नेशनल अवार्ड्स विनिंग ओड़िआ लैंग्वेज फिल्म जिसे फैन्स के लिए हिंदी डब में स्ट्रीम कर दिया गया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा डॉक्टर से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी जिसने अपनी एम बी बी एस की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वो ओड़िसा के मलकानगिरी क्षेत्र में एक डॉक्टर की तरह तैनात है।
आगे क्या होगा इस डॉक्टर के जीवन में जानने के लिए इस फिल्म को पूरा देखना होगा।फिल्म की IMDB रेटिंग है 8.8*।

4- I Am A Killer नेटफ्लिक्स

4 नवंबर 2016 की फिल्म जिसकी Imdb रेटिंग 6.9* है, इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में आपको एक अलग लेवल का क्राइम और थ्रीलर देखने को मिलेंगे।जिसमें आपको 1970 के दशक में होने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई जाएगी।एक युवक जो 30 साल तक पैरोल में रहने के बाद अपने किये गए अपराध के लिए मौत तक पहुंच जाता है। इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर हिन्दी में रिलीज कर दिया गया है।

5- Because I Love You प्राइम वीडियो

साल 2017 की एक कोरियन फैंटासी कॉमेडी रोमांटिक कहानी जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 50 मिनट का समय निकालना होगा।कहानी ली ह्योग जो एक गायक है, के चारों और घूमती है। एक बार ली ह्योग का एक्सीडेंट हो जाता है जिसके बाद से वो एक लव गुरु की तरह बन जाता है, उन लोगों की मदद करता है जिन्हें अपने प्यार को प्रपोज करने में या फिर अपने दिल की बात अपने प्रिय तक पहुंचाने में कठिनाई आती है।
ये फिल्म प्राइम वीडियो के ott प्लेटफार्म पर आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।इस फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.5*।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment