Zee 5 streaming show murshid trailer review:90 का दशक के में माफिया डॉन वाली फिल्मो ने काफी लोगो का दिल जीता था फिर चाहे वो संजय दत्त की वास्तव हो या इमरान हाशमी की वंस अप ऑन ए टाइम इन मुंबई और अब एक बार फिर से ज़ी 5 ला रहा है मुर्शिद जिसमें एक माफिया डॉन की कहानी है। और वो और कोई नहीं मुर्शिद पठान है जिसका किरदार के के मेनन निभते नज़र आ रहे हैं।
30 अगस्त को होगी स्ट्रीम
श्रवण तिवारी द्वारा निर्देशित शो मुर्शिद बहुत जल्दी आने वाला है के के मेनन शेखर होम के बाद मुर्शिद 30 अगस्त को ज़ी5 पर ला रहे है जिसमें के के मेनन अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरते एक माफिया डॉन के रूप में नजर आ रहे हैं।वहीं तनुज विरवानु, जाकिर हिसैन,अनंग देसाई जैसे कलाकार भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस दिखाते नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर में के के मेनन का दिखा दमदार किरदार।
ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि के के मेनन मुर्शिद पठान का किरदार निभा रहे हैं जो 20 सालो से मुंबई पर राज कर चूका है जहां वे अपने परिवार को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता हैं। वहीं लंबे बालों में उनका किलर लुक काफी अच्छा लग रहा है।
हाल ही में शेखर होम जैसी फिल्म में के मेनन जासूस का किरदार निभाते नजर आए थे वहीं अब वह उससे बिल्कुल अलग किरदार माफिया डॉन के किरदार में दिखेंगे।
बेटे की जान बचाने निकला एक बाप
ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है कि मुर्शिद पठान के बेटे जुनैद को कब्जे में लिया गया है और जाकिर हुसैन जो फरीद का किरदार निभा रहे हैं वो ये धमकी देते नजर आ रहे हैं की तूने मुझे ललकारा है इस मसले का हल जौनैद की मौत से होगा।
वही के के मेनन कहते हैं जुनैद को भूल जा वरना जिस मिट्टी से उठाया था वही गाढ़ दूंगाअब मुर्शिद अपने बेटे को कैसे बचाता है और वह किसके कब्जे में है ये देखने के लिए मुर्शिद देखना होगी।