Greedy people movie review in hindi:वीडियो ऑन डिमांड (VOD) पर रिलीज हुई एक नई फिल्म जिसका नाम ‘ग्रीडी पीपल’ है इसके जॉनर की बात करें तो यह एक कॉमेडी और मिस्ट्री से भरी हुई मूवी है जिसमें दो पुलिस मैन जो की बहुत ही लालची हैं इन दोनों की कहानी को दिखाया गया है।
वे दोनों अपने लालच की वजह से एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं फिल्म में देखने वाली बात यह है कि यह दोनों इस मुसीबत से बाहर कैसे निकलते हैं हालाकि फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह एक घंटा 52 मिनट की है जो कि फिल्म की कहानी के हिसाब से सटीक है।
कलाकार- हिमेश पाटील, लीलि जेम्स, जोज़फ गार्डन लेविट,जिम गफिगन।
डायरेक्टर- पॉटसी पॉन्सिरोली।
भाषा- अंग्रेजी।
कहानी- फ़िल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक आईलैंड पर एक ऑफिसर जाता है जिसे एक लड़की को बचाना होता है उस ऑफिसर का नाम ‘बिल’ होता है और उस के साथ में उसका एक एक्सपीरियंस पुलिस ऑफिसर टेरी भी होता है जो कि उसे समय-समय पर गाइड करता है
बिल जिस लड़की को बचाने जाता है गलती से उसी को वह मार देता है यह बात वह अपने ट्रेंड ऑफिसर टेरी को बताता है जिसे सुनकर टेरी उस पर काफी गुस्सा करता है। यह सब हो जाने के बाद टेरी और बिल दोनों एक कमरे में तलाशी लेने जाते हैं जहां उन्हें 1 मिलियन डॉलर रखे हुए मिलते हैं
जिसे देखते ही उन दोनों के मन में काफी लालच आ जाता है वह दोनों इन पैसों को आपस में बांट लेते हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जिसका बिल ने मर्डर किया था वह एक ड्रग माफिया के सरगना की वाइफ होती है। और वह 1 मिलियन डॉलर उस माफिया के होते हैं
अब बिल और टेरी काफी मुश्किल में पड़ जाते हैं उन्हें समझ नहीं आता कि अब आगे वह क्या करें क्योंकि ऐसे में उनकी जान भी जा सकती है क्या वह दोनों इस मुश्किल से बाहर निकल पाएंगे और अगर निकलेंगे तो कैसे निकलेंगे यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म।
खामियां- यह फिल्म टेरी और बिल के इर्द-गिर बुनी गई है जिसके कारण बाकी के कलाकारों पर ज्यादा काम नहीं किया गया है यहां तक की जो फिल्म में दिखाया गया विलन है वह भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाता है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो या काफी बेहतर है। हालांकि फिल्म के विजुअल्स कई सींस में ऐसा प्रतीत करवाते हैं की फिल्म का बजट काफी कम है।
फाइनल वर्डिक्ट- इस फिल्म में सिचुएशनल कॉमेडी काफी अच्छे ढंग से पेश की गई है जिसे देखकर दर्शकों को काफी मजा आएगा। हालांकि फिल्म की शुरुआत में आप फिल्म की कहानी से काफी बंधे रहते हैं अगर आप एक्शन लवर हैं
तो आपके लिए यह एक बेड न्यूज़ है क्योंकि फिल्म में एक्शन काफी कम मात्रा में दिखाया गया है। अगर बात करें फिल्म को अपनी फैमिली के साथ देखने की तो मैं आपको बता दूं इस फिल्म में बहुत सारे एडल्ट सीन है जिसके कारण आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बिलकुल भी नहीं देख सकते।
Imaginary Review:अगर आप एडल्ट है तो ये फिल्म आपको डराने की जगह हसायेगी