ठरकी लोगो के लिए प्राइम विडिओ की यह फिल्म परिवार के साथ न देखे

Your Fault Review hindi

Your Fault Review hindi:प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा देखि जाने वाली निर्देशक डोमिंगो गोंजालेज की फिल्म माय फॉल्ट का सीक्वेल ‘योर फॉल्ट’ रिलीज कर दिया गया है। 2 घंटे की इस फिल्म को देखने के लिए आपको अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।आईएमडीबी की तरफ से इसको 6.0 की रेटिंग दी गई है आईए जानते हैं कैसी है योर फॉल्ट फिल्म

योर फॉल्ट रिव्यू

योर फॉल्ट फिल्म का जो पहला पार्ट था उसकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए यह फिल्म लाई गई है। योर फॉल्ट को देखने से पहले आपको माय फॉल्ट देखना जरूरी है,यह फिल्म भी आपको अमेजॉन प्राइम पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी । योर फॉल्ट में माय माय फाल्ट के 1 साल की बात की कहानी को दिखाया गया है। कहानी नोवा और निक के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई पड़ती है।

यह दोनों सौतेले भाई बहन हैं प्रॉपर्टी को लेकर इन दोनों के बीच में कुछ प्रॉब्लम चलती दिखाई गई है जिनके बारे में उनके माता-पिता को भी पता है नोवा और निक अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि जो भी आपसी मतभेद हैं वह खत्म कर दिया जाए और दोनों अलग-अलग अपनी जिंदगी जिये माय फाल्ट की तरह ही आपको योर फॉल्ट में भी भर-भर के एडल्ट सीन देखने को मिलते हैं।

कहानी वहीं से शुरू की गई है,जहां से इसके पार्ट वन की समाप्ति की गई थी योर फॉल्ट में निक और नोवा अपने प्यार को आगे बढ़ाते ले जा रहे हैं वहीं उनके साथ-साथ फैमिली का भी ड्रामा चलता दिखाया जाता है इन दोनों की जिंदगी में उस टाइम ट्विस्ट आता है जब उनकी जिंदगी में माइकल बरार ,सोफिया नाम के लोग आ जाते हैं।

योर फॉल्ट के पॉजिटिव प्वाइंट

अगर आपको एडल्ट फ़िल्में और वेब सीरीज देखने का शौक है तो यह फिल्म आपके लिए ही बनाई गई है हर 10 मिनट के बाद आपको इसमें एडल्ट सीन देखने को मिल जाते हैं इन सभी सीन्स को बहुत ही एक्साइटिंग तरह से प्रेजेंट किया गया है अगर आपको इसका पहला पार्ट अच्छा लगा था तब डेफिनेटली इसका सेकंड पार्ट भी अच्छा लगने वाला है। कहानी में बहुत सारा मिर्च मसाला देखने को मिलता है जो आपका टाइम पास करने में सक्षम है।

पार्ट वन की तुलना पार्ट 2 की प्रोडक्शन वैल्यू इस बार काफी ज्यादा दिखाई दे रही है फिल्म के अंदर पार्टी और रेसिंग के सीन काफी आकर्षक है। इसकी सभी एक्ट्रेस क्यूट है और इनकी एक्टिंग भी क्यूटनेस से भरी हुई है जिसे देखकर इंजॉय किया जा सकता है।

नेगेटिव पॉइंट

फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा स्लो है जिस कारण यह कहीं कहीं पर बोर भी करती है तो फिल्म देखते टाइम आपके अंदर पेशेंस का होना बहुत जरूरी है। इसमें अप एंड डाउन के अलावा बहुत कुछ देखने को नहीं है।जिस तरह सीजन 2 को खत्म किया गया उसे देखकर ऐसा लगता है कि इसका सीजन 3 भी जल्दी देखने को मिलेगा।

इस पूरी फिल्म में आपको भर-भर के एडल्ट कंटेंट देखने को मिलते है। अगर आपको इस तरह की फिल्म देखना पसंद नहीं है तब आपको इस फिल्म से दूर ही रहना चाहिये।

निष्कर्ष

यह फिल्म फैमिली फ्रेंडली नहीं है तो आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर ना देखें। अगर आपको इस तरह की एडल्ट सीन वाली फिल्में देखना पसंद है तब आप इसे अमेजॉन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Drishyam 3:फिर चलेगा दृश्यम का जादू इस बार उठेंगे रहस्यों से पर्दे।

5/5 - (2 votes)

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment