Yeh meri family session 3 webseries review in hindi:दोस्तो आज हम बात करेंगे ‘टीवीएफ’ प्रोडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज़ “ये मेरी फैमली सीज़न ३” हिन्दी रिव्यू के बारे में जो की टीवीएफ के साथ साथ एमेजॉन मिनी टीवी पर भी रिलीज़ की गई है।
जैसे की आप सभी जानते है ये वेब सीरीज टीवीएफ की ओर से बनाई गई है जो की आपको बिलकुल भी निराश नही करेगी क्योंकि टीवीएफ ने इससे पहले ‘पंचायत सीजन १’ इसके अलावा और भी बहुत से दमदार शो बनाए है ।
कहानी पूरी तरह से साफ सुथरी है जिसको आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं और इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कॉस्ट –
राजेश कुमार,जूही परमार,हेतल गडा,अंगद राज,वीणा मेहता।
कहानी –
स्टोरी शुरू होती है ५ लोगो के एक सुखी परिवार से जिसमे मां नीरजा,बाप अवस्थी,बेटी रितिका, बेटा रिषी और दादी रहती हैं।
वेब सीरीज को ५ पार्ट में रखा गया है जो की आप को ज़रा भी बोर नही करते ।
इसके हर एक पार्ट में एक नई कहानी और नई कहानी के अंदर एक नई परेशानी दिखाई जाती है जिसको देख कर आप को बहुत मज़ा आएगा।
इसकी कहानी ९० के दशक से प्रेरित है जिसमे टेप रिकॉर्डर और वीसीआर जैसी पुरानी चीजों को दिखाया गया है जिन्हे देखकर हमारी बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं ।
PIC KOIMOI Instagram
भाग १– पहले भाग के कहानी की बात करे तो ये काफी हल्की फुल्की और मजेदार है जिसमे एक ९ साल के छोटे बच्चे यानी रिषी को उसकी बहन की बचपन की सहेली से प्यार हो जाता है जो की रिषी से उमर में बड़ी है-
इस स्टोरी को देखते समय आप खुद को मुस्कुराने से रुक न सकेंगे।
इस वेब सीरीज में बहुत से और मुद्दों को भी बहुत प्यारे ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है-
जैसे की जब हमारी मां बूढ़ी हो जाती हैं तो उन्हें ये लगने लगता है की कोई उनकी बात नही सुनता सब उनपर अपना हुकम चलाते हैं
इस मुद्दे को भी बहुत प्यारे तरह से दिखाया है की कैसे एक बूढ़ी मां अपने बेटे का बर्थडे अपनी तरह से मानना चाहती है और उसके लिए क्या क्या करती है और कहानी कैसे आगे बिल्डअप होती है।
इस वेब सीरीज की सबसे अच्छी बात ये है की ५ पार्ट्स होते हुए भी ये आपको बिलकुल भी बोर नही करेगे,
देखते देखते कब इसके सारे पार्ट्स खतम हो जाएंगे आपको पता भी नही चलेगा।
फिल्मीड्रीप की तरफ से हम ये मेरी फैमिली सीजन ३ वेब सीरीज को देते हैं ४ स्टार।
रवीना टंडन ने 1994 में की थी 8 फिल्मे जिनमे से 2 फिल्मे थी टॉप कमर्शियल हिट