जनवरी 2022 में ये शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। ये एक रोमांटिक डार्क क्राइम वेब सीरीज़ थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस शो में हमें प्यार-मोहब्बत के साथ क्राइम भी देखने को मिलता है। ये शो एक यूनिक कॉन्सेप्ट पर आधारित था। शो में एक तरह का डार्क ह्यूमर भी डाला गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था।
तभी से इस सीजन के दूसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतज़ार करने लगे थे। अभी भी रोज़ाना इंटरनेट पर हज़ारों लोग इसके सीजन 2 को सर्च करते हैं ये जानने के लिए कि ये काली काली आँखें का सीजन 2 कब रिलीज़ होगा। ये काली काली आँखें वेब सीरीज़ को सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने बनाया था। ये काली काली आँखें के अलावा सिद्धार्थ ने अपहरण, अनदेखी, आर या पार जैसी वेब सीरीज़ भी बनाई हैं।
ये काली काली आँखें में हमें ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, और आंचल सिंह जैसे कलाकार मेन लीड में नज़र आए थे। नेटफ्लिक्स की तरफ से इसके सीजन 2 को बनाने की घोषणा 2023 में ही कर दी गई थी, पर इसके प्रोडक्शन में देरी की वजह से शो को बनाने में दिक्कत आ रही थी। लेकिन फिर से साल 2024 में इसके सीजन 2 की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी गई, जो अब पूरी तरह से बनकर रिलीज़ के लिए तैयार हो गई है।
सीजन 2 की कहानी को सीजन 1 की एंडिंग से ही शुरू किया जाएगा, मतलब जहाँ से इसका सीजन 1 खत्म हुआ था, वहीँ से इसका सीजन 2 शुरू किया जाएगा। अगर आपने सीजन 1 देखा होगा, तो सीजन 1 की शुरुआत में एक सीन दिखाया गया था, जिसमें विक्रांत को कुछ गुंडों से भागता हुआ दिखाया जाता है। वो सीन इसके सीजन 2 की शुरुआत का था। शो के मेकर सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने पहले से ही मन बना लिया था कि इसका सीजन 2 लाना है।
सीजन 2 की शुरुआत वहीँ से की जाएगी, जहाँ पर विक्रांत अभी अपनी पत्नी पूर्वा अवस्थी से भाग रहा होता है। शो में अनिरुद्ध एक हिटमैन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। इस बार और बड़े लेवल पर कहानी में डार्क ह्यूमर देखने को मिल सकता है। शो की प्रोडक्शन वैल्यू भी काफी बढ़ा दी गई है।
सीजन 2 का प्रोडक्शन पूरी तरह से खत्म हो गया है, और ये शो रिलीज़ के लिए तैयार भी है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस शो को 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ किया जाना है। तो अगर आप इस शो का इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये शो आपको जनवरी 2025 में देखने को मिलने वाला है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
5 Upcoming South Indian Movies: सुनामी लेकर आरही है साऊथ की ये 5 फिल्मे