यक्षिणी कास्ट:- वेदिका,अजय,दयानन्द,राहुल,नवीन नैनी,सत्य श्री,ललिता कुमारी,तेजा,जिमिनी सुरेश सुनीता माथुर
डायरेक्टर –तेजा मर्नी
सिनेमाटोग्राफी –जगदीश
राइटर –राम वामसी कृष्णा
प्रोडूसर-प्रसाद देवीनेनी,किशोर,शोबू
Yakshini Review in hindi:हॉटस्टार के OTT प्लेटफ़ार्म पर एक साउथ इंडियन सुपर नेचुरल वेब सीरीज रिलीज़ की गयी है ये सुपर नैचुरल फिल्म है तो आपको लगेगा के विक्रम भट्ट की फिल्म जैसी ही होगी पर नहीं इस फिल्म ने उनकी फिल्म से भी बड़े बड़े कांड कर डाले है।
इस सीरीज के सीजन को देखने के लिए अगर कहा जाये तो आपको बहुत ज़ादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। सिर्फ सीरीज के 6 एपिसोड देखने है उन 6 एपिसोड की अगर लेंथ की बात की जाये तो 30 मिनट के आस पास की ही देखने को मिलती है। हिंदी डबिंग भी ठीक ठाक है अगर आप एक ठरकी फिल्मो के फैन है तो ये समझ ले के ये फिल्म आपके लिए ही बनाई गयी है।
इस शो को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर बिलकुल भी न देखे। ये शो फैमिली कंटेंट नहीं है फिल्म की कहानी की बात अगर की जाये तो कुबेर के साम्राज्य की एक यक्षिणी है जो की धरती पर आकर एक इंसान से प्यार कर बैठती है।
वो इंसान उसे एक्सेप्ट नहीं करता है तब कुबेर से इस यक्षिणी को सजा मिलती है के तुम्हे सौ लोगो से प्यार करना होगा और उनको मारना होगा और जो आखिरी इंसान होगा वो वर्जिन होना चाहिए।
अब यक्षिणी को वो आखरी लड़का कौन मिलता है कौन है जो यक्षिणी को मार कर कुबेर के साम्राज्य को हड़पना चाहता है ये सब जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
अगर इस फिल्म को कोई अच्छा डायरेक्टर बनाता तो ये एक बढ़िया सीरीज बन कर तैयार होती क्यूंकि इस सीरीज की कहानी में बहुत पोटेंशल है पर इसको सही से हमारे सामने पेश नहीं किया गया।
इस सीरीज की यूएसपी सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म की एक्ट्रेस है और कुछ भी नहीं है। एक्शन की बात की जाये तो उसमे बिलकुल भी दम नहीं है फिल्म के बहुत से सीन ऐसे है जिनका कोई भी लॉजिक नहीं है नॉनसेंस टाइप की चीज़े दिखाई जाती है। VFX CGI बिलकुल भी अच्छे नहीं है देख कर ही लगता है के सीरीज का बजट बहुत कम है।
फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा था पर उसे सही ढंग से डायरेक्टर साहब दिखा न सके कई बार ऐसा इस लिए भी होता है क्युकी फिल्म का बजट बहुत कम होता है।
सीरीज का दूसरा सीजन भी आता हुआ नज़र आएगा अगर आपके पास एक भी फिल्म देखने के लिए नहीं तो आप इस फिल्म को एक बार देख सकते है।