दुनिया का पहला सात A.I टूल से तैयार “A.I महाभारत” का ट्रेलर जानिए कहा देखे !!

World first Mahabharat 100% AI generated

World first Mahabharat 100% AI generated:सात ऐ आई टूल की मदद से बनायी गयी दुनिया की पहली A.I जनरेटेड फिल्म। यह A.I टेक्नोलॉजी से बनायीं गयी फिल्म महाभारत पर बेस है। रोहित रेड्डी और ईपीआई मीडिया ने इसके ट्रेलर को रिलीज़ किया। रोहित रेड्डी जो फाउंडर है, ईपीआई मीडिया के अभी इन्होने ये नहीं बताया के इसे फिल्म या वेबसिरीज में प्रस्तुत किया जायेगा। ट्रेलर को देख कर तो लग रहा है के यह एक फिल्म ही होगी।

ट्रेलर में कहानी महाभारत की ही दिखाई जा रही है पर आदिपुरष से थोड़े बेहतर रूप में । ट्रेलर में जिस तरह से कैरेक्टर को प्रजेंट किया जा रहा है वो एनिमेटेड तो बिलकुल भी नहीं दिख रहे है,पर हा रियल भी नहीं लगते। अगर आपने पहले A.I से बनाये गए फोटो या विडिओ देखे होंगे तो एक पल में ये समझ जायेगे के इसे A.I से जनरेट किया गया है।

इस A.I ट्रेलर को बहुत पसंद किया जा रहा है,और ये विडिओ शोशल मिडीया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

कौन है रोहित रेड्डी

World first Mahabharat 100% AI generated

PIC CREDIT ROHIT INSTAGRAM

रोहित रेड्डी को आपने एकता कपूर के बहुत से ड्रामो में निगेटिव किरदार में देखा होगा। यह अनीता हसनंदानी के पति के रूप में भी जाने जाते है। एक बार ये नच बलिये में भी शामिल हुए थे। रोहित अपनी पत्नी अनीता हसनंदानी के साथ मिलकर एक ईपीआई नाम की मीडिया कम्पनी चलाते है। जिसका काम एडवर्टाइज़िंग के साथ-साथ सीजीआई और वीएफएक्स देकर विडिओ को और भी लुभावना बना कर पेश करना है।

रोहित रेड्डी के लिंकडिन प्रोफाइल के अनुसार इनकी कम्पनी जो की मुंबई में बेस है और ये सोशल मीडिया मार्केटिंग • कंटेंट रणनीति • ग्रोथ मार्केटिंग • विज्ञापन • मार्केटिंग रणनीति पर काम करती है।

indiantelevision के अनुसार इनकी कम्पनी परिणीति चोपड़ा, टाइगर श्रॉ,वरुण धवन, सोहा अली खान,करीना कपूर खान, कोंकणा सेन शर्मा,अर्जुन कपूर के जैसे इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के लिए काम कर चुकी है। ये ट्रेलर भी रोहित की अपनी मार्केटिंग स्ट्रेजडी के जरिये ही रिलीज़ किया गया था शायद इस कम्पनी को पहले इतने लोग न जानते हो पर ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अब लोग इसके बारे में बात करने लगे है।

क्या A.I एक बेहतर विकल्प है

A.I एक बेहतर विकल्प है पर अगर कुछ सीमित चीज़ो पर इसका इस्तेमाल किया जाए तो। अगर आप A.I जनरेटेड कोई फिल्म लाने की कोशिश करते है तो ये कुछ हद तक ही लोगो के द्वारा पसंद किया जाना है। A.I जनरेटेड फिल्म ठीक उसी तरह से होगी जैसे टीवी पर बैठ कर कोई ट्रेवल व्लॉग देखना और इमेजिन करना के हम उस कंट्री को व्लॉग के जरिये घूम रहे है।

गूगल और यूट्यूब A.I जनरेटेड कंटेंट को प्रमोट नहीं करता यहाँ तक के एलोन मास्क ने भी एक इंटरव्यू में कहा के A.I को भविष्य में एक खतरे की तरह देखा जा सकता है जो बहुत से लोगो की जॉब खा जायेगा।

क्या है A.I टेक्नोलॉजी

A.I टेक्नोलॉजी ने कम्प्यूटर को इंसानो जैसी सोच दे दी है जिस तरह से इंसान अपने दिमाग से फैसले लेते है ठीक वैसे ही A.I अपने दिमाग मतलब के डाटा के अनुसार फैसले लेने में महारत हासिल करे हुए है वो भी इंसानो से कई गुना ज़ादा तेज़ी के साथ। A.I के उपयोग के बहुत से फायदों के साथ-साथ नुकसान भी है। भविष्य में जिनके लिए हमें तैयार रहना होगा।

READ MORE

DMCSM:महावीर छत्रपति संभाजी महाराज की सच्ची कहानी। Dharmarakshak Mahaveer Chhatrapati Sambhaji Maharaj

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment