तलाक से पहले जरूर देखें यह फिल्म, बदल जाएगा आपका नजरिया

With You in the Future movie review in hindi

With You in the Future movie review in hindi:पति और पत्नी का वह गहरा रिश्ता,जो समाज में मौजूद हर रिश्ते से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। जिसमें दो लोग एक साथ मिलकर एक नए सफर की शुरुआत करते हैं,और जन्म जन्म तक एक दूसरे के साथ रहने और रिश्ता निभाने की कसम खाते हैं।

काफी सारे लोग तो मृत्यु तक अपने जीवन साथी का साथ निभाते हैं। पर कुछ ऐसे भी होते,जो ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलते। इसी तरह की कहानी हमें एमेजॉन प्राइम वीडियो की फिल्म “विद यू इन द फ्यूचर” में देखने को मिलती है। जिसका निर्माण डायरेक्टर ‘रॉबर्टो गिरौल्ट’ ने किया है और इसकी कहानी को: जेवियर एमड्रियन, मैरीपाज़ अपारिसियो,हेरोल्ड अज़ुआरा जैसे कलाकार बेस प्रदान करते हैं।

स्टोरी

मूवी की कहानी मुख्य रूप से कार्लोस और एलिना नाम के दो कैरेक्टर्स के इर्द गिर्द घूमती है। जिनकी कुछ साल पहले शादी हो चुकी है, हालांकि इनकी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती। और यह जोड़ा अब रिश्ते की उस कगार पर खड़ा हुआ है जहां से वापस लौटना नामुमकिन है साथ ही सारी उम्मीदें भी खत्म हो चुकी हैं।

जिसके चलते एलिना और कार्लोस के पास तलाक लेने के अलावा कोई और रास्ता दिखाई नहीं देता। जैसा कि आप जानते ही होंगे जब शादी के बंधन में बंधे दो लोग एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया फॉलो करनी होती है जिसमें कुछ डाक्यूमेंट्स शामिल होते हैं।

जिन पर पति और पत्नी को हस्ताक्षर करने पड़ते हैं। जिससे दोनों ही कानूनी तौर पर अलग हो सकें। इसी प्रक्रिया को फॉलो करने के लिए जैसे ही एलिना डॉक्यूमेंट साइन करने की कोशिश करती है। उसके सामने एक चमत्कारी इंसान प्रकट होता है, जो पूरा का पूरा रोशनी में डूबा हुआ है

और वह जादुई इंसान कोई और नहीं बल्कि ईश्वर का भेजा हुआ एक फरिश्ता था। जोकी एलिना के लिए एक ऐसा रास्ता खुलता है, जिसमें वह अपनी बीती जिंदगी, साल 1984 में जाकर इस शादी को दोबारा मौका दे। यानी उस समय जब एलीना और कार्लोस शादी के बंधन में बंधे थे।

जोकि सीधे तौर पर एक समय यात्रा है। ईश्वर के फरिश्ते द्वारा सुझाए गए इस रास्ते को चुनने के लिए पहले तो एलीना तैयार नहीं होती। लेकिन बाद में वह मान जाती है। फिल्म विद यू इन द फ्यूचर कि आगे की कहानी दोबारा फ्यूचर में जाकर शुरू होती है जिसमें बहुत सारे दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह ब्यूटीफुल मूवी।

फिल्म के निगेटिव पॉइंट्स

मूवी की पहली बड़ी कमी इसकी भाषा है, जिसे सिर्फ स्पेनिश डबिंग के साथ ही रिलीज किया गया है। जिससे काफी सारी जनता इस फिल्म से दूर हो जाएगी। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से शादीशुदा जोड़ों पर आधारित है जिस कारण इससे युवा लोग ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।

पॉजिटिव पॉइंट्

डायरेक्टर रॉबर्टो गिरौल्ट द्वारा एक बेहतरीन कहानी को जन्म दिया गया है। जिसे संवारने में दोनों मुख्य किरदारों के अलावा इसके मेकर्स का भी भरपूर सहयोग है। जिस तरह से फिल्म की कहानी प्यार और शादी के इर्द गिर्द घूमती है,और शादी के बाद आने वाले उतार-चढ़ाव को दर्शाती है वह देखने में काफी सुंदर लगता है।

निष्कर्ष

विद यू इन द फ्यूचर सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि शादी के बाद होने वाली, मिस अंडरस्टैंडिंग को दर्शाने वाला आईना है। जिसे देख कर बहुत से कमज़ोर रिश्ते बच सकते हैं,जो टूटने की कगार पर खड़े हैं।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/2.5 ⭐ ⭐ ✨

READ MORE

साउथ फिल्मों को टक्कर देगी जे रंधावा की पंजाबी फ़िल्म ‘बदनाम’, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़

Ziddi Gilrs:अमेज़न प्राइम की नई वेब सीरीज़ जो महिला सशक्तिकरण को करेगी सेलिब्रेट, जानें रिलीज़ डेट और कास्ट डिटेल्स

फ़रवरी में रिलीज़ होने वाली ओटीटी फिल्मे,OTT movies to release in February

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment