Why is Mirzapur getting delayed:OTT पर अगर कोई भी शो हिट होता है तब उसके सीक्वल पर काम किये जाने की पूरी सम्भावनाये बनने लगती है और उस शो का अगला पार्ट बनाया भी जाता है पर वो क्या वजह होती है के जब किसी वेब्सिरीज का अगला पार्ट तैयार किया जाता है तो उसकी रिलीजिंग में देरी क्यों की जाती है जैसे के अगर हम उदाहरण के लिए मिर्ज़ा पुर को ही ले लें तो मिर्ज़ापुर को बने हुए दो साल हो गए है। इस शो की शूटिंग को 2021 के अंत में पूरा कर लिया गया था पर अभी तक इतने बड़े हिट शो को अमेज़न प्राइम आखिर क्यों रिलीज़ नहीं कर रहा है क्या वो वजह है के सभी OTT प्लेटफ़र्म किसी वेब सीरीज के सीक्वेल की रिलीज़ंग में डिले करते है।
इस चीज़ को समझने के लिए हमें थोड़ा पीछे चलना होगा करोना के टाइम पर ,करोना के टाइम में हम सभी लोगो ने देखा था के किस तरह से OTT प्लेटफ़र्म में बूम आया था। इस बूम ने इतनी तेज़ी पकड़ी थी के बड़ी बड़ी फिल्मो को डायरेक्ट OTT पर ही रिलीज़ कर दिया गया था पर उसके बाद धीरे धीरे OTT की स्पीड की रफतार थोड़ी कम पड़ने लगी ऐसा नहीं है के सब्सक्रइबर कम हुए है OTT प्लेटफ़र्म में कम्पटीशन बहुत तेज़ी से होने लगा जिसका सब्स्क्रिप्शन कम पैसो में उसके सब्सक्रइबर ज़ादा होने लगे यही एक वजह है के भारत में नेटफ्लिक्स के सब्सक्रइबर औरो की तुलना कम है क्युके इसका प्लान औरो के मुकाबले थोड़ा महंगा रहता है।
अब सभी OTT प्लेटफार्म अपने रेवनु को एड से बढ़ाने की कोशिश में लग जाते है एम एक्स प्लेयर ,और जिओ सिनेमा को ही ले लीजिये फ्री में कंटेंट दिखाने के नाम पर भर-भर के अड्वर्टाइस दिखाए जाते है। OTT का रेवनु अब उतना हाई नहीं रहा है आप इससे ही अंदाज़ा लगा ले के सुनने में आरहा है के ज़ी 5 और सोनी लिव मर्ज होने जा रहा है जिओ सिनमा और डिज्नी प्लस तो आधिकारिक रूप से बोल चुके है के हम मर्ज होने जा रहे है।
OTT प्लेटफ़र्म पहले के मुकाबले अब ज़ादा प्रॉफिट में नहीं है लोगो को ऐसा लगने लगा था के OTT के आने के बाद सिनेमा खत्म हो जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ OTT अलग चीज़ है और सिनेमा अलग। भारत में अमेज़न और नेटफ्लिक्स दो ऐसे OTT प्लेटफ़र्म है जो की टिके रह सकते है। बाक़ी सभी OTT अपने लिए इन्वेस्टर ढूंढ़ने में लगे हुए है।
अर्जुन कपूर की लेडी किलर और गणपत ,ज़रा हट के ज़रा बचके जैसी फिल्मे अभी तक OTT पर रिलीज़ नहीं हुई है वजह है हाई प्राइस इशू अब OTT वाले समझ गए है के किसी भी फिल्म को हाई प्राइस में खरीदना ठीक नहीं है मिर्ज़ा पुर रिलीज़ के तैयार है पर इसको चाहिए एक तागड़ा इंस्पांसर जिससे OTT को मार्किट में टिकने का और भी मौका मिल सके।