Why did Vikrant Massey take a break from Bollywood:एक्टर विक्रांत मैसी ने आज 2 दिसंबर 2024 की सुबह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें वह अपने फ़िल्मी करियर से रिटायर होने की घोषणा करते हुए दिख रहे हैं।
हाल ही में विक्रांत मैसी ने दा साबरमती एक्सप्रेस फिल्म में काम किया था। जोकि साल २००२ में हुई साबरमती एक्सप्रेस की घटना पर आधारित थी। हालाकि इसके रिलीज़ में बहुत सारी परेशानियां आई, जो की पॉलीटिकल इश्यूज के कारण सेंसर बोर्ड में फस गई थी लेकिन हाल ही में इस फिल्म को 15 नवंबर को रिलीज किया गया।
फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने टोटल मिलाकर दुनिया भर के सिनेमाघर में केवल 28 करोड़ की कमाई की है जो कि किसी फिल्म के लिए ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं माना जाएगा।
द साबरमती एक्सप्रेस के लो कलेक्शंस-
कयास लगाए जा रहे हैं,हाल ही में आई फिल्म साबरमती एक्सप्रेस की कमज़ोर कमाई होने से विक्रांत काफी ना खुश हैं। हो सकता है इसी कारण से वह रिटायर होना चाह रहे हो। क्योंकि जब किसी एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाती तो वह अंदर से पूरी तरह से टूट जाता है क्योंकि ऐसी सिचुएशन में काम डाउन रहना हर किसी एक्टर के बस की बात नहीं।
पब्लिसिटी स्टंट की संभावना-
कई बार एक्टर्स सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट के लिए बहुत सारी भ्रामक पोस्ट डालते हैं जिनकी पुष्टि वे कुछ दिन बात करते हैं ऐसा करने से उन्हें क्विक पब्लिसिटी हासिल हो जाती है।
पिछले कुछ पब्लिसिटी इंसिडेंट की बात करें तो इससे पहले बोल्ड मॉडल ‘पूनम पांडे’ ने भी अपने हेल्थ से जुड़ा हुआ एक पब्लिसिटी स्टंट किया था जिसमें उन्होंने खुद को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की थी। इस प्रकार हो सकता है विक्रांत मैसी ने भी पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया हो।
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्में-
सोशल मीडिया पर फैली खबरों के अनुसार फिलहाल विक्रांत मैसी दो फिल्मों की शूटिंग करने में व्यस्त हैं जिनके नाम ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ हैं। ऐसे में विक्रांत के रिटायर की खबर आने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस में काफी निराशा है।
एक्टर्स की प्रतिक्रिया-
एक्टर हर्षवर्धन राणे जो की विक्रांत मैसी के साथ फिल्म हसीन दिलरूबा में काम कर चुके हैं जिन्होंने विक्रांत की पोस्ट को देखते ही अपने सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट साझा किया है।
और साथ ही कहा है कि काश यह एक पब्लिसिटी स्टंट ही हो, क्योंकि वह नहीं चाहते की बॉलीवड इंडस्ट्री से एक अच्छा और सच्चा एक्टर काम हो जाए। आगे उन्होंने लिख के वह प्रार्थना करते हैं कि काश यह कोई पी आर स्टंट हो।
READ MORE
Lucky bhaskar:क्या लकी भास्कर फिल्म स्कैम 1920 फिल्म की टाइमलाइन पर आधारित है?