आखिर कौन सी वो वजह थी जिसके लिए अभिषेक और करिश्मा ने किया ब्रेकअप,why did karisma and abhishek bachchan break up

why did karisma and abhishek bachchan break up

why did karisma and abhishek bachchan break up:अभिषेक बच्चन से करिश्मा कपूर एक साल बड़ी है अभिषेक बच्चन की उम्र आज के टाइम के अनुसार 48 वर्ष की है और करिशमा कपूर की आयु की अगर बात की जाये तो इनकी आयु आज के समय और टाइम के अनुसार है 49 वर्ष,एक टाइम था जब अभिषेक बच्चन और करिशमा कपूर दोनों एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार किया करते थे।

कहाँ से शुरुवात हुई थी इन दोनों के प्यार की

करिशमा कपूर और अभिषेक बच्चन के प्यार की शुरवात हुई थी साल 1997 में आयी फिल्म मर्त्युदाता से जिसमे हमें अमिताभ बच्चन, डिम्पल कपाड़िया और करिशमा कपूर देखने को मिले थे इसी के सेट पर अक्सर अभिषेक बच्चन जाया करते थे। इसी टाइम पर अभषेक बच्चन और करिशमा कपूर एक दूसरे के पास आने लगे दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लग गयी इन दोनों के इस रिश्ते से अमिताभ बच्चन को और जया बच्चन को भी कोई ऐतराज नहीं था आखिर एतराज हो भी क्यों करिश्मा कपूर तो एक बड़े खानदान से जो ताल्लुक रखती थी।

जब इन दोनों के प्यार की बात सामने आयी तो उस टाइम पर मिडिया में बहुत सी बातें बनने लगी और हर तरफ इनके अफेयर की गॉसिप चलती हुई दिखाई देने लगी थी। वो एक ऐसा टाइम था जिस वक़्त करिशमा फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइन में गिनी जाती थी इनकी बनाई हुई सभी फिल्मे ज्यादा तर हिट ही हुआ करती थी और वही अगर बात करे अभिषेक बच्चन की तो वो बॉलीवुड में स्ट्रगल ही कर रहे थे।

डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन को लेकर एक फिल्म बनाने की योजना बनाई फिल्म का नाम था हाँ मैंने भी प्यार किया है इस फिल्म में हमें अक्षय कुमार भी नज़र आरहे थे। फिल्म को प्रोडूस किया था सुनील दर्शन ने ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक ही रही थी। इस फिल्म के सभी गाने उस समय पर सुपर हिट हुए थे।

अभिषके बच्चन बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मे दे रहे थे फिर एक ऐसा समय आया जब अमिताभ बच्चन ने करिश्मा कपूर को अपनी बहु बनाने का इरादा किया जया बच्चन ने भी इस फैसले के लिए हामी भर दी और बड़े ही धूम धाम से दोनों की सगाई कर दी गयी इस सगाई में दोनों परिवार के लोग और कुछ फैमिली फ्रेंड्स ही शामिल थे।

क्या हुआ के इंगेजमेंन्ट के चार महीने के बाद टूट गयी शादी

1 removebg preview


INSTAGRAM PIC

ये बॉलीवुड की ऐसी मोहब्बत थी जिनकी इंगेजमेंट तो हो गयी थी पर शादी न हो सकी क्यों नहीं हुई दोनों की शादी आइये जाने
१-अभिषेक बच्चन का करियर कुछ खास चल नहीं रहा था अभिषेक की सभी फिल्मे फ्लॉप होती हुई नज़र आरही थी वही जब से करिशमा कपूर अभिषेक बच्चन के संपर्क में आयी थी तब से करिशमा कपूर का करियर भी ढलान की ओर बढ़ता जा रहा था इससे पहले इनकी फिल्मे गोविंदा के साथ बहुत बड़ी हिट हुआ करती थी ये सब देख कर करिशमा की माँ बबिता कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ करिशमा की शादी न हो इसके लिए हामी भरी थी बबिता को ऐसा भी लगा था के बच्चन फैमिली में शादी के बाद हो सकता है उनका फ़िल्मी करीयर खतम हो जाए उनको फिल्मे न करने दी जाए।

२-जया बच्चन ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा था के ये शादी अभिषेक बच्चन ने तोड़ी थी करिशम ने नहीं तोड़ी थी एक दिन अचानक अभिषेक आये और कहा के मुझे ये शादी नहीं करनी है।जया बच्चन ने ये कहा के जिसको शादी नहीं करनी थी जब वो खुश नहीं था तब हम लोग कैसे इस शादी से खुश रह सकते थे। तब इस रिश्ते को खतम करना ही हमारा एक मात्र विकल्प था।

३-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था के अगर अभिषेक बच्चन और करिशमा कपूर की शादी हो भी जाती तो ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली थी इनकी जल्दी ही डिवोर्स हो जाती सुनील दर्शन ने अभिषेक और करिशमा कपूर के साथ मिलकर एक फिल्म बनाई थी हां मैंने भी प्यार किया है सुनील बताते है के मैंने इस बात को ऑब्जर्व किया था के ये दोनों हर बात पर बहस करते थे दोनों की बाते एक दूसरे को ज़ादा तर पसंद नहीं आती थी और हर बात में उलझ जाते थे तभी मुझे ऐसा आभास हुआ था के अगर इन दोनों की शादी हो भी जाएगी फिर भी इनकी शादी ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है एक रिलेशन में जब दो लोगो की सोच एक दूसरे से बिलकुल विपरीत होती है तब वो रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता है।

४-एक खबर ये भी थी के करिशमा शादी के बाद अभिषेक बच्चन के घर जलसा में नहीं रहना चाहती थी वो शादी के बाद अलग घर में रहना चाहती थी अभिषेक बच्चन अपने माता पिता के बहुत क्लोज़ थे वो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से बहुत प्यार करते है करिश्मा ने कई बार अभिषेक बच्चन से जया बच्चन के बारे में कुछ ऐसा कह दिया करती थी जो की अभी को बिलकुल भी पसंद नहीं आता था अभिषेक को ऐसा लगा के अगर मैंने करिशमा से शादी कर ली तो ज़ाहिर तौर पर मुझे अपने माता पिता से अलग रहना होगा करिशमा उतना ही करती थी जितना इनकी माँ कहा करती थी। करिशमा ने अभिषेक बच्चन से प्रॉपर्टी के बारे में भी कई बार बात की ये बात भी अभिषेक बच्चन को पसंद नहीं आयी थी यही सब वजह थी जिसके वजह से अभिषेक ने करिश्मा से रिश्ता तोड़ लिया।

५-बबिता का अपने पति से डिवोर्स हो गया था और इन्होने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश खुद ही की थी बबिता को पैसो की अहमियत अच्छी तरह से पता थी अभिषेक को उस टाइम पर अमिताभ बच्चन के लड़के के रूप में ही जाना जाता था अभिषेक अपनी अलग पहचान नहीं बना पा रहे थे उनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही थी वही अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कम्पनी में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। अमिताभ की कम्पनी भारी नुकसान से जूझ रही थी इसलिए बबिता को लगा के उनकी बेटी इससे अच्छा डिजर्व करती है करिश्मा भी अपनी माँ की बात बहुत मानती थी एक ये भी वजह हो सकती है दोनों के बीच दरार आने की।

एक और ज़बरदस्त साइंस फिक्शन फिल्म नेटफिलिक्स पर

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment