ATLAS | Official Trailer एटलस का ट्रेलर आज यूट्यूब के नेटफिलिक्स चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। ये एक तरह की साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है एटलस फिल्म के निर्देशक जेनिफर लोपेज ब्रैड पेटन है। फिल्म के पूरे नाम की अगर बात की जाए तो इसका पूरा नाम है एटलस भविष्य के “रक्षक” इस फ़िल्म के अगर राइटर की बात की जाए तो लि
यो सरदारियन और एरन एली ने इस फिल्म की राइटिंग की है।
एटलस भविष्य के रक्षक की कहानी लोपेज स्टर्लिंग पर बेस है जो की एक ह्ययूमन डाटा एनालिसिस होती है। और एक बागी रोबोट को पकड़ने के लिए निकलती है जो अपनी राहो से भटक गया है। उस रोबोट के साथ उसकी अतीत की कुछ यादे भी जुडी होती है। फिल्म में AI टेक्नोलॉजी को भी दिखाया जाने वाला है और AI से भविष्य में होने वाले नुक़्सानो को भी।
एटलस फिल्म कास्ट
अगर इस फिल्म के कास्ट की बात की जाए तो जेनिफर लोपेज़ ,सिमु लिऊ ,स्टेरलिंग के ब्राउन,मार्क स्ट्रांग ,लूना है 122 मिनट की ये फिल्म 24 मई को आपको नेटफिलिक्स के प्लेटॉफर्म पर इंग्लिश में देखने को मिल जाएगी अभी इस फिल्म को हिंदी में रिलीज़ नहीं किया जाना है।
कौन है एटलस की मुख्य कलाकार जेनिफर लोपेज़
जेनिफर लोपेज़ का निक नेम है जे लो ये एक प्रतिभाशील कलाकार है ये एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर डांसर फैशन डिजाइनर और प्रोडूसर है।
यही वजह है के जेनिफर लोपेज़ और कलाकारों से थोड़ा सा हट कर दिखती है। इनके फैन आपको दुनिया के हर एक कोने में देखने को मिल जायेगे।
ये हॉलीवुड की लैटिन अमेरिकी मूल की सबसे अमीर इंसान है। अगर इनके अगर जन्म की बात की जाये तो इनका जन्म न्यूयोर्क एक माधयम वर्गी परिवार में हुआ था इनका पूरा नाम है जेनिफर लीन लोपेज़ इनकी बड़ी बहन का नाम है लेस्ली छोटी बहन लिंडा है।
जेनिफर मात्र पांच साल की ही उम्र से सिंगिंग और डांसिन के क्लास लेने लग गयी थी इनके फादर और मदर ने अपने बच्चो में बचपन से ही आत्मविश्वास भर दिया था 1986 में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी फिल्म का नाम था लिटिल गर्ल उस फिल्म में इन्होने एक छोटा सा रोल किया था। वही से जेनिफर ने जो रफ़्तार पकड़ी वो आज तक कायम है।