Why did Dipika Kakar leave MasterChef:इंडियन टेलीविजन पर सिमर के नाम से मशहूर कलाकार दीपिका कक्कर जिन्होंने लंबे गैप के बाद टीवी पर वापसी का फैसला किया था लेकिन यह उनके लिए पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहा।
बहुत ही जोर शोर के साथ दीपिका कक्कड़ ने सोनी ओरिजिनल शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में पार्टिसिपेट किया था और सभी जजेस पर अपने हाथों के ज़ायके का जादू भी चलाया था,लेकिन कुछ हफ्ते बीतने के बाद खुद दीपिका कक्कड़ ने इस कंपटीशन से क्विट कर दिया था और लाखों की मिलने वाली फीस को भी ठुकरा दिया।
Loyalty ho toh aisi 😅🤍
— sonytv (@SonyTV) February 23, 2025
Dekhiye Celebrity MasterChef Mon-Fri raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par aur Sony LIV par. @endemolshineind#SeetiBajegi #CelebrityMasterChef #celebritymasterchefindia#SonyTV #StayTuned pic.twitter.com/kpGKW4I1kZ
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने पर खुद दीपिका ने शेयर की वजह:
सब की चहीती सिमर नें एक अच्छी वापसी के बाद अचानक से टीवी शो को बीच में छोड़कर अपने फैन को हैरत में डाल दिया था लेकिन खुद सोशल मीडिया के द्वारा उन्होंने यह शेयर किया है कि आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ को मास्टरशेफ का यह कंपटीशन बीच में छोड़ना पड़ा। आईए जानते हैं-
दीपिका कक्कड़ जो रियल लाइफ में शोएब की वाइफ और एक बेटे रूहान की मम्मी हैं, उन्होंने खुद ब्लॉगिंग के ज़रिये फैन्स के साथ शेयर किया है कि जब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का फेस्टिवल सीजन चल रहा था और लोग अपनी-अपने स्पेशल डिश बनाकर जज को इंप्रेस करने की होड़ में लगे हुए थे तभी उनके सोल्डर में बहुत तेज का दर्द हुआ था।
जिसकी वजह से प्रोडक्शन डेमों हॉस्पिटल भी ले गई थी और पूरी टीम बुरी तरह से घबरा गई थी।जिसके बाद उनके कई चेकअप भी हुए जिसमें ई.सी.जी. और एक्स-रे वगैरह की सभी रिपोर्ट्स शामिल हैं जॉ नॉर्मल आई थीं। लेकिन उसके बाद लास्ट में सोनोग्राफी की गई जिससे पता चला कि उनके बाएं कंधे में लिंफ नोड्स है।
कंपटीशन में रहते हुए दीपिका अपना ट्रीटमेंट भी पूरा कर रही थी लेकिन दर्द अनबीयरेबल स्टेज पर पहुंच गया जिसकी वजह से दीपिका को इस शो को क्विट करना पड़ा।अब यह एक्ट्रेस अपने घर पर रेस्ट कर रही हैं। शायद बहुत से लोग नहीं जानते होंगे लेकिन इस कम्पटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए दीपिका लाखों की फीस भी चार्ज कर रही थीं।