हाल ही में खेसारी लाल यादव अपने एक स्टेज परफॉर्म कर रहे थे तभी एक 15 साल की लड़की स्टेज पर चढ़कर खेसारी लाल यादव के साथ परफॉर्म करने की जिद कर बैठी । आईए जानते हैं कौन है यह लड़की कहां रहती है और क्यों जिद किया खेसारी लाल यादव के साथ परफॉर्म करने की।
काजल कुमारी वायरल वीडियो
अभी जल्दी खेसारी लाल यादव एक गांव में अपना परफॉर्म कर रहे थे तभी स्टेज पर एक लड़की चढ़कर इसका नाम है काजल कुमारी स्टेज पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर देती है। आरती ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें खेसारी लाल यादव के साथ डांस करने का बचपन से ही शौक था,

इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर काजल के बारे में ही बात की जा रही है काजल ने बताया कि वह सिंगिंग करती हैं और उन्हें गाना गाना बहुत पसंद है काजल ने आधिकारिक तौर पर अपनी उम्र 15 वर्ष की बताइए। इनका जज्बा है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी हीरोइन बनने का एक्टिंग के साथ-साथ ये सिंगर और डांसर भी हैं,
वीडियो वायरल होने के बाद उनके पास वीडियो के बहुत सारे ऑफर आ रहे हैं और भविष्य में वह खेसारी लाल यादव के साथ भी काम करना चाहती हैं। काजल ने आगे बात करते हुए बताया कि खेसारी लाल के साथ-साथ पवन सिंह के भी वो बहुत बड़ी फैन है काजल शाहबाद क्षेत्र से विक्रमगढ़ की निवासी हैं,
लाखों की भीड़ में काजल खेसारी लाल यादव से जिद कर बैठी गाना गाने और डांस करने की काजल ने इंटरव्यू में आगे बताया कि वह पंकज जी का धन्यवाद करना चाहती हैं जिन्होंने उन्हें या मौका दिया और कहा कि आप स्टेज पर चढ़ जाना मैं आपको एक मौका दूंगा,
पंकज के छोटे भाई के तिलक का यह प्रोग्राम था खेसारी लाल के साथ गाना करने के बाद काजल के पास वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे ऑफर आ रहे हैं काजल को सिंगर काजल कुमारी के नाम से जाना जाता हैं काजल कुमारी का यूट्यूब पर गाना उपलब्ध है आने वाले टाइम में काजल का लल्ला फिल्म और आनंदी फिल्म से एक-एक गाना आने वाला है ।
READ MORE