White Lotus Season 3 Episode 2 Recap:थाईलैंड के होटल में अमीरों की दुनिया की अगली कड़ी

white lotus season 3 episode 2 recap and episode 3 confirm release date

white lotus season 3 episode 2 recap and episode 3 confirm release date:जिओहॉटस्टार के अमीरों वाले शो “द व्हाइट लोटस सीज़न 3” (The White Lotus season 3) के पहले एपिसोड को 17 फरवरी के दिन रिलीज किया गया था।

आज ‘व्हाइट लोटस सीज़न ३ एपिसोड 2’ को भी रिलीज कर दिया गया है,जिसे हिंदी भाषा के साथ ‘जिओहॉटस्टार’ (Jiohotstar) पर देखा जा सकता है।

व्हाइट लोटस सीजन 3 की कहानी ‘थाईलैंड’ के काफी फेमस ‘रिजॉर्ट’ की है। जिस पर इस शो का टाइटल ‘व्हाइट लोटस’ रखा गया है, इसके पहले एपिसोड में एक-एक कर बहुत सारे किरदारों को कहानी में सेट कर दिया गया था। जोकि अपनी छुट्टियां मनाने थाईलैंड के इस जाने माने होटल में आए हुए हैं।

जिनमें से बहुत से किरदारों को तो इसके पहले ही एपिसोड में इंट्रोड्यूस कर दिया गया था। लेकिन कुछ ऐसे भी किरदार थे,जिनका हमारे सामने अच्छी तरह से तार्रुफ नहीं हो सका था।

तो घबराने की बात नहीं इसके एपिसोड 2 में सभी बचे हुए किरदारों का भी इंट्रोडक्शन करा दिया गया है। चलिए जानते हैं व्हाइट लोटस सीजन 3 के एपिसोड 2 की कहानी और करते हैं इसका डिटेल रीकैप।

व्हाइट लोटस सीजन 3 एपिसोड 2 रीकैप:

एपिसोड 2 की कहानी शुरू होती है थाईलैंड की एक मदमस्त सुबह से, जहां पर सभी किरदार होटल लोटस में हॉलीडे का लुत्फ उठाते अपने-अपने बेड पर सोते और अंगड़ाइयां लेते हुए दिखाई देते हैं। और बैकग्राउंड में वह ‘स्पेनिश गाना’, शो के इस सीन में और भी चार चांद लगा देता है।

“हालांकि मुझे स्पेनिश नहीं आती,जिस कारण मैं इस गाने के म्यूजिक को ही फील कर सका,,

धीरे-धीरे सभी फ्रेश होते हैं और एक साथ डायनिंग एरिया में इकट्ठा होते हैं। और वहीं दूसरी ओर होटल स्टाफ भी आना शुरू हो जाता है,जिनकी एनर्जी उनके पिछले दिन से भी ज्यादा चेहरे पर देखने को मिलती है।

लेकिन तभी कहानी में एक ऐसा इंटरेस्टिंग सीन आता है जिसे देख कर मैं खुद को हंसने से नहीं रोक पाया।
जिसमें ‘केट’ (लेस्ली बिब) जोकि अपनी दो दोस्तों के साथ होटल में हॉलिडे मनाने आई है। केट अचानक उठकर ‘विक्टोरिया’ (पार्कर पोसी) के पास पहुंच जाती है।

क्योंकि उसे लगता है वह अपनी फ्रेंड ‘क्लियर पोपो विच’ के ‘बेबी शावर सेरेमनी’ में विक्टोरिया के साथ एक पूरा दिन बिता चुकी है। हालांकि विक्टोरिया को केट बिल्कुल भी याद नहीं। तभी अगले ही सीन में ‘मूक’ (लिसा मनोबल) की एंट्री होती है जो कि इस होटल की एम्पलाई है।

और वह सभी गेस्ट्स को उनके आज के प्लान के बारे में एक एक कर बताने लगती हैं। पर जब बारी आती है ‘रिक हैचेट’ (वाल्टन गोगिंस) की तब वह अपने ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’ अपॉइंटमेंट को करने से इनकार कर देता है। क्योंकि उसके लिए रिक को ‘अमृता’ नाम की ट्रेनर के पास जाना होगा।

और जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है ठीक इसके २३ मिनट बाद ही देखने को मिलता है एक काफी बड़ा ट्विस्ट जिसे जानने के लिए आपको देखना होगा ‘द व्हाइट लोटस सीज़न 3’ का यह सेकंड एपिसोड।

एपिसोड 3 रिलीज़ डेट:

व्हाइट लोटस सीजन 3 का अगला नया एपिसोड 4 मार्च 2025 के दिन रात 12:00 से जिओहॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगा। जिसे’ इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी देखा जा सकता है।

जोकि इसके मेकर्स का एक काफी अच्छा फैसला साबित हुआ, क्योंकि इससे व्हाइट लोटस सीजन 3 के सभी एपिसोड्स के साथ,भारत में मौजूद हर एक रीजन के लोग इस शो से कनेक्ट कर सकेंगे।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment