शाहरुख खान 28 फ़रवरी से दिल को पागल करने आरहे है सिनेमा घरो में

Dil To Pagal Hai Re Release

Dil To Pagal Hai Re Release:राहुल, नाम तो सुना होगा” डायलॉग जब शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म में बोला था तो ना जाने कितने नवजात बच्चो का उस समय उनके माता पिता के द्वारा राहुल नाम रख दिया था जी हां हम बात कर रहे है शाहरुख खान करिश्मा कपूर माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल तो पागल है की।

शाहरुख खान की दिल तो पागल है को 31 अक्तूबर, 1997 को यश राज फिल्म्स के द्वारा रिलीज़ किया गया था। जिसके निर्देशक थे यश चोपड़ा और इसे लिखा था आदित्य चोपड़ा ने अब मेकर के द्वारा इसे दोबारा से लोगो के दिलो में ज़िंदा करने की प्लानिंग की जा रही है जी हां दिल तो पागल है को सिनेमा घर में दोबारा से रिलीज़ करने की योजना बना ली गयी है।

दिल तो पागल है कब री रिलीज़ होगी सिनेमा घरो में

यश राज ने अपने आधिकारिक एक्स अकॉउंट पर एक पोस्ट करते हुए इस बात को साझा किया है के वह शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है को 28 फ़रवरी शुक्रवार के दिन सिनेमा घरो में रीलीज़ करेंगे।

जैसे ही खबर शाहरुख़ खान के फैन को पता चली एक्स पर कमेंट्स की बाढ़ सी आगयी लोगो को दोबारा से शाहरुख खान और अक्षय कुमार के एक साथ सिनेमा में दर्शन हो जायेगे। कुछ विदेश में रहने वाले फैन तो ये भी बोल रहे है के दिल तो पागल है को इंटरनॅशनली रिलीज़ किया जाये।

आज 28 साल के बाद भी दिल तो पागल को उतना ही पसंद किया जाता है जितना की उस टाइम पर किया जाता था। शाहरुख खान को रोमांटिक हीरो बनाने में दिल तो पागल है का एक बड़ा हाथ रहा था।

क्या है ख़ास दिल तो पागल है में

यह एक म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म है। पूरी फिल्म में दस गाने थे जिनकी लेंथ लगभग 54 मिनट की थी इसके सभी गाने सुपर डुपर हिट रहे थे। दिल तो पागल है के सभी गानो ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक अलग तरह का ट्रेंड इस्थापित कर दिया था 1997 में 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा कैसेट दिल तो पागल है की सेल हुई थी।

दिल तो पागल है का बजट 9 करोड़ का था वर्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाये तो 71 करोड़ 86 लाख का हुआ था। दिल तो पागल है को देखने के लिए सिनेमा घरो में लगभग 2 करोड़ 95 लाख लोग गए थे। 1997 में ही बॉर्डर फिल्म रिलीज़ हुई थी जो कमाई के मामले में पहले नंबर पर थी तो वही दूसरे नंबर पर थी दिल तो पागल है।

इसी साल आमिर खान की फिल्म इश्क़ शाहरुख खान की परदेस और सन्नी देओल की फिल्म ज़िद्दी भी रिलीज़ की गयी थी।

दिल तो पागल है ओटीटी प्लेटफार्म

शाहरुख खान की दिल तो पागल है को आप प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म कर देख सकते है

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment