where to watch thukra ke mera pyaar season 2:ठुकरा के मेरा प्यार बीते साल की टॉप वेब सीरीज बन चुकी है।चाहे बूढ़े हों या जवान सभी इसके सीज़न 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अभी तक इसे नहीं देखा है, और वेब सीरीज कहां देखने को मिलेगी वे खोज रहे हैं। उन्हीं दर्शकों के लिए लाए हैं हम अपना ये नया आर्टिकल।जिसमे आपको जानने को मिलेगा कहां देख सकते है यह फुल सीरीज बिल्कुल फ्री में।
कहां मिलेगे सभी एपिसोड्स-
शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के सभी पार्ट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एंड्रॉयड ऐप पर देखने को मिलेंगे।जिसे देखने के लिए आपको इस ऐप को पहले अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा।उसके बाद मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी से लॉगिन करना होगा। जिसके बाद सर्च करें ठुकरा के मेरा प्यार और मज़ा लें पूरी सीरीज का।
वेब सीरीज मुफ्त है या प्रीमियम-
जी हां यह वेब सीरीज बिल्कुल मुफ्त है,लेकिन सिर्फ इसके कुछ पार्ट्स तक ही,जिसके शुरुआती एपिसोड तो फ्री हैं पर आगे के पार्ट्स देखने के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे, जोकि मात्र २९ रूपये है।
टोटल कितने पार्ट्स हैं-
वेब सीरीज में आपको कुल 19 एपिसोड्स देखने को मिलते हैं। सभी की लंबाई 25 से 30 मिनट के बीच है।जिन्हे देखने में आपका काफी कम समय जाता है और फटाफट खत्म हो जाते हैं।
ठुकरा के मेरा प्यार सभी एपिसोड्स के नाम-
एपिसोड 1: चौहानों की शान।
एपिसोड 2: हमसे दोस्ती करोगे।
एपिसोड 3: आपकी पहचान है क्या।
एपिसोड 4: नमक हरामी मत करना।
एपिसोड 5: इश्क हुआ है।
एपिसोड 6: गलती हमारी नहीं थी।
एपिसोड 7: साए में धूप।
एपिसोड 8: नमक हराम।
एपिसोड 9: तू होगा कामयाब।
एपिसोड 10: चमन में दीदावर।
एपिसोड 11: मेरा लक्ष्य कुछ और है।
एपिसोड 12: अस्तित्व की लड़ाई।
एपिसोड 13: भूत, भविष्य, वर्तमान।
एपिसोड 14: वो बदला लेने ही आया है।
एपिसोड 15: कुछ बचना नहीं चाहिए।
एपिसोड 16: घर का मालिक भाग चला।
एपिसोड 17: अब अपना रास्ता बदल लो।
एपिसोड 18: सब कुछ खत्म हो गया।
एपिसोड 19: अब हमारी बारी।
ठुकरा के मेरा प्यार सीज़न 2 अपडेट-
जिस तरह से सीरीज ने इतने सारे सफल कीर्तिमान स्थापित किए हैं उसे देखते हुए तो पहले ही लग रहा था कि इसका अगला सीज़न जल्द ही देखने को मिलेगा।और अब इसके मेकर्स ने भी इस बात की पुष्टि करदी है और शो पोस्ट प्रोडक्शन से निकल चुका है आगे की चीजें भी जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी।
सीज़न २ रिलीज़ डेट और दिन-
जिस प्रकार से इसके पहले सीज़न को साल के नवंबर महीने में लाया गया उसी तरह अनुमान है कि शो के अगले सीज़न को भी २०२५ के अंत तक ही हॉटस्टार पर उतारा जाएगा। फिलहाल इसकी शूटिंग को लखनऊ में शुरू कर दिया गया है,जहां इसकी पूरी कास्ट मौजूद है।
READ MORE