babbu maan की Sucha Soorma होगी 10 भाषा में ओटीटी पर रिलीज़ !!

Upcoming big budget OTT Release november

Upcoming big budget OTT Release november:दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कुछ बड़ी फिल्मों के ओटीटी रिलीज के बारे में,इनमे बॉलीवुड की और साउथ इंडस्ट्री की फिल्मे शामिल है अब ये फिल्में किस दिन और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी इन सब बातों की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में डिटेल से देंगे।

किष्किन्धा काण्डम्

Untitled 15

pic credit imdb

सबसे पहले बात करते हैं एक मलयालम फिल्म की जिसका इंतजार हिंदी दर्शकों को कई महीनो से था। इस फिल्म का नाम है किष्किन्धा काण्डम् Kishkindha Kaandam बहुत कम बजट में बनी इस फिल्म ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही कीर्तिमान स्थापित किया।

फिल्म रिलीज से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक छोटी सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना बड़ा कारोबार करके दिखा देगी। किष्किन्धा काण्डम् को मलयालम लैंग्वेज में 12 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था हिंदी दर्शकों की इस फिल्म के मेकर से यह नाराजगी थी के इसे पैन इंडिया लेवल पर क्यों नहीं रिलीज किया ।

अब उनकी नाराजगी को दूर करते हुए मेकर ने इसे ओटीटी पर हिंदी में रिलीज करने का मन बना लिया है। और आपको यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 19 नवंबर से हिंदी में देखने को मिल जाएगी आईएमडीबी की तरफ से इसे 8.6 की रेटिंग दी गई है।19 नवंबर से आप इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल,तेलगु,कन्नड,मलयालम,भाषाओं में भी देख सकेंगे।

सुच्चा सूरमा (2024)

Untitled design 30 1

pic credit imdb

पंजाबी फिल्म सच्चा सूरमा को 20 सितंबर से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया था और इस फिल्म ने पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में रिकॉर्ड ब्रेक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करके सबको चौंका दिया।फिल्म को पंजाब के साथ-साथ विदेश में भी दर्शकों ने खूब सराहा और प्यार दिया आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7. 4 की रेटिंग दी गई थी।

अब इस फिल्म की आधिकारिक तौर से ओटीटी रिलीज डेट हमारे सामने निकलकर आ गई है सुच्चा सूरमा को आप केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 नवंबर से स्ट्रीम कर सकेंगे।सुच्चा सूरमा की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पहली पंजाबी फिल्म होने वाली है जो 10 अलग-अलग भाषाओं में केबल वन पर रिलीज की जा रही है।

अगर आपको भी इस फिल्म का इंतजार था तब अब आप आपकी लैंग्वेज में इस फिल्म को देख सकते हैं आइये जानते है ।

वह कौन सी 10 भाषाएं हैं जिसमें सुच्चा सूरमा रिलीज की जाएगी सच्चा सूरमा को

हिंदी,इंग्लिश,तमिल,तेलुगू,मलयालम,रशियन,स्पेनिश,फ्रेंच,अरबी और चीनी भाषा में रिलीज किया जाएगा ।

जिगरा

Upcoming big budget OTT Release november

pic credit imdb

जिगरा आलिया भट्ट की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी इसे 11 अक्टूबर से सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। इससे जितनी उम्मीद थी उतना कलेक्शन तो यह फिल्म नहीं कर पाई 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60 करोड रुपए का कलेक्शन किया पर अपने ओटीटी राइट डिजिटल राइट म्यूजिक राइट से इसने अपना बजट रिकवर कर लिया।

आईएमडीबी की तरफ से इसे 7.3 की रेटिंग मिली है। बहुत से लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर में मिस कर दिया और अब उनको इसकी ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार था।

अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आधिकारिक रूप से बाहर आ गई है,जिगरा अब आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 दिसंबर को देखने को मिल जाएगी इसके बाद आप इस फिल्म को जनवरी में कलर सिनेप्लेक्स Colors Cineplex चैनल पर भी देख सकेंगे ।

थंगालान

2

pic credit imdb

थंगालान फिल्म को 15 अगस्त को सिनेमा घर में रिलीज किया गया था इसके बाद यह फिल्म 6 सितंबर से सिनेमाघर में हिंदी में रिलीज की गई इस फिल्म को आईएमडीबी की तरफ से 7. 1 की रेटिंग दी गई है।

थंगालान को दिवाली के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का प्लान था तब किन्हीं कारणवश इस फिल्म को दीपावली के मौके पर रिलीज नहीं किया गया ,अब इस फिल्म को थोड़ा और डिले किया जा रहा है क्योंकि रिलायंस एंटरटेनमेंट की तरफ से इस फिल्म के ऊपर एक केस दर्ज कराया गया है।

जिसमें यह बताया गया है कि फिल्म के लिये एक लोन सेक्शन कराया गया था रिलायंस एंटरटेनमेंट की तरफ से,और अभी तक वह लोन बकाया है ,उसकी भरपाई नहीं की गई है यही वजह है कि इसकी ओटीटी रिलीज डेट दिन पर दिन लेट होती चली जा रही है।

अब जब तक रिलायंस एंटरटेनमेंट और थंगालान के प्रोड्यूसर के बीच में कुछ डील फाइनल नहीं होती तब तक आप इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होते हुए नहीं देख पाएंगे खबरों की माने तो इस केस का सेटलमेंट इसी महीने होता हुआ दिखाई दे सकता है,और इस फिल्म को नवंबर के अंत में ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।

भूल भुलैया 3

1920x77014bf1d663a3749a6b164be17116b0259

pic credit imdb

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को 1 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। फिल्म को क्रिटिक्स का कुछ ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। 5.7 की रेटिंग इसे आईएमडीबी की तरफ से दी गई है।

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म को जिन लोगों ने सिनेमाघर में जाकर देख लिया है अब उन्हें दोबारा से देखने के लिए इसकी ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार है भूल भुलैया 3 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है,27 दिसंबर से।

अब आप 27 दिसम्बर से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकेंगे इसके बाद फ्री में आपको यह फिल्म सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर भी देखने को मिलेगी।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment