When will Ranveer Allahabadia return He told openly in the podcast:समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट के सेट पर जो भी हुआ उसे कोई भी नहीं भूल सकता। जहां पर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को जज के तौर पर बुलाया गया था।
पर इसी दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर कुछ भद्दी टिप्पणियां सारकास्टिक अंदाज़ में कहीं,जिसके कारण सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया था।
इसी कोहराम के चलते समय रैना के इस शो को रद्द भी कर दिया गया। जिसे पिछले दिनों यूट्यूब पर टेलीकास्ट किया जाता था। साथ ही रणवीर कि इस गलत बयान बाजी के बाद उन पर कई जगह से एफ आईं आर भी दर्ज कराई गई। रणबीर इस इंसिडेंट के होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर भी एक्टिव नहीं थे।
पर अब फाइनली रणवीर इलाहाबादिया एक यूट्यूब पॉडकास्ट में नजर आए। जहां पर उन्होंने खुद से और उस इंसिडेंट से जुड़े हुए कई तथ्यों को जाहिर किया।
रणवीर इलाहाबादिया ने क्या कहा अपने नए पॉडकास्ट मे:
हालही में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेशन किया, जिसका नाम उन्होंने आस्क मी एनीथिंग रखा। इस दौरान रणवीर ने कई जवाब दिए। जिसमें कुछ उनकी निजी लाइफ से जुड़े हुए थे तो कुछ रणबीर की पास्ट कंट्रोवर्सी से। इसी दौरान एक यूजर ने रणबीर से पूछा क्या आप अब भी समय राणा और आशीष चंचलानी के टच में हैं? जिस पर रणबीर ने खुलकर जवाब दिया और बोले
“हां हम अब पहले से भी ज्यादा पक्के दोस्त बन गए हैं”।
मेरा भाई शेर है:
आगे रणवीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा , “वक्त वापस आएगा,क्योंकि इस कंट्रोवर्सी के बाद हम और भी करीब आ गए है”। रणवीर ने बताया कि जल्द ही वह अपने पुराने अंदाज में यूट्यूब पर फिर से नजर आएंगे,जिसमें वह अपने पॉडकास्ट शोज के लिए जाने जाते हैं। रणवीर के फेमस होने का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है, कि अब तक उनके शो में अक्षय कुमार से लेकर कई और बड़े सितारे हाजिरी लगा चुके हैं।
रणवीर इलाहाबादिया क्यों हुए इमोशनल:
बीते दिनों रणबीर जिस तरह से कंट्रोवर्सी में आए वह मामला काफी सीरियस था। और अब काफी समय के बाद रणबीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया, कि जनता नहीं जानती कि उनकी टीम में तकरीबन 300 लोग काम करते हैं , और इस कंट्रोवर्सी के होने के बाद उन सभी की नौकरी दांव पर लग गई थी।
साथ ही रणवीर ने यह भी कहा कि लोग सिर्फ दूसरों को गिरते हुए देखना चाहते हैं। बिना यह सोचे कि उस एक इंसान के पीछे कितने और लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी रोजी-रोटी छिन सकती है। साथ ही रणवीर ने ये भी कहा कि “मैं जानता हूं, मैं अब भी हंड्रेड परसेंट सही नहीं हूं,पर मैं अपनी गलति मान कर आगे बढ़ने में विश्वास रखता हूं”।
READ MORE
इस घोस्ट के आगे भूल जाओगे बुलेट ट्रेन का एक्शन
जियोहॉटस्टार की एक और धमाकेदार सीरीज अब हिंदी में