when is stranger things season 5 coming:डफर ब्रदर्स, शॉन लेवी और डैन कोहिन के द्वारा बनाया गया शो इसके पिछले चार सीजन नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज किये जा चुके हैं। इस शो को दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला है।
स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 1, 15 जुलाई 2016 को रिलीज किया गया था जिसके टोटल 8 एपिसोड एक साथ रिलीज किए गए थे। उसके बाद इस शो के तीन सीजन और अब तक रिलीज हो चुके है। अब फैंस को इसके सीजन 5 के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
आज इस आर्टिकल में हम स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 की रिलीज से जुड़ी इनफॉरमेशन लेकर आए हैं आईए जानते हैं कब और कहां रिलीज होगा स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5।
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 शूटिंग इनफॉरमेशन-
अगर आप स्ट्रेंजर थिंग्स के फैन है और आपको इंतजार है इस शो की रिलीज का तो आपको बता दें कि इसके सीजन 5 की शूटिंग लगभग कंप्लीट हो चुकी है लेकिन अभी जो बाकी है वह शो का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क है। शो की शूटिंग से ज्यादा इसके पोस्ट प्रोडक्शन वर्क कंप्लीट होने में टाइम लग जाता है।
शो में वीएफएक्स इफेक्ट को बहुत ज्यादा यूज़ किया गया है जिसकी वजह से पोस्ट एडिटिंग बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट हो जाती है जिसे बहुत ज्यादा टाइम भी चाहिए होता है।
pic credit instagram
आखिर क्यों इतना लंबा पोस्ट प्रोडक्शन?
शायद आप नहीं जानते होंगे तो आपको बता दें कि इसके जो भी अभी तक सीजन आए हैं उनमें से सीजन 5 में सबसे ज्यादा बेहतरीन विजुअल इफेक्ट देखने को मिलेगा और वह भी लास्ट के दो एपिसोड में।
जिसकी वजह से इसके पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में लगभग शूटिंग जितना टाइम लगने वाला है।मेकर्स ने जो इनफॉरमेशन शेयर की है उसके अकॉर्डिंग शो के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में लगभग 8-10 महीने का टाइम लगने वाला है।
कब तक रिलीज होगा सीजन 2?
जिस तरह से शो का प्रोडक्शन वर्क आगे बढ़ रहा है उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शो को नेक्स्ट ईयर अक्टूबर तक रिलीज किया जा सकेगा।
मेकर्स ने पहले भी शो की रिलीज के लिए हेलोवीन का टाइम चुना है और इस बार भी रिलीज़ से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसके अकॉर्डिंग 2025 हेलोवीन के टाइम तक शो को रिलीज कर दिया जाएगा।
हेलोवीन का टाइम वह समय होता है जब लोगों का हॉरर और थ्रिलर की ओर झुकाव बढ़ जाता है और लोग इसी तरह के कंटेंट को देखने में इंटरेस्ट दिखाते हैं।
इसके पीछे नेटफ्लिक्स का एक यह भी रीजन है स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 को 2025 के हेलोवीन तक रिलीज करने का ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इस शो को देखने के लिए आगे आए और इसका फायदा नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म को मिले, लोग ज्यादा से ज्यादा नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेंगे शो को देखने के लिए।
READ MORE
Bokshi:मुंज्या,शैतान और तुम्बाड को सीधी टक्कर देती,एक कम बजट हॉरर फिल्म।
शाहरुख़ खान की आवाज़ में “मुफासा: द लायन किंग को कब और किस ओटीटी पर देखे