शाहरुख़ खान की आवाज़ में “मुफासा: द लायन किंग को कब और किस ओटीटी पर देखे

Mufasa The Lion King Hindi OTT Release Date

Mufasa The Lion King Hindi OTT Release Date:अगर आपने मुफासा: द लायन किंग को सिनेमाघर में मिस कर दिया है या किसी कारणवश आपने इसे नहीं देखा तो घबराने की जरूरत नहीं है आप इसे कुछ महीनो के बाद ओटीटी पर देख सकते हैं।

200 मिलियन में तैयार की गई इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 35 मिलियन का कारोबार कर लिया है तो आईए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप मुफासा: द लायन किंग को देख सकते हैं।

Mufasa The Lion King Hindi Ott Release Date

PIC CREDIT INSTAGRAM

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

मुफासा: द लायन किंग का वीएफएक्स और विजुअल का एक्सपीरियंस आप सिनेमाघर में जाकर ही ले सकते हैं उत्तर भारत के बहुत से छोटे शहरों में इस फिल्म को शो काउंट नहीं मिले हैं। जहां दर्शक देखना तो चाहता है पर शो काउंट ना होने की वजह से नहीं देख पा रहा है।

अभी मुफा सा: द लायन किंग के मेकर ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि वह इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेंगे पर सोर्स के मुताबिक जो हमें खबर मिली है उसके अनुसार यह फिल्म हमें डिजनी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में देखने को मिल सकती है।

मुफासा: द लायन किंग ओटीटी डेट

मुफासा: द लायन किंग को 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ किया गया था,क्योंकि इस तरह की एनिमेटेड फिल्मों को ओटीटी पर लाने में दो से ढाई महीने का वक्त लगता है। उस हिसाब से यह फिल्म 2025 के मार्च के महीने में हमें डिजनी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती दिख सकती है।

बोलीमूवीरिव्यूज के अनुसार मुफसा द लायन किंग ने अभी तक यू एस में 35 में डॉलर और दूसरे देशों में 87 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो टोटल बनती है 122 मिलियन की अगर इस कमाई को हम पिछली मुफासा से तुलना करें तो यह काफी कम है।

हिंदी वर्जन में मुफासा को किसने दी आवाज

मुफासा: द लायन किंग को हिंदी डब्ड वर्जन में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी और सिंबा को आर्यन ने शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान ने यंग मुसाफा को अपनी आवाज दी है ,टीमों को अपनी आवाज श्रेयाज़ तलपड़े ने और पुम्बा को संजय मिश्रा ने।

कैसी है मुफासाद लाइन की

मुफासा: द लायन किंग को हिंदी डब्ड वर्जन 3D के साथ भी रिलीज किया गया है अगर आप इसका सही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो इसे सिनेमा में जाकर ही देखें,जहां पर आपको इसके शानदार विजुअल,वीएफएक्स,सिनेमैटोग्राफी के जरिए एक अद्भुत एक्सपीरियंस देखने को मुलेगा है। शाहरुख खान की पूरी फैमिली के साथ-साथ आपको और भी बॉलीवुड एक्टरों की आवाज हिंदी डबिंग में सुनाई देती है।

जो मुफासा: द लायन किंग को और भी इंटरेस्टिंग बनाता है इसके जितने भी पात्र आपने 2019 में रिलीज की गई मुफासा में देखे थे उन सभी की पिछली जिंदगी को मुफासा: द लायन किंग में दिखाया गया है ,मतलब के यह अपनी पिछली फिल्म का प्रीकुवेल है।

वीएफएक्स और एनीमेशन ऐसा है जिसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी जंगल में बैठे हुए हैं और सारे जानवर आपके सामने खड़े हैं इस फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिला है पर अब यह देखना है कि यह अपनी पिछली फिल्म के जैसा ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करेगी या नहीं।

READ MORE

शाहरुख खान के आवाज में मुफासा जाने कैसी है ये रोमांचक कहानी

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now