2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसकी हिंदी डब शाहरुख और उनके बेटे ने की थी, आरहा है उसका प्रीक्वेल पार्ट
मुफासा द लायन किंग एक एनिमेटेड फिल्म जो विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाई जाती है लेकिन इन फिल्मों की कामयाबी अच्छी अच्छी फिल्मों को पीछे छोड़ देती है और इन्ही कामयाब फिल्मों में इस एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग का नाम भी शामिल है जिसने 2019 में मिलियनस में कमाई करके साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना नाम दर्ज़ कराया था।
इस फिल्म की रिलीज जितनी जादा फैन्स के लिए खुशी की बात है उतना ही शॉकिंग अक्षय के फैन्स के लिए भी है और उसके पीछे की वजह है इन दोनों बड़ी फिल्मों का एक साथ 2024 के क्रिसमस पर रिलीज होना।आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम जानेंगे अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्मों के बारे में के किस प्रकार अक्षय की फ़िल्में फैन्स के इरादों के बिलकुल विपरीत रही और इसके पीछे की वजह किसी न किसी बड़ी फिल्म के साथ अक्षय की फिल्मों का क्लैश होना है।
जानते है आने वाली फिल्म मुसाफा द लायन किंग के बारे में और अक्षय कुमार की अबतक क्लैश हुई फिल्मों के बारे में –
क्या है मुफासा द लायन किंग प्रेक्वेल?
मुफासा द लायन किंग 2019 में आयी फिल्म द लायन किंग का प्रेक्वेल पार्ट है। द लायन किंग अमेरिका की वाल्ट डिज्नी स्टूडिओस के द्वारा बनाई गयी एक एडवेंचर म्यूजिकल ड्रामा है जिसकी कहानी एक छोटे से शेर के बच्चे पर आधारित है जो मुफासा नाम के एक राजा शेर का बच्चा दिखाया गया है जिसका नाम सिम्बा होता है और पिता की हत्या के बाद वो अपना राज्य छोड़ कर दूसरी जगह चला जाता है।
लेकिन बहुत समय बीत जाने के बाद इस बच्चे की मुलाक़ात एक नाला नाम की शेरनी से होती है जो सिम्बा को अपने हक के लिए उसके राज्य वापसी जाने के लिए प्रेरित करती है और उसे वापस राज्य में पहुंचाने तक उसका साथ भी देती है।इस फिल्म के हिंदी डब को इंडिया में खूब पसंद किया गया था और डिज्नी की इस फिल्म ने इंडिया में ब्लॉकबस्टर होने का रिकॉर्ड भी बनाया था।
इसी कामयाबी को देखते हुए इस फिल्म के प्रेक्वेल पार्ट को एक बार फिरसे एनिमेटेड फिल्म के रूप में लाने को तैयार है मेकर्स जिसे वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स के साथ फेयरव्यू एंटरटेनमेंट कंपनी के द्वारा बना रहे है और इसका टीज़र रिलीज कर दिया गया है जिसके आते ही फैन्स के दिलों में हलचल बढ़ गयी है।
क्या होता है प्रेक्वेल का मतलब?
प्रेक्वेल का मतलब सीक्वेल के बिलकुल विपरीत होता है जिस प्रकार किसी फिल्म का सीक्वेल उसकी कहानी के आगे के भाग को कहते है, मतलब जहाँ पिछली फिल्म की कहानी खत्म हुई वही से आगे की कहानी जिस फ़िल्म. में दिखाई जाती है तो उसे सीक्वेल पार्ट कहते है लेकिन इसके बिकुल उल्टा जहाँ कहानी खत्म हुई उसके आगे की कहानी न दिखाकर पिछली कहानी के किसी एक पात्र को लेकर कोई पीछे की कहानी को दिखाना प्रेक्वेल पार्ट कहलाता है।
इसको आप ऐसे समझ सकते है की द लायन किंग की कहानी मुफासा के मरने के बाद सिम्बा पर दिखाई गयी है लेकिन मुफासा द लायन किंग प्रेक्वेल पार्ट की कहानी मरे हुए मुफासा की मौत से पहले की मुफासा की कहानी को दिखायेगा तो ये द लायन किंग का प्रेक्वेल पार्ट हुआ।

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का मुफासा द लायन किंग के साथ क्लैश –
इस आने वाली एनिमेटेड फिल्म की रिलीज डेट ने फैन्स के दिलों पर गहरा प्रहार किया है क्यूंकि 20 दिसंबर 2024 को इस फिल्म की रिलीज डेट क्लियर की गयी है और इसी डेट में अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेलकम टू द जंगल रिलीज के लिए तैयार है ।
और इन दोनों फिल्मों का क्लैश होना तय है जिसका खामियाज़ा अक्षय कुमार की इस फिल्म को ज़रूर भुगतना पड़ेगा। अक्षय कुमार को अब तो खैर इस सबकी आदत भी हो गयी होगी क्यूंकि इस साल अक्षय कुमार की ज़ादातर बड़ी फिल्मों से जितनी उम्मीदें फैन्स को थी उस पर बिलकुल भी खरा नहीं उतर पाए है अक्षय कुमार क्यूंकि इनकी फिल्मों का दूसरी फिल्मों के साथ क्लैश होना एक आम बात बन चुकी है।
अक्षय कुमार की 2024 की क्लैश हुई फ़िल्में –
सिर्फ 2024 ही नहीं बल्कि ये सिलसिला अक्षय कुमार के साथ 2022 से चल रहा है जब इनकी फ़िल्में किसी न किसी दूसरी फिल्मों के साथ क्लैश हो जाती है और फिल्म जितनी कामयाब होनी चाहिए उतनी नहीं हो पाती।सबसे पहले लाल सिंह चड्डा के साथ रक्षाबंधन फिल्म का क्लैश उसके बाद थैंक गॉड और राम सेतु फिल्म का क्लैश हुआ और दोनों फिल्मों को इसका नुकसान उठाना पड़ा।लेकिन सबसे जादा शॉकिंग क्लैश रहा है ।
मैदान vs बड़े मियां छोटे मियां का क्यूंकि दोनों अलग जोनर की फिल्म थी तो दोनों एक दूसरे पर इतना असर डालेंगी इसकी उम्मीद फैन्स को नहीं थी और वही अब होने जा रहा है। वेलकम टू द जंगल के साथ मुफासा द लायन किंग का क्लैश जो दोनों ही फ़िल्में बड़े लेवल की बेहतरीन फ़िल्में है अब क्रिसमस 2024 पर ये क्लैश किस पर कितना भारी पड़ता है जानने के लिए थोड़ा इंतज़ार और करना होगा।