Bokshi trailer breakdown in hindi:अजय देवगन की इसी साल आई फिल्म शैतान और मुंज्या अब लगेगी फीकी, क्योंकि जल्दी ही आने वाली है, एक खतरनाक हॉरर,थ्रिलिंग कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म ‘बोकशी’। जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर 22 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया।
फिल्म का डायरेक्शन ‘भार्गव सैकिया’ ने किया है, जिन्होंने साल 2017 में आई शॉर्ट फिल्म ‘द ब्लैक कैट’ को भी निर्देशित किया था। फिल्म के मुख्य किरदार में ‘प्रसन्ना बिष्ट’ नजर आती है
जिन्होंने इससे पहले बहुत सारी फिल्में की हैं जिनमें से साल 2023 में आई ‘फर्रे’ और 2024 में आई ‘डेढ़ बीघा जमीन’ शामिल हैं साथ ही इन्होंने साल 2021 में आई रवीना टंडन स्टारर वेब सीरीज ‘कैंडी’ में भी काम किया था।
FOLK HORROR-FANTASY 'BOKSHI' WORLD PREMIERE AT IFFR… #BhargavSaikia's directorial debut feature #Bokshi [witch in #Nepali], a folk horror-fantasy shot in the deep forests of #Sikkim, will have its World Premiere at the prestigious International Film Festival Rotterdam [#IFFR]… pic.twitter.com/5k6sGNte8H
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2024
क्या है बोकशी की कहानी-
फिल्म की कहानी एक लड़की के किरदार पर बेस्ड है जिसमें प्रसन्ना बिष्ट दिखाई देंगी। जो की एक खास तरह के फोबिया यानी बीमारी से जूझ रही है। जिसके अंतर्गत उसे हर रात डरावने सपने दिखाई देते हैं।
हालांकि जब वह अपने साथ हो रही इन घटनाओं के रहस्य को जानने निकलती है। तब उसे जंगल में घट रही बहुत सारी रहस्यमई चीजों के बारे में पता चलता है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है। जब यह सारी घटनाएं वह एक तरह के कल्ट से जुड़ी हुई पाती है।
कब होगी फिल्म रिलीज़-
फिल्म बोकशी सिनेमाघरों में रिलीज से पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल नोटरडैम में 9 फरवरी 2025 को रिलीज की जाएगी।जिसके बाद ही हम इसे सिनेमाघरों में या फिर ओटीटी पर देख सकेंगे।
कितनी भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म-
आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इस हॉरर से भरी मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म को हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ नेपाली लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा। जिससे यह फिल्म नेपाल के दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकेगी।’
READ MORE
Outbreak 2024:जोंबी दुनिया में जाने के लिए हो जाओ फिर से तैयार।