एक आत्मा,सभी गाँव वासियों की बॉडी को सड़ा रही है, कैसे बचाएगा हीरो अपनी फैमिली को????

When Evil Lurks Review In Hindi

When Evil Lurks Review In Hindi:दोस्तों अगर आप थ्रीलर सस्पेंस और सुपरनेचुरल हॉरर फिल्मों के शौकीन है तों ये फिल्म आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म में इस तरह के थ्रीलिंग सीन्स दिखाए गए है जो आपको अंदर तक हिला कर रख देंगे।


ये फिल्म अर्जेन्टिना की स्पेनिश लैंग्वेज की फिल्म है जिसे 27 अक्टूबर 2023 को अमेरिका में रिलीज किया गया था। अब ये फिल्म 1 अक्टूबर 2024 को प्राइम वीडियो के ott प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज कर दी गयी है।

अगर आपको हॉरर थ्रीलर दिल दहलाने वाली स्टोरीज देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को ज़रूर देख सकते है, और अगर आप हार्ट के मरीज़ है ज्यादा शॉकिंग या फिर हॉरिफाइंग चीज़ें देखना बर्दास्त नहीं है तो इस फिल्म को अवॉइड कर दें।

इस स्पेनिश फिल्म की कहानी एक गाँव में रहने वाले दो भाइयों से शुरू होती है जो गोलियों की आवाज सुनते है लेकिन फिल्म के पहले सीन में आपको एक आदमी एक बकरे पर अजीब तरीके से बंदूक से निशाना ताने हुए दिखाया जायेगा और उसके पीछे एक लड़की ख़डी होती है जो रोती हुई उस आदमी पर एक धारदार हथियार से पीछे से अटैक कर देती है।


जब इस केस की इन्वेस्टीगेशन के लिए दोनों भाई निकलते है तो पता चलता है कि उनके एरिया में महामारी की तरह ही एक ईविल आत्मा है जो गाँव में फैल रही है और लोगों को मार कर उन्हें अपने जैसा ही बना रही है, जिस तरह ज़ोंबीज के साथ होता है कुछ वैसे ही। लेकिन ये आत्मा कुछ ज़्यादा ही घिनौने तरीके से काम कर रही है जिसकी वजह से डेड बॉडीज बुरी तरह से सड़ जाती है।


जिसके बाद कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट शुरू हो जाते है और कहानी हद से ज्यादा डरावनी होती जाती है जिसमें आपको डर के साथ साथ कई थ्रीलिंग और एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे। दो भाइयों की फैमिली इस आत्मा के साथ कैसे इन्वॉल्व हुई और क्या अब ये दोनों मिलकर अपनी फैमिली को इस खतरनाक आत्मा से बचा पाएंगे ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

जिस तरह की फिल्म की कहानी है और जिस तरह से इस कहानी को प्रेजेंट किया गया है दोनों बेस्ट है। शुरुआत से ही कहानी आपको अपने साथ इंगेज कर लेगी आप ये जानने के लिए उत्सुक रहेंगे कि आगे क्या होने वाला है। फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको फिल्म के एंड तक इंगेज रखने वाला है।

फिल्म का सेकंड हाफ आपकी एक्सपेक्टेशन से बिलकुल अलग होता है। जितना ज्यादा शुरू से ये कहानी इंट्रेस्टिंग थी लास्ट में आकर कुछ ऐसा नहीं बचता है जिसकी वजह से इस फिल्म को देखा जाये।

मेकर्स ने जितनी मेहनत इस कॉन्सेप्ट पर फिल्म की शुरुआत में कि है अगर उसी वे में कहानी को लास्ट तक ले जाते तो ये फिल्म अब तक की बेस्ट फिल्म हो सकती थी। लास्ट में कहानी इतनी डल हो जाती है कि आपका इसके अंत को जानने के लिए थोड़ी देर भी बैठना मुश्किल हो जायेगा।

अगर आप एक हॉरर थ्रीलर सुपरनेचुरल पावर वाली फिल्मों में इंट्रेस्टेड है जिनमें आपको एक्स्ट्रा थ्रीलिंग चीज़ें देखने को मिलें तो आप इस फिल्म को देख सकते है।जिसकी पूरी कहानी देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 1घंटा 40 मिनट का समय देना होगा।फिल्म की imdb रेटिंग है 6.9* और मेरी तरफ से इस हॉरर सस्पेंस फिल्म को 7* की रेटिंग दी जाती है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment