आज हम बात करेंगे करण जोहर के बैनर तले आने वाली सलमान ख़ान स्टारर फिल्म द बुल की, इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली थी लेकिन सलमान खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है उन्होंने करण जौहर से ये भी बोला है की धर्मा प्रोडक्शन की आगे और आने वाली फिल्मों में वे काम करेगे ।
क्योंकि सलमान खान अभी रिसेंट टाइम में पहले से किसी फिल्म की शूटिंग में बिज़ी हैं। यही रीजन है की करण को न कहना पड़ा।हम आपको बता दे बीतो दिनों आई सलमान खान की सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नही कर सकी है इस सबको देखते हुए सलमान खान फिल्म साइन करने के मामले अब बहुत सतर्क हो गए हैं।
सलमान खान अपने नरम दिल और यारो का यार वाली छवि के आदमी हैं यही कारण रहा की उनकी कई फिल्मे फ्लॉप साबित हुई ।कभी वो भाई के प्रोडक्शन की फिल्म कर लेते थे या फिर कभी वो अपने किसी दोस्त की फिल्म कर लेते थे ।
स्क्रिप्ट को बिना ठीक से पढ़े झट से हां कर देते थे।
बात करें बुल फिल्म की तो अब इस फिल्म को बंद कर दिया गया है।क्यों की ये फिल्म बहुत बड़े बजट की थी इसी रीजन की वजह से प्रोड्यूसर कारण जोहर सिर्फ सलमान खान को ही कास्ट करना चाहते थे।सलमान खान अभी सिकंदर फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं हालाकि उनके पास और भी फिल्मे है।
हम आपको बता दे धर्मा प्रोडक्शन की कार्तिक आर्यन द्वारा स्टारर फिल्म भी बंद हो गई है क्यों की बीते दिनों कारण के बैनर तले आई फिल्म योद्धा का भी कोई खास कलेक्शन नही रहा थायही रीजन है की कारण ने ऑडियंस का माइंडसेट देखते हुए वार वाली सभी फिल्मों को फिलहाल रोक दिया है।
READ MORE
Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज
नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लिया और ये न देखा “धिक्कार” है