रोमानिया में फिल्माया गया शो जिसे 23 नवंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था, इस शो में क्राइम, फैंटेसी, मिस्ट्री और कॉमेडी एंटरटेनमेंट के लगभग सभी एलिमेंट्स एक्सपीरियंस करने को मिले थे।
साल 2022 में रिलीज हुए शोज में से वन ऑफ़ द बेस्ट शो है वेडनेसडे जिसे आईएमडीबी पर 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है। अल्फ्रेड गो और माइल्स मिलर द्वारा बनाए गए इस शो की कामयाबी के बाद दर्शकों को इसके सीजन 2 का इंतजार बेसब्री से था। पूरे 2 साल के लंबे इंतजार के बाद सीजन 2 रिलीज से जुड़ी कुछ इनफॉरमेशन निकल कर सामने आई है।
आज इस आर्टिकल के ज़रिये वेडनेसडे सीजन 2 रिलीज डेट से जुड़ी सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।
वेडनेसडे सीजन 2 प्रोडक्शन रिलेटेड इनफॉरमेशन-
अगर आप भी इस सीरीज के तगड़े फैन हैं और सीजन 2 की रिलीज का इंतजार बेसब्री से है तो आपको बता दें कि वेडनेसडे सीजन 2 की शूटिंग 2024 के एंड तक कंप्लीट हो गई थी। अभी इस अपकमिंग सीरीज का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क प्रोग्रेस में है जिसके कम्पलीट होते ही शो को रिलीज कर दिया जाएगा।
नेटफ्लिक्स और इस शो की कास्ट के थ्रू जो इनफार्मेशन मिली है उसके अनुसार इस बार के सीजन में मेकर्स ने कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट डाला है ताकि सीरीज को पहले से ज़्यादा इफेक्टिव बनाया जा सके और यही वजह है कि इस शो के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में भी ज्यादा समय लग रहा है।
विजुअली ये शो पहले से ज़्यादा लोगों को अट्रैक्ट करेगा। उसके साथ ही जिस तरह की स्टोरी और करैक्टर्स के साथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी वो प्लस पॉइंट होने वाले हैं शो के।
वेडनेसडे सीजन 2 रिलीज इनफॉरमेशन-
जिस तरह से शो का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क चल रहा है और मेकर्स के द्वारा मिल रहे इशारो से ये कंक्लुजन निकलकर सामने आया है कि सुपरनैचुरल पावर और फैंटेसी वाले इस शो को अगस्त 2025 में रिलीज किया गया। और अगर ऐसा होता है
तो यह इस शो के लिए बहुत ही प्लस पॉइंट साबित होने वाला है। जिस थीम पर इस शो को बनाया गया है इसमें आपको कॉमेडी हॉरर सुपरनैचुरल पावर सब कुछ देखने को मिलेगा और अगस्त 2025 में इसे रिलीज करना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है मेकर्स के लिए।
वेडनेसडे सीजन 2 एपिसोड एंड कास्ट रिलेटेड इनफॉरमेशन –
शो में आपको ज्यादातर पुराने कलाकार ही देखने को मिलेंगे उनके साथ बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा। बात करने का कलाकारों की तो जीना ऑर्टेगा, हंटर दोहन, एम्मा मायर्स, जॉय संडे, जॉर्जिया फार्मर, विक्टर डोरबंटू, मूसा मुस्तफा, इसाक ऑर्डनेज जैसे कई कलाकार पिछले सीजन वाले इस सीजन में से देखने को मिलेंगे इनके अलावा कुछ नए कलाकार भी हैं जो आपको सिर्फ सीजन 2 में ही देखने को मिलेंगे जिनमें स्टीव बुसेमी, एवरी एस्कॉट जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।
बात करें अगर एपिसोड की तो सीजन 1 में भी टोटल 8 एपिसोड रिलीज किए गए थे जिनका रनिंग टाइम लगभग आधे घंटे का और इस बार भी सीजन 2 में टोटल 8 एपिसोड की देखने को मिलेंगे।
अगर आप इस तरह के ड्रामा के फैन हैं तो इसे देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा वैसे तो अगस्त 2025 इस सीजन के रिलीज के लिए कंफर्म है लेकिन अगर कोई बदलाव रिलीज डेट में किया जाता है तो उस कंफर्मेशन को आपके साथ शेयर किया जायेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
फ्री में देखे यूट्यूब के इस चैनल पर नाइट हंटर’ की हिंदी डब रिलीज


