War 2 Confirmed release date,जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म वार 2 का इंतजार होने वाला है खत्म,आ गई रिलीज डेट

War 2 Confirmed release date

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लगातार आ रही अपडेट से इस फिल्म की हाइप बनी हुई है और अब काफी इंतजार के बाद मेकर्स ने रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है

खत्म हुआ फैन्स का इंतजार:

बॉलीवुड के अभिनेता ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग पहले से ही काफी अच्छी है पर 2019 में आई फिल्म वार ने ऋतिक रोशन की फैन्स की लिस्ट बढ़ा दी है फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थीं। और वहीं दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर का साउथ में अच्छा फैन बेस है तो इस फिल्म की हाइप काफी समय से बनी हुई थीं और दर्शक रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हुआ मेकर्स ने वार 2 की रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त 2025 से सिनेमाघरों में भूचाल मचाने को तैयार है।

यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म:

वार 2 की इतनी ज्यादा हाइप की पहली वजह 2019 की वार की सफलता है दूसरी तरफ यह फिल्म यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बनने वाली छठी फिल्म है इससे पहले इस यूनिवर्स में एक था टाइगर टाइगर जिंदा है टाइगर 3 वार और पठान जैसी जबरदस्त एक्शन वाली और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्में बनी हैं और वैसे ही कुछ उम्मीद दर्शकों को इस फिल्म से है। अब तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

वार 2 में होंगी ऋतिक के साथ ये हसीना:

वार में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आई थी और इस बार वार 2 में ऋतिक के साथ कियारा अडवाणी रोमांस करती नजर आएंगी कियारा बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक है।
हाल ही में वह अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज को लेकर चर्चा में बनी है जो फैन्स के लिए खुशी की बात है वहीं इस वजह से कई प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ा।ऋतिक रोशन वार 2 के बाद अल्फा फिल्म में आलिया भट्ट के साथ भी नजर आ सकते हैं।

READ MORE

जाने इरा के आंसू के पीछे का ये राज,क्या साइक्लिकल की वजह से भावुक है इरा खान ?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment